देहरादून, भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में “नशा नहीं, रोजगार दो ” अभियान में हाजरों युवाओं ने सचिवालय घेराव का कार्यक्रम किया । भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व CEC सदस्य प्रीतम सिंह, विधायकगण हरीश धामी, रवि बहादुर, उपनेता भुवन कापड़ी, प्रवक्ता अभिनव थापर, जयेन्द्र रमोला, जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, वैभव वालिया व अन्य नेताओं ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने किया।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि सरकार अडानी के नशे के धन्धे में लिप्त है और युवा रोजगार के लिये भटक रहा है, उत्तराखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को नशे में झोंक रही है और युवा बेरोजगार होते जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि भाजपा सरकार ने विधानसभा बैकडोर भर्ती, UKSSSC सहित कई सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार किया है व उत्तराखंड के युवाओं के अधिकार में भाई-भतीजावाद किया है। हम सरकार के खिलाफ माननीय न्यायालय में प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट नौकरीयों में 70 % स्थानीय युवाओं के लिये संघर्ष कर रहे हैं किंतु सरकार भ्रष्टाचार में लीन है, अतः युवाओं के मुद्दों पर हमारा जनसंघर्ष जारी रहेगा, कांग्रेस के प्रदर्शन हजारों कार्यकताओं ने सचिवालय घेराव किया ।
भाजपा सरकार ने युवाओं के रोजगार में भ्रष्टाचार किया है : अभिनव थापर
सचिवालय परिसर स्थित डाटा सेंटर मे नियर डिजास्टर रिकवरी साइट (Near DR)का सुभारम्भ
देहरादून। सचिव (आईटी एवं शहरी विकास) नितीश झा ने एक महत्वपूर्ण पहल के तहत विगत दिनों हुए साइबर हमले के उपरांत राज्य सरकार कि महत्वपूर्ण वेब ऐप्लकैशनस एवं डेटा कि सुरक्षा के दृष्टिगत नियर डिजास्टर रिकवरी (Near DR) साइट का सचिवालय स्थित डाटा सेन्टर मे शुभारंभ किया, इस अवसर पर ITDA निदेशक श्रीमती नितिका खंडेलवाल और राज्य सूचना अधिकारी आशेष अग्रवाल उपस्थित थे ।
नितीश झा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य डेटा सेंटर की क्रिटिकल एप्लिकेशन्स और सेवाओं को किसी भी तकनीकी समस्या या आपदा के दौरान बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से संचालित रखना सुनिश्चित करना है। सचिव महोदय ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे आईटी क्षेत्र में नवाचार का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया और कहा कि यह व्यवस्था भविष्य में किसी भी आपदा या तकनीकी समस्या के दौरान महत्वपूर्ण ऐप्लकैशनस सेवाओं को कम से कम समय में रिकवर कर पुनर्स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी।
निदेशक आई0टी0डी0ए0 श्रीमती नितिका खण्डेलवाल ने बताया कि नियर डिजास्टर रिकवरी (Near DR) साइट मे डेटा सेंटर की महत्त्वपूर्ण एप्लिकेशन्स का 6 महीने तक का बैकअप उपलब्ध रहेगा। आईटीडीए ने इस सेटअप को सचिवालय स्थित SWAN POP में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए बिना किसी अतिरिक्त लागत के तैयार किया है, जबकि बाजार मे इस प्रकार कि साइट डेवलपमेंट के कार्य कि लागत अनुमानित 20 करोड़ रुपये आती है l
निदेशक आई0टी0डी0ए0 के निर्देशानुसार यह कार्य NIC निदेशक श्री अरुण शर्मा की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा पूरा किया गया, जिसमें मनवीर जोशी (एजीएम, आईटी और ई-गवर्नेंस, डीएससीएल), राम (प्रोजेक्ट मैनेजर, स्टेट डेटा सेंटर), नितीश सैनी (डेटाबेस विशेषज्ञ), विकास (नेटवर्क विशेषज्ञ), और गिरीश (बैकअप विशेषज्ञ) शामिल थे।
रणधार-बधाणीताल से बक्सीर छेनागाड़ मोटर मार्ग डामरीकरण/अपग्रेडेशन का हुआ उद्घाटन
“26 किमी मोटर मार्ग का निर्माण होने से स्थानीय ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा, लंबे समय से मोटर मार्ग डामरीकरण/अपग्रेडेशन को लेकर की जा रही थी मांग। स्थानीय जनता ने विधायक श्री भरत सिंह चौधरी को चांदी का मुकुट पहनाकर किया गया सम्मानित।
रुद्रप्रमाग- लंबे समय से प्रतिक्षित रणधार-बधाणीताल से बक्सीर छेनागाड़ मोटर मार्ग डामरीकरण/अपग्रेडेशन का रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने मंगलवार को उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई दी। साथ ही संबंधित निर्माण इकाई से गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य समय से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत विकास खंड जखोली के रणधार-बधाणीताल से बक्सीर छेनागाड़ मोटर मार्ग डामरीकरण/अपग्रेडेशन की लंबे समय से क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी। इसके लिए स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को आंदोलन के लिए भी बाध्य होना पड़ा था। लगभग 2377.07 लाख की लागत से 26.350 किमी उक्त मोटर मार्ग डामरीकरण/ अपग्रेडेशन का कार्य अगस्त, 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर वासुदेव मंदिर समिति के पदाधिकारियों व उत्साहित ग्रामीणों द्वारा विधायक श्री भरत सिंह चौधरी को चांदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत व सम्मान किया किया।
उक्त आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने कहा कि सरकार विकास के प्रति संकल्पित है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीणों की जनभावनाओं के दृष्टिगत उक्त कार्य के लिए धनावंटित किया गया। इससे निश्चित रूप से स्थानीय ग्रामीण लाभान्वित होंगे। उन्होंने क्षेत्रीय जनता को बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि उक्त कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयानुसार पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, नरेंद्र सिंह रौथाण, धूम सिंह राणा, अनिल सेमवाल, संपूर्णानंद सेमवाल, दीपा धीरवान, सरवीर मेंगवाल, कुलेंद्र राणा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर को लगी गोली
उधमसिंहनगर, गौ मांस तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को जब पुलिस ने रोका तो उसने पुलिस पर ही गोली चला दी। जवाबी कार्यवाही में जब पुलिस की ओर से जब गोली चलाई गयी तो वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल पहुचाया गया जहंा उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती रात कोतवाली किच्छा को सूचना मिली कि कुरैशी मोहल्ला किच्छा में एक व्यक्ति गौ तस्करी कर गौमांस लेकर जाने वाला है। इस पर प्रभारी निरीक्षक किच्छा के द्वारा पुलिस फोर्स को मौके पर तलब कर बतायी गयी सूचना के अनुसार कुरैशी मोहल्ले में गए , तो एक व्यक्ति एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल जिसके पीछे एक कटृा बांधा था, जो पुलिस को देख तेजी से मोटरसाइकिल को मोड़कर भागने लगा। शक होने पर उक्त व्यक्ति को रोकने का इशारा किया तो वह व्यक्ति मोटरसाइकिल को तेजी से भगा कर सितारगंज की ओर भागने लगा। तब चौकी प्रभारी कलकत्ता फॉर्म को घटना से अवगत कराकर उक्त मोटरसाइकिल को रोकने के लिए बताया गया। जिसका पीछा करने पर मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल को कोलकाता फॉर्म को जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे छोड़कर आम के बगीचे की ओर भाग गया, जिसके पीछे—पीछे पुलिस भी आम के बगीचे की ओर गयी तो उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया, जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी तथा उसको मौके पर ही पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम तसलीम पुत्र छोटे निवासी वार्ड नंबर 15 कुरैशी मोहल्ला थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 48 वर्ष बताया। जिसके पास से एक अवैध तमंचा मय कारतूस के बरामद हुआ तथा मोटरसाइकिल को चेक करने पर मोटरसाइकिल अपाचे इसके आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी है जिसके पीछे बंधे कटृे को खोला गया तो बैग के अंदर लगभग 20 किलो गौ मांस था। मुठभेड़ में घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल किच्छा भेजा गया है। पुलिस के अनुसार तस्लीम के विरुद्ध थाना पुलभटृा, थाना किच्छा , थाना बहेड़ी में हत्या,भैंस चोरी, गोकशी और चोरी के काफी अभियोग पंजीकृत हैं।
52 लाख की ठगी में एक और साईबर ठग गिरफ्तार
देहरादून, सोशल मीडिया साईट्स में विज्ञापनों के माध्यम से ऑनलाईन ट्रेडिंग कर अधिक मुनाफे का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले एक और शातिर को एसटीएफ की साईबर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन, 1 आधार कार्ड व एक पैन कार्ड भी बरामद हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह द्वारा बताया गया कि एक प्रकरण जनपद उधमसिंह नगर निवासी पीड़ित द्वारा माह फरवरी 2024 में दर्ज कराया जिसमें उनके द्वारा माह दिसम्बर 2023 में फेसबुक में एक ऑनलाईन ट्रेडिंग बिजनेस का विज्ञापन देखा जिसके लिंक पर क्लिक करने पर उनको एक अज्ञात वाट्सअप ग्रुप से जुडना बताया गया, चैंटिग करने के उपरांत उनको एक अन्य लिंक के माध्यम से इंद्रा कस्टमर केयर—एफ 25 नाम के ग्रुप में जोड़ा गया जिसमें उनके द्वारा स्वयं को इंद्रा कम्पनी का प्रतिनिधि बताया गया था तथा ट्रेडिंग में लगायी गयी धनराशि को उनके द्वारा दिये गये लॉगिन आईडी पासवर्ड से लॉगिन करने पर मय लाभ के पीड़ित को दिखाई जाती थी। जिसके उपरान्त पीड़ित द्वारा ऑनलाईन ट्रेडिंग करने के लिये आरोपियोंं द्वारा व्हाटसप के माध्यम से उपलब्ध कराये गये विभिन्न बैंक खातो में लगभग 52 लाख रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से जमा करायी गयी। मामले में साईबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान साईबर क्राईम पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त बैंक खातों/रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बरों/वाट्सअप की जानकारी हेतु सम्बन्धित बैंकों, सर्विस प्रदाता कम्पनी, मेटा कम्पनियों से डेटा प्राप्त किया गया। प्राप्त डेटा के विश्लेषण से जानकारी मे आया कि साईबर अपराधियो द्वारा घटना में पीड़ित से अन्य व्यक्तियों के खातों (कमीशन बेस्ड खाते) का प्रयोग कर धोखाधडी की गयी। जांच में यह भी पता चला कि उक्त ठगी की वारदात मुदस्सिर मिर्जा पुत्र जुबेर मिर्जा, दीपक अग्रवाल पुत्र स्व. राधेश्याम अग्रवाल तथा गौरव गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता द्वारा अंजाम दिया गया है जिन्हे गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आरोप—पत्र न्यायालय दाखिल किया गया तथा शेष आरोपियों की तलाश जारी की गयी जिसमें साईबर थाना पुलिस द्वारा प्रकाश में आये एक अन्य आरोपी रतना पुत्र दीना निवासी मॉडल ग्राम थाना सिटी नम्बर 2 मलेरकोटला पंजाब को तलाश कर उसे हिरासत लेकर स्थानीय थाना सिटी नम्बर 2 मलेरकोटला दाखिल किया गया तथा विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुये रतना के विरूद्ध दण्ड प्रकिया संहिता की धारा 41 ए की कार्यवाही अमल लायी गयी। लाभार्थी खाता धारक रतना पुत्र दीना द्वारा साईबर अपराधियों के साथ मिलकर अहमदाबाद गुजरात जाकर एमएम टूर एण्ड ट्रेवलर के नाम से एक फर्जी फर्म बनाकर रजिस्टर्ड करायी गयी तथा फर्म के नाम पर आईडीएफसी बैंक अहमदाबाद में खाता खोलकर खाते में शिकायतकर्ता से 1 लाख 35 हजार रूपये प्राप्त किये गये। रतना के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
एलटी भर्ती परीक्षा के बेरोजगारों ने किया सचिवालय कूच
देहरादून, एलटी भर्ती 2024 में सम्मिलित हुए परीक्षार्थियों ने सचिवालय कूच किया। जिनको पुलिस ने बैरकेडिंग लगाकर रोक दिया जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से शिक्षा निदेशक व शासन को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
भारी संख्या में एलटी भर्ती परीक्षार्थी सोमवार को परेड ग्राउंड पर एकत्रित हुए। जहां से उन्होंने सचिवालय के लिए कूच किया। वह जैसे ही राजपुर रोड पर पहुंचे पुलिस ने उनको बैरकेडिंग लगाकर रोक दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों व पुलिस ने तीखी नोंक झोंक हुई जिसके बाद वह वही पर धरने पर बैठ गये। जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से शिक्षा निदेशालय व शासन को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि परीक्षा हुए तीन माह से अधिक समय हो जाने पर भी उक्त परीक्षा का रिजल्ट इसलिए घोषित नहीं हो पा रहा है कि विभाग न तो न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल कर रही है वहीं दूसरी ओर विभाग की ओर से सरकारी विभागीय अधिवक्ता की कमजोरी तथा गलत पैरवी के कारण न्यायालय को गुमराह कर उक्त भर्ती प्रक्रिया को बाधित किया जा रहा है। न्यायालय द्वारा पूछे जाने पर उक्त अधिवक्ता को ना तो एलटी की चयन प्रक्रिया का पता है और ना ही विभाग द्वारा आयोग को भेजी गयी शिक्षा नियमावली का ज्ञान। जहां आयोग द्वारा न्यायालय को 2014 की नियमावली की बात न्यायालय में कर रहे आयोग लिखित परीक्षा के बाद श्ौक्षिक अकादमिक गुणांक को जोडकर मेरिट की की बात कर रहे हैं जिससे भर्ती प्रव्रिQया में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। उन्होंने सरकार को सही पैरवी न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
आईएमए में पासिंग आउट परेड 14 दिसंबर को होगी आयोजित
देहरादून, भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड (पीओपी) 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इससे पहले भी अकादमी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें शिरकत कर देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट बतौर अधिकारी अपने-अपने देश की सेना का हिस्सा बनेंगे। पिछले 92 वर्षों में अकादमी से 65 हजार 628 कैडेट्स पासआउट हुए हैं। पीओपी के लिए सेना के तमाम वरिष्ठ अधिकारी, देश-विदेश के गणमान्य और कैडेट के परिजन भी परेड देखने दून पहुंचेंगे। पीओपी के लिए कैडेट्स रिहर्सल कर रहे हैं।
अकादमी के अधिकारियों के अनुसार छह दिसंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित होगी, जिसमें आर्मी कैडेट काॅलेज विंग के कैडेट को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके बाद एसीसी विंग के यह कैडेट अकादमी का हिस्सा बन जाएंगे। दस दिसंबर को डिप्टी कमांडेंट और 12 दिसंबर को कमांडेंट परेड का आयोजन किया जाएगा।
प्रापर्टी विवाद में मृतक ने दी थी फौजी की सुपारी, खुद मारा गया
देहरादून, फिरौती देने वाला खुद शिकार बन गया और 10 करोड की रकम के चक्कर में साथी ने ही हत्या कर दी। घटना के मास्टर मांइड को पुलिस ने गिरफ्तार कर रहस्य से पर्दा हटाया। एसएसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की।
आज यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 30 नवम्बर की सुबह थाना पटेल नगर को सूचना मिली कि यमुनोत्री विहार फेस 2 चंद्रबनी में एक किराए के मकान पर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला, प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या करना प्रकाश मे आया। मृत व्यक्ति की पहचान मंजेश कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांजा माजरा खेड़ी जिला हरिद्वार के रूप में हुई। उक्त मकान के मालिक प्रदीप कुमार बौडीयाल से पूछताछ मे पता चला कि उनके द्वारा विगत दो माह से अपने मकान के ऊपर एक कमरा सचिन पुत्र नरेश कुमार निवासी भगवानपुर हरिद्वार को किराये पर दिया था तथा उक्त कमरे मे उसके एक साथी अर्जुन का भी आना जाना था। रात्रि मे उक्त कमरे मे सचिन व अर्जुन के साथ मृतक मंजेश भी रुका था तथा घटना के बाद से ही सचिन और अर्जुन अपने कमरे से फरार थे, जिनके फोन नम्बर बन्द है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना पटेलनगर व एसओजी की अलग—अलग टीमो का गठन कर संभावित स्थानों को रवाना किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना के 24 घण्टे के भीतर घटना में शामिल सचिन को आशारोड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया घटना में फरार चल रहे अर्जुन की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अर्जुन पुत्र बलवान निवासी ग्राम बिजोली, सोनीपत हरियाणा को झझर कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ में उसके द्वारा प्रापर्टी डिलिंग में मंजेश के पार्टनर संजय उर्फ फौजी के कहने पर अपने साथी अर्जुन के साथ मिलकर मंजेश की गला घोट का हत्या किया जाना स्वीकार किया गया। साथ ही घटना के बाद मृतक मंजेश के गले की चेन तथा अंगूठी को अपने एक साथी अफजल के पास छोड़ने की जानकारी दी। मंजेश तथा संजय उर्फ फौजी आपस में पार्टनर थे, फौजी द्वारा राजपुर रोड़, सहस्त्रधारा तथा झाझरा हाइवे में जमीन प्लॉटिंग के लिये उठायी गयी थी जिसमें मंजेश उससे आधी हिस्सेदारी मांग रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। मंजेश द्वारा अर्जुन को संजय उर्फ फौजी को मारने की सुपारी दी। उक्त बात को संजय उर्फ फौजी को बता दिया। संजय द्वारा अजुर्न को बताया गया कि उसके द्वारा राजपुर रोड़, सहस्त्रधारा तथा झाझरा हाइवे में जो जमीन उठायी गयी है यदि उसकी डील हो जाती है तो उसे 80—90 करोड़ का फायदा होगा, जिसमें से मंजेश आधा हिस्सा मांग रहा है यदि अर्जुन मंजेश की हत्या कर दे तो वह उसे उसके एवज में 10 करोड़ रूपये देगा। जिस पर अर्जुन तैयार हो गया तथा उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी सचिन को घटना में शामिल कर लिया। उसके द्वारा रात्रि में मंजेश को पार्टी के बहाने सचिन के कमरे में बुलाया, जहां मंजेश को शराब पिलाने के बाद सचिन तथा अर्जुन द्वारा गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। दोनों मृतक के शव को ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे कि अचानक पुलिस के आने पर दोनों घबराकर छत से नीचे कूदकर फरार हो गये। इस दौरान अपने साथी सचिन की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर अर्जुन द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिये सोनीपत कोर्ट में सरेण्डर करने की योजना बनायी पर पुलिस टीम द्वारा उसको सरेण्डर करने से पूर्व कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रूपये ईनाम की घोषणा की।
एम्बेलिश मिसेज इंडिया सीजन-3 के फर्स्ट लुक में 22 महिलाओं ने दिया इंट्रो
देहरादून, मंगलवार को बल्लूपुर चौक स्थित ताशी गैस्ट्रोपब में एम्बेलिश मिसेज इंडिया सीजन-3 के मीडिया इंटरेक्शन और फर्स्ट लुक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देशभर के विभिन्न राज्यों से आई करीब 22 महिलाओं ने मंच पर कैटवॉक करते हुए अपना परिचय दिया।
इस प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। आयोजक ख्याति शर्मा ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की जा रही है। सिल्वर कैटेगरी में 18 से 35 आयु वर्ग, गोल्ड कैटेगरी में 35 से 50 आयु वर्ग और प्लेटिनम कैटेगरी में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाएं हिस्सा ले रही है। ख्याति शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं को उनके सपनों को साकार करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्लेटफॉर्म ने कई महिलाओं को नई पहचान और आत्मविश्वास दिया है।कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ अपने फर्स्ट लुक में भाग लिया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, विभिन्न कॉन्टेस्ट भी आयोजित किए जाएंगे, जिनके विजेताओं की घोषणा ग्रैंड फिनाले के दिन की जाएगी।
इस आयोजन में जजेज के रूप में राखी रौतेला , दीप्ति पंत, स्वाति चौहान और चारु धवन मौजूद रहीं। इनकी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया।
जल आपूर्ति योजनाओं के सोशल ऑडिट में स्थानीय महिलाओं की भागीदारी जरूरी : सीएस रतूड़ी
– पेयजल मामलों में शिकायत निवारण में सुधार को लेकर मुख्य सचिव गंभीर, आमजन में विशेषकर महिलाओ के फीडबैक को बताया महत्वपूर्ण
– पेयजल आपूर्ति में आम नागरिकों की संतुष्टि सबसे पहले
– सचिव पेयजल को जल जीवन मिशन के समयसीमा विस्तार हेतु भारत सरकार पत्र भेजने के निर्देश
देहरादून(आरएनएस)। जल आपूर्ति योजनाओं के सोशल ऑडिट को प्रभावी बनाने तथा पेयजल योजनाओं में महिलाओं के फीडबैक को सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोशल ऑडिट में जल उपभोक्ताओं में विशेषकर स्थानीय महिलाओं को शामिल करने के सख्त निर्देश दिए हैं। पेयजल सम्बन्धित मामलों पर आम नागरिकों की संतुष्टि को शीर्ष प्राथमिकता देने की कड़ी हिदायत देते हुए मुख्य सचिव रतूड़ी ने इस क्षेत्र में बेस्ट प्रेक्टिसेज को अपनाने तथा शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सचिवालय में अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में विश्व बैंक से सहायता प्राप्त उत्तराखण्ड जल आपूर्ति कार्यक्रम की 11वीं उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में सीएस राधा रतूड़ी ने पेयजल विभाग एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को जल जीवन मिशन के समयसीमा विस्तार हेतु भारत सरकार को तत्काल पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
आमजन को अबाध जलापूर्ति के साथ ही पेयजल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बेस्ट प्रैक्टिसेज के तहत यूजर फ्रेण्डली डैशबोर्ड पर स्टेट ऑफ आर्ट एमआईएस में सभी मुख्य परफोर्मेन्स इण्डिकेटर्स को दर्ज करने की हिदायत दी है। मुख्य सचिव ने सर्विस डिलीवरी में गैप आने पर सम्बन्धित इंजीनियरों को एसएमएस के माध्यम से ऑटो एलर्ट भेजकर शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करने तथा 48 घण्टे के भीतर शिकायतों के निवारण के भी निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने उपभोक्ताओं के संतुष्टिकरण के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए निरन्तर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
आज की बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड जल आपूर्ति कार्यक्रम हेतु प्रोजेक्ट मेनेजमेंट कन्सलटेन्सी फर्म की समयसीमा विस्तार तथा इस कार्यक्रम के इन्वायरमेंट ऑडिट पर प्रशासनिक एवं वित्तीय का अनुमोदन दिया। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड जल आपूर्ति कार्यक्रम के लिए कार्यान्वयन पूर्णता और परिणाम रिपोर्ट हेतु कन्सलटेन्सी सेवाओं की नियुक्ति हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी। सीएस ने उत्तराखण्ड पेयजल निगम की मोहोलिया तथा उमरूखुर्द जलापूर्ति योजनाओं के समयसीमा विस्तार पर भी अनुमोदन दिया।
बैठक में जानकारी दी गई कि 975 करोड़ रूपये लागत की विश्व बैंक से सहायता प्राप्त उत्तराखण्ड जल आपूर्ति कार्यक्रम में देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर के 22 अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में 100 प्रतिशत वॉल्यूमीटरिंग के साथ 16 घण्टे अबाध प्रतिदिन जलापूर्ति की जा रही है। इसके तहत 106202 वाटर कनेक्शन के साथ बड़ी आबादी लाभान्वित हो रही है। उत्तराखण्ड जल आपूर्ति कार्यक्रम के तहत संचालित कुल 22 अर्द्ध शहरी योजनाओं में सभी योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। योजना पर विश्व बैंक द्वारा भी संतुष्टि व्यक्त की गई है।
इस अवसर पर सचिव दिलीप जावलकर, शैलेश बगौली सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने पहली जौनसारी फीचर फिल्म “मैरै गांव की बाट“ का प्रोमो और पोस्टर लांच किया
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पहली जौनसारी फीचर फिल्म “मैरै गांव की बाट“ का प्रोमो और पोस्टर लांच किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आंचलिक फिल्मों के निर्माण और प्रचार प्रसार में पूरा सहयोग दे रही है।
सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य गठन के बाद अब पहली जौनसारी फीचर फिल्म बनकर तैयार हो गई है। इस फिल्म के जरिए जौनसार की समृद्ध संस्कृति, विरासत, रीति रिवाजों को देखने जानने का मौका मिलेगा। उन्होंने दर्शकों से फिल्म देखने की अपील करते हुए कहा कि, राज्य सरकार की तरफ से क्षेत्रीय बोली भाषाओं में बनी फिल्मों के निर्माण और प्रचार प्रसार में हर संभव मदद दी जा रही है। इसी क्रम में सरकार नई फिल्म नीति लेकर आई है। सरकार का मत है कि हर क्षेत्र में उत्तराखंड के स्थानीय लोग आगे बढ़ सकें। उन्होंने अभिनेता अभिनव चौहान को बधाई देते हुए कहा कि उनकी गढ़वाली फिल्म असगार भी सुपरहिट रही थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हनोल मंदिर का मास्टर प्लान बना रही है, इसके बाद से यह क्षेत्र तीर्थयात्रियों और पयर्टकों के लिए बड़ा डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हनोल मंदिर की प्रतिकृति प्रदान की थी।
इस मौके पर कैबिनेट गणेश जोशी, पद्मश्री प्रेमचंद शर्मा, सचिव एचसी सेमवाल, कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, अपर सचिव अतर सिंह, मुख्य अभिनेता अभिनव चौहान और अभिनेत्री प्रियंका, निर्माता आयुष गोयल, प्रस्तुत कर्ता केएस चौहान, रतन सिंह रावत, जयपाल सिंह, अनिल दत्त, श्रीचंद शर्मा, भारत चौहान, प्रीतम तोमर, अनिल सिंह तोमर, रविंद्र चौहान, मतवार सिंह रावत, सुमित्रा चौहान, रीना चौहान, आकृति जोशी मधुबाला सिंह, काजल शाह, लता राय, गुड्डी चौहान, ममता तोमर, साक्षी रावत आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। फिल्म की परिकल्पना केएस चौहान ने की है, फिल्म के निर्देशक अनुज जोशी हैं।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्यधाम का निरीक्षण
देहरादून(आरएनएस)। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून स्थित गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्यधाम के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को सैन्य धाम के अंतिम चरण के कार्यों तेजी के साथ करने और समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सैन्य धाम की भव्यता एवं दिव्यता का विशेष ध्यान देने की भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना और राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्य धाम जल्द ही प्रदेश की जनता को समर्पित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहीदों के प्रति सम्मान तथा सेना के गौरवशाली इतिहास को संजोकर रखने के लिए इस धाम का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सैन्य धाम में अंतिम चरण फिनिसिंग का कार्य गतिमान है। उन्होंने कहा कि हमारे अमर बलिदानियों की शौर्य गाथाओं के प्रतीक उत्तराखंड का पंचमधाम सैन्यधाम जल्द ही वीर नारियों, वीर माताओं और प्रदेश की जनता को समर्पित किया जायेगा। उन्होंने कहा यह सैन्य धाम निश्चित ही आने वाली पीढ़ियों को देश भक्ति हेतु प्रेरित करने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर निदेशक सैनिक कल्याण (से.नि.) ब्रिगेडियर अमृतलाल लाल, उपनिदेशक कर्नल एमएस जोधा, संयुक्त सचिव सुनील सिंह, परियोजना निदेशक रवींद्र कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वितरित किये नियुक्ति पत्र
देहरादून(आरएनएस)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 40 और नर्सिंग अधिकारी मिले हैं। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी अंतिम चयन परिणाम के उपरांत प्रतीक्षा सूची में शामिल इन सभी अभ्यर्थियों को सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नियुक्ति पत्र सौंपे। डॉ. रावत ने सभी चयनित नर्सिंग अधिकारियों को बधाई देते हुये उन्हें प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में अपना अहम योगदान देने को कहा।
स्वास्थ्य महानिदेशालय में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज 40 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इन सभी चयनित नर्सिंग अधिकारियों को प्रदेशभर के विभिन्न चिकित्सा इकाईयों में तैनाती दे दी गई है। डॉ. रावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से नर्सिंग अधिकारियों के 1564 पदों पर भर्ती की गई थी, जिसके सापेक्ष बोर्ड ने 1411 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम जारी किया था। जिनमें से स्वास्थ्य विभाग ने 1394 नवनियुक्ति नर्सिंग अधिकारियों के नियुक्ति पत्र निर्गत किये जबकि 1354 नर्सिंग अधिकारियों ने ही कार्यभार ग्रहण किया। इसके उपरांत बोडउर् ने कार्यभार ग्रहण न करने वाले अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर प्रतीक्षा सूची में चयनित 40 अभ्यर्थियों की सूची स्वास्थ्य महानिदेशालय को सौंपी। जिन्हें विभिन्न चिकित्सा इकाईयों में तैनाती देते हुये नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। जिसमें पिथौरागढ़ जनपद में 8, पौड़ी 6, अल्मोड़ा 5, टिहरी, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग व नैनीताल में 4-4, देहरादून 2 तथा उत्तरकाशी, बागेश्वर व चम्पावत में 1-1 नर्सिंग अधिकारी को नियुक्त दी गई है।
इससे पहले विभाग ने 1394 चयनित नर्सिंग अधिकारियों को विभिन्न जनपदों में तैनाती दी। जिसमें चमोली जनपद में 128, उत्तरकाशी 116, टिहरी 111, रूद्रप्रयाग 69, पौड़ी 231, हरिद्वार 73, देहरादून 59, ऊधम सिंह नगर 74, पिथौरागढ़ 97, नैनीताल 146, बागेश्वर 61, चम्पावत 76 तथा अल्मोड़ा में 153 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति प्रदान की गई।
डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुधारीकरण की दिशा में लगातार प्रयासरत है, तेजी से हो रहे सुधारात्मक कार्यों के सुखद परिणाम भी सामने आने लगे हैं। स्थानीय स्तर पर चिकित्सा इकाईयों में उपचार मिलने से आम लोगों को खासी राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि नये नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती से प्रदेश के पर्वतीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में और अधिक मदद मिलेगी साथ ही चिकित्सा इकाईयों में मरीजों के बेहतर उपचार एवं देखभाल भली-भांति हो सकेगा। वहीं नियुक्ति पत्र मिलने पर चयनित अभ्यर्थियों ने खुशी जाहिर करते हुये स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कुलदीप मर्तोलिया ने किया।
इस अवसर विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ तारा आर्य, सलाहकार एनएचएम डॉ तृप्ति बहुगुणा, निदेशक स्वास्थ्य डॉ मनीष उप्रेती, सीएमओ देहरादून डॉ संजय जैन, रजिस्ट्रार नर्सिंग काउंसिल डॉ मनीषा ध्यानी सहित अन्य विभागीय अधिकारी व नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारी उपस्थित रहे।