रुद्रप्रयाग/ गुप्तकाशी – कालीमठ मोटर मार्ग के निकट त्रिवेणी घाट में एक 52 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हत्या के आरोप में मृतक के बेटों को हिरासत में लिया गया। हत्या में प्रयुक्त धार दार हथियार घटना स्थल से बरामद किया गया। घटना कल रात की बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेडूला गांव निवासी बलबीर सिंह (52) का त्रिवेणी घाट में चाय का खोखा चलाता था। इसके साथ ही वह अपने छोटे बेटे के साथ नदी से रेत निकालने का काम भी करता था। जबकि तीन दिन पहले ही महाराष्ट्र से घर आए दूसरे बेटे के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो गई थी, नौबत यहां तक आ पहुंची कि दोनों बेटों ने पिता का गला दबा दिया जिसमें उसकी मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुशार बाप की हत्या करने के बाद हत्या में प्रयुक्त किया गया धारदार हथियार भी घटनास्थल से बरामद हुआ। हत्या की भनक किसी को ना लगे, बेटों ने बाप का दाह संस्कार भी कर दिया। पुलिस ने बताया कि ग्राम प्रहरी से उन्हें सूचना मिली थी कि त्रिवेणी घाट में दो बेटों ने मिलकर अपने बाप की हत्या कर दी है और आरोप से बचने के लिए जलाने की कोशिश भी की गई । सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया और शक के आधार पर दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक पीके घिल्डियाल ने बताया कि घटना गत रात्रि की है, ग्राम प्रहरी के बताने के बाद दोनों बेटों को हिरासत में लिया गया है। उनसे सख्ती से पूछताछ की जा जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
गुप्तकाशी में अधेड़ की हत्या से सनसनी, हत्या के आरोप में पुलिस ने बेटों को लिया हिरासत में।
समाज कल्याण विभाग ने किया डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित
“विश्व दिव्यांग दिवस पर समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड इंडियन रेडक्रॉस के चेयरमैन/ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के रचना शरीर विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए किया सम्मानित”।
हरिद्वार(कुलभूषण) , विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य पर गत दिवस समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड इंडियन रेडक्रॉस के चेयरमैन/ ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के रचना शरीर विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को विशेष रूप से समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव/ निदेशक समाज कल्याण एवं आयुक्त दिव्यांगजन प्रकाश चंद्र ने डॉ० नरेश चौधरी को सम्मानित करते हुए कहा कि डॉ० नरेश चौधरी अपने मूल दायित्वों के निर्वहण के साथ-साथ जो इंडियन रेडक्रॉस के तत्वाधान में जमीनी सामाजिक सेवा कर रहे वह अतुलनीय एवं विशेष उल्लेखनीय है। डॉ० नरेश चौधरी द्वारा समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं को जन-जन में पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं। जिससे जन समाज जागरूक होकर भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा रहा है। निदेशक एवं आयुक्त दिव्यांगजन प्रकाश चंद्र ने कहा कि कोरोना काल जैसी वैश्विक महामारी में भी डॉ० नरेश चौधरी ने दिव्यांगों को घर-घर जाकर कॉविड-19 वैक्सीन पात्र लाभार्थियों को लगाई। जिसके लिए डॉ० नरेश चौधरी को भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा समय-समय पर सम्मानित किया गया। और समाज कल्याण विभाग भी डॉ० नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित कर अपना गौरव समझता है। डॉ० नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर समाज कल्याण विभाग का विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार सामाजिक सेवा करने वाले व्यक्ति को जो समय-समय पर सम्मानित किया जाता है उससे वह व्यक्ति और अधिक कर्मठता एवं समर्पित भावना से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित होता है। डॉ० नरेश चौधरी ने कहा कि जब-जब मुझे इस प्रकार से समाज में सम्मान प्राप्त हुआ, मैं अन्य चुनौतीपूर्ण कार्यों को करने के लिए स्वयं एवं एक स्वयंसेवक के रूप में और अधिक ऊर्जा से संपन्न करने के लिए अग्रणीय रहते हुए तत्पर हो जाता हूं। और मेरे शुभचिंतक मुझे अपनी शुभकामनाओं से अधिक ऊर्जावान बनाते रहते हैं । जिससे मुझ में चुनौतीपूर्ण टास्क को पूर्ण करने की अपार शक्ति मिलती है। समारोह में समाज कल्याण के अधिकारियों के साथ-साथ यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवी डॉo प्रीति तिवारी, डॉ अर्चिता गोनियाल, अदिति राणा, ईवा शर्मा, आंचल भैसोड़ा,रिया मखोलिया, काजल यादव,शिप्रा कल्याण, सानिया,प्रियांशी मलियान, हिमानी बिष्ट, साक्षी विश्वकर्मा आदि ने सक्रिय सहभागिता की।
16 वर्षो के अन्तराल के बाद गुरुकुल हॉकी टीम ने क्वार्टर फाईनल मे जीत दर्ज की
हरिद्वार(कुलभूषण) , गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार की हॉकी टीम अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ मे 29 नवम्बर से चल रही उत्तर क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता मे भाग लेने गई गुरुकुल हॉकी टीम ने पूल के सभी मैच जीत कर क्वार्टर फाईनल मे स्थान बनाया है। 16 वर्षो के अन्तराल के बाद गुरुकुल हॉकी टीम ने क्वार्टर फाईनल मे जीत दर्ज की। लीग आधार पर अंकों के आधार पर पहली चार टीमों का स्थान तय होना है। ए0एम0यू0, अलीगढ, गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय, हरिद्वार, लवली प्रोफेशन विश्वविद्यालय फग्वाडा तथा कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र चार पुल से आई इन टीमों के बीच लीग मैच कल से आरम्भ होगे। टीम के साथ गये हॉकी कोच दुष्यन्त सिंह राणा एवं मैनेजर अश्वनी कुमार ने बताया कि गुरुकुल कांगडी की टीम ने अपने पूल के सभी मैच जीते है जिसमे हिमाचल प्रदेश वि0वि0, शिमला (8-0), हे0न0 बहुगुणा विश्वविद्यालय, श्रीनगर (13-0), चण्डीगढ विश्वविद्यालय, मोहाली को (5-0) से परास्त करके कर्टर फाईनल मे जीत दर्ज की है।
उधर विश्वविद्यालय हॉकी टीम की जीत की खबर से छात्रों एवं शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों मे उत्साह एवं खुशी का माहौल है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 हेमलता कृष्णमूर्ति ने छात्रों एवं टीम आफिशियलस को फोन पर बधाई देते हुये कहॉ कि खिलाडियों के परिश्रम से विश्वविद्यालय अपने हॉकी के अतीत को पुनः दोहरा रहा है। जिसमे खिलाडियों के योगदान को रेखांकित किया जायेगा। कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने कहॉ कि शिक्षा के साथ खेलों मे भी गुरुकुल नई ऊंचाईयॉ प्राप्त कर रहा है, जो इस बात का प्रतीक है कि आधुनिकता एवं तकनीक के युग मे भी संस्कार एवं मूल्यों का महत्व कम नही हुआ है। प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग डॉ0 अजय मलिक ने कहॉ कि खिलाडियों को ओर बेहतर अवसर एवं सुविधाएं दिये जाने से इस प्रकार की उपलब्धियॉ अर्जित की जाने मे मदद मिलती है। सदस्य, क्रीडा परिषद डॉ0 शिवकुमार चौहान ने खिलाडियों की इस जीत को उनके त्याग एवं परिश्रम की विजय बताते हुये शुभकामनाएं दी है। वित्ताधिकारी प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता एवं कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने कहॉ कि खिलाडियों के विश्वविद्यालय पहुॅचने पर सम्मानित किया जायेगा।एम0पी0एड0, बी0पी0एड0, बी0पी0ई0एस0 के छात्रों सहित अन्य संकाय के छात्रों ने टीम की जीत पर ढोल बजाकर अपनी खुशी जाहि की। इस अवसर पर डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा प्रो0 ब्रहमदेव विद्यालंकार, प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, प्रो0 प्रभात कुमार, डॉ0 शिवकुमार चौहान, डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार राजेन्द्र सिंह, कुलदीप कुमार, निकुंज यादव आदि ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की लोनिवि और एमडीडीए अधिकारियों के साथ बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
देहरादून(आरएनएस)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में लोक निर्माण विभाग और एमडीडीए के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभाग चल रहे विकास कार्यों तथा प्रस्तावित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे अधिकारियों को विजय कॉलोनी, ढाकपट्टी, पुरुरकूल, जाखन, भुरांशखंडा-गढ़, मोटीधार मरसाना, बर्लोगंज-चमासारी, क्यारा धनोल्टी, बांडावाली इत्यादि में चल रहे तथा प्रस्तावित विकास कार्यों को शीघ्रता से किया जाए।उन्होंने अधिकारियों को जन हित से संबंधित विकास कार्यों को प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए।उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले आंतरिक मार्गों, सड़कों की मरम्मत सेतु सीसीए मार्ग सहित संबंधित कार्यों तथा बरसात में क्षतिग्रस्त कार्यों का पुनर्निर्माण करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एमडीडीए के अधिकारियों को मसूरी विधानसभा क्षेत्र में लगने वाली स्ट्रीट लाईटों, सोलर लाईटों की स्थापना, सौंदर्यकरण तथा सुधारीकरण से संबंधित कार्यों को निर्धारित समय सीमा तथा सुनियोजित ढंग से कार्य करने के निर्देश भी दिए। मंत्री ने अधिकारियों को वन स्वीकृति, रिटेंडरिंग और शासन से संबंधित लंबित कार्यों को शीघ्रता से किए जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने और निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जे. के.त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता एमडीडीए सुनील कुमार, सहायक अभियंता शैलेंद्र रावत, एमडीडीए सहायक अभियंता पी.पी.सेमवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राफ़्टिंग बेस स्टेशन की स्वीकृति पर सीएम धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार
– 100 करोड़ की लागत से ऋषिकेश में बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन
– ऋषिकेश में पयर्टन गतिविधियां बढ़ने से आस पास के सम्पूर्ण क्षेत्र में बढेंगे रोजगार के अवसर
देहरादून(आरएनएस)। केंद्र सरकार द्यारा पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना के अंतर्गत ऋषिकेश में आधुनिक राफ़्टिंग बेस स्टेशन स्वीकृत किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पयर्टन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऋषिकेश राफ्टिंग के लिए प्रमुख डेस्टिनेशन के रूप में अपनी जगह बना चुका है। अब यहां 100 करोड़ की लागत से राफ्टिंग बेस स्टेशन तैयार किए जाने से, राफ्टिंग गतिविधियों के लिए आधारभूत सुविधाएं विकसित हो सकेंगी। इससे ऋषिकेश में राफ्टिंग गतिविधियां तेज होंगी, जिसका लाभ आस पास के क्षेत्र में पयर्टन गतिविधियां बढ़ने के रूप में मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस परियोजना के तहत राफ्टिंग केंद्रों पर शौचालय, कपड़े बदलने की सुविधा के साथ ही खानपान की सुविधा भी विकसित की जाएंगी। साथ ही तपोवन क्षेत्र में भीड़-भाड़ कम करने के लिए वैकल्पिक मार्गों का भी निर्माण किया जाना है। इस परियोजना के माध्यम से लगभग 1500 लोगों को रोजगार मिलने का भी अनुमान है। योजना के लिए ज़मीन उपलब्ध कराने में राज्य सरकार पूरा सहयोग देगी। दो वर्ष की तय समय सीमा में इस कार्य को पूरा किया जाएगा।
—
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में उत्तराखंड के लिए विशेष स्थान है। यही कारण है कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद उत्तराखंड को हर स्तर पर सहयोग मिल रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग, कर्णप्रयाग रेल लाइन से लेकर हमारे प्रमुख तीर्थ स्थलों पर हो रहे विकास कार्य इसके उदाहरण है। अब मोदी जी ने ऋषिकेश के लिए 100 करोड़ रुपए की विकास परियोजना को मंजूरी प्रदान कर, उत्तराखंड के लोगों को एक और उपहार दिया है। इसके लिए उत्तराखंडवासी उनके हमेशा आभारी रहेंगे। – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
राज्यपाल गुरमीत सिंह एवं मुख्यमंत्री धामी ने किया राष्ट्रीय जलसर्वेक्षण कार्यालय में नौसेना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग
देहरादून(आरएनएस)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राजपुर रोड़ स्थित राष्ट्रीय जलसर्वेक्षण कार्यालय में नौसेना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने पुस्तक ‘इंडियन लिस्ट ऑफ रेडियो सिग्नल्स वॉल्यूम 1-2‘ का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना के ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ की उपलब्धियों का स्मरण करते हुए कहा कि यह नौसेना सहित पूरे देश के लिए गौरवान्वित महसूस करने और उस जीत को याद करने का अवसर है। राज्यपाल ने सभी देशवासियों को नौसेना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय नौसेना पर हम सभी को गर्व है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम उन वीर सपूतों को नमन कर रहे हैं जिन्होंने हमारे समुद्री हितों की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक कार्यालय, इस शक्तिशाली बल का एक अभिन्न अंग है, जो हमारे समुद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एनएचओ, समुद्रों और जलमार्गों का सटीक मानचित्रण करके नौसेना और तटरक्षक बल को हमारे समुद्री हितों की रक्षा करने के लिए सक्षम बनाता है। एनएचओ द्वारा हाल ही में किए गए अंतर्देशीय जल निकायों के सर्वेक्षण का उपक्रम विशेष रूप से सराहनीय है। पैंगोंगसो झील और नैनीताल झील के सफल सर्वेक्षण, इस संगठन की बहुमुखी प्रतिभा और राष्ट्रीय विकास के प्रति समर्पण को दर्शाते हैं। ये पहल न केवल इन महत्वपूर्ण जल निकायों की हमारी समझ को बढ़ाती हैं, बल्कि उनके संरक्षण और सतत प्रबंधन में भी योगदान करती हैं।
राज्यपाल ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता, स्वायत्त प्रणाली और उपग्रह दूरसंवेदन जैसी उभरती टेक्नोलॉजीज समुद्री संचालन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की क्षमता रखती हैं। इन प्रगतिशील तकनीकों को अपनाकर, हमारी नौसेना समुद्री शक्ति के क्षेत्र में अग्रणी बनी रहेगी। हमारे वीर सैनिकों के बलिदान और समर्पण ने भारतीय नौसेना और एनएचओ की सफलता की नींव रखी है। हम उनके कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के प्रति कृतज्ञ हैं। हमें खुशी है कि आज के युवा अधिकारी और नाविक उनकी विरासत से प्रेरित हैं और व्यावसायिकता और सेवा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रमुख वैश्विक शक्ति के लिए एक मजबूत नौसेना का होना आवश्यक है, वर्तमान सरकार द्वारा नौसेना की क्षमताओं को उन्नत करना और स्वराज्य को मजबूत करने के लिए उन्हें आवश्यक संसाधन प्रदान करना सशक्त भारत के निर्माण के लिए एक दूरदर्शी कदम है।
राज्यपाल ने कहा कि पिछले 5-6 वर्षों के दौरान नौसेना के आधुनिकीकरण बजट का दो-तिहाई से अधिक हिस्सा स्वदेशी खरीद पर खर्च किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप हम स्वदेशीकरण और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए नौसेना क्षमताओं के महत्व को पहचानने के लिए शिवाजी महाराज की दूरदर्शिता को जानना और समझना जरूरी है, जिन्होंने एक शक्तिशाली नौसेना का मसौदा तैयार किया था।
राज्यपाल ने कहा कि आज हमारी नारी शक्ति देश की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं, आज वे सशस्त्र बलों से लेकर संसद तक हर क्षेत्र में देश के विकास में बराबर की भागीदारी कर रही हैं। अब सशस्त्र बलों में नारी शक्ति को मजबूत करने पर भी जोर दिया जा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि आज हमारे संकल्पों, भावनाओं और आकांक्षाओं की एकता के सकारात्मक परिणामों की झलक दिखाई दे रही है, क्योंकि आज प्रत्येक भारतीय ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से प्रेरित है। आज देश, इतिहास से प्रेरणा लेकर संकल्प के साथ उज्ज्वल भविष्य का रोड मैप तैयार करने में जुटा है। यह संकल्प हमें विकसित भारत की ओर ले जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को नेवी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन भारतीय नौसेना की वीरता और समर्पण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है। नौसेना देश की वो शक्ति है जिससे भारत के दुश्मन टकराने से डरते हैं। भारतीय नौसेना अपने पराक्रम, साहस और कौशल के दम पर हमेशा देश की रक्षा और देश का मान बढ़ाती है। उन्होंने कहा 4 दिसंबर 1971 का दिन, युद्ध इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। जब भारतीय नौसेना ने ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट‘ चलाकर दुश्मन देश के षडयंत्रों को विफल किया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय नौसेना देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा के साथ आपदा के समय में भी अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाता है।भारतीय नौसेना ने सदैव आगे बढ़कर मानवता की सेवा की है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज भारत प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। रक्षा उपकरणों के निर्माण के क्षेत्र में भी देश लगातार प्रगति कर रहा है।भारतीय नौसेना के लिए भारत में ही जहाज और सबमरीनो का निर्माण किया जा रहा है, जो आत्मनिर्भर भारत की क्षमता की अद्वितीय मिसाल है। उन्होंने कहा आज भारत की सेनाएँ दुश्मन की गोलियों का जवाब हमेशा गोलों से देती हैं।
इस अवसर पर वाईस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया, एडमिरल पीयूश पावसे, ज्वाइंट चीफ हाइड्रोग्राफर, से0नि0वाइस एडमिरल थपलियाल, से0नि0 वाइस एडमिरल विनय बधवार एंव अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
भाजपा सरकार ने युवाओं के रोजगार में भ्रष्टाचार किया है : अभिनव थापर
देहरादून, भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में “नशा नहीं, रोजगार दो ” अभियान में हाजरों युवाओं ने सचिवालय घेराव का कार्यक्रम किया । भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व CEC सदस्य प्रीतम सिंह, विधायकगण हरीश धामी, रवि बहादुर, उपनेता भुवन कापड़ी, प्रवक्ता अभिनव थापर, जयेन्द्र रमोला, जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, वैभव वालिया व अन्य नेताओं ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने किया।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि सरकार अडानी के नशे के धन्धे में लिप्त है और युवा रोजगार के लिये भटक रहा है, उत्तराखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को नशे में झोंक रही है और युवा बेरोजगार होते जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि भाजपा सरकार ने विधानसभा बैकडोर भर्ती, UKSSSC सहित कई सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार किया है व उत्तराखंड के युवाओं के अधिकार में भाई-भतीजावाद किया है। हम सरकार के खिलाफ माननीय न्यायालय में प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट नौकरीयों में 70 % स्थानीय युवाओं के लिये संघर्ष कर रहे हैं किंतु सरकार भ्रष्टाचार में लीन है, अतः युवाओं के मुद्दों पर हमारा जनसंघर्ष जारी रहेगा, कांग्रेस के प्रदर्शन हजारों कार्यकताओं ने सचिवालय घेराव किया ।
सचिवालय परिसर स्थित डाटा सेंटर मे नियर डिजास्टर रिकवरी साइट (Near DR)का सुभारम्भ
देहरादून। सचिव (आईटी एवं शहरी विकास) नितीश झा ने एक महत्वपूर्ण पहल के तहत विगत दिनों हुए साइबर हमले के उपरांत राज्य सरकार कि महत्वपूर्ण वेब ऐप्लकैशनस एवं डेटा कि सुरक्षा के दृष्टिगत नियर डिजास्टर रिकवरी (Near DR) साइट का सचिवालय स्थित डाटा सेन्टर मे शुभारंभ किया, इस अवसर पर ITDA निदेशक श्रीमती नितिका खंडेलवाल और राज्य सूचना अधिकारी आशेष अग्रवाल उपस्थित थे ।
नितीश झा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य डेटा सेंटर की क्रिटिकल एप्लिकेशन्स और सेवाओं को किसी भी तकनीकी समस्या या आपदा के दौरान बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से संचालित रखना सुनिश्चित करना है। सचिव महोदय ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे आईटी क्षेत्र में नवाचार का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया और कहा कि यह व्यवस्था भविष्य में किसी भी आपदा या तकनीकी समस्या के दौरान महत्वपूर्ण ऐप्लकैशनस सेवाओं को कम से कम समय में रिकवर कर पुनर्स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी।
निदेशक आई0टी0डी0ए0 श्रीमती नितिका खण्डेलवाल ने बताया कि नियर डिजास्टर रिकवरी (Near DR) साइट मे डेटा सेंटर की महत्त्वपूर्ण एप्लिकेशन्स का 6 महीने तक का बैकअप उपलब्ध रहेगा। आईटीडीए ने इस सेटअप को सचिवालय स्थित SWAN POP में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए बिना किसी अतिरिक्त लागत के तैयार किया है, जबकि बाजार मे इस प्रकार कि साइट डेवलपमेंट के कार्य कि लागत अनुमानित 20 करोड़ रुपये आती है l
निदेशक आई0टी0डी0ए0 के निर्देशानुसार यह कार्य NIC निदेशक श्री अरुण शर्मा की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा पूरा किया गया, जिसमें मनवीर जोशी (एजीएम, आईटी और ई-गवर्नेंस, डीएससीएल), राम (प्रोजेक्ट मैनेजर, स्टेट डेटा सेंटर), नितीश सैनी (डेटाबेस विशेषज्ञ), विकास (नेटवर्क विशेषज्ञ), और गिरीश (बैकअप विशेषज्ञ) शामिल थे।
रणधार-बधाणीताल से बक्सीर छेनागाड़ मोटर मार्ग डामरीकरण/अपग्रेडेशन का हुआ उद्घाटन
“26 किमी मोटर मार्ग का निर्माण होने से स्थानीय ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा, लंबे समय से मोटर मार्ग डामरीकरण/अपग्रेडेशन को लेकर की जा रही थी मांग। स्थानीय जनता ने विधायक श्री भरत सिंह चौधरी को चांदी का मुकुट पहनाकर किया गया सम्मानित।
रुद्रप्रमाग- लंबे समय से प्रतिक्षित रणधार-बधाणीताल से बक्सीर छेनागाड़ मोटर मार्ग डामरीकरण/अपग्रेडेशन का रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने मंगलवार को उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई दी। साथ ही संबंधित निर्माण इकाई से गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य समय से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत विकास खंड जखोली के रणधार-बधाणीताल से बक्सीर छेनागाड़ मोटर मार्ग डामरीकरण/अपग्रेडेशन की लंबे समय से क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी। इसके लिए स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को आंदोलन के लिए भी बाध्य होना पड़ा था। लगभग 2377.07 लाख की लागत से 26.350 किमी उक्त मोटर मार्ग डामरीकरण/ अपग्रेडेशन का कार्य अगस्त, 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर वासुदेव मंदिर समिति के पदाधिकारियों व उत्साहित ग्रामीणों द्वारा विधायक श्री भरत सिंह चौधरी को चांदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत व सम्मान किया किया।
उक्त आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने कहा कि सरकार विकास के प्रति संकल्पित है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीणों की जनभावनाओं के दृष्टिगत उक्त कार्य के लिए धनावंटित किया गया। इससे निश्चित रूप से स्थानीय ग्रामीण लाभान्वित होंगे। उन्होंने क्षेत्रीय जनता को बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि उक्त कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयानुसार पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, नरेंद्र सिंह रौथाण, धूम सिंह राणा, अनिल सेमवाल, संपूर्णानंद सेमवाल, दीपा धीरवान, सरवीर मेंगवाल, कुलेंद्र राणा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर को लगी गोली
उधमसिंहनगर, गौ मांस तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को जब पुलिस ने रोका तो उसने पुलिस पर ही गोली चला दी। जवाबी कार्यवाही में जब पुलिस की ओर से जब गोली चलाई गयी तो वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल पहुचाया गया जहंा उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती रात कोतवाली किच्छा को सूचना मिली कि कुरैशी मोहल्ला किच्छा में एक व्यक्ति गौ तस्करी कर गौमांस लेकर जाने वाला है। इस पर प्रभारी निरीक्षक किच्छा के द्वारा पुलिस फोर्स को मौके पर तलब कर बतायी गयी सूचना के अनुसार कुरैशी मोहल्ले में गए , तो एक व्यक्ति एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल जिसके पीछे एक कटृा बांधा था, जो पुलिस को देख तेजी से मोटरसाइकिल को मोड़कर भागने लगा। शक होने पर उक्त व्यक्ति को रोकने का इशारा किया तो वह व्यक्ति मोटरसाइकिल को तेजी से भगा कर सितारगंज की ओर भागने लगा। तब चौकी प्रभारी कलकत्ता फॉर्म को घटना से अवगत कराकर उक्त मोटरसाइकिल को रोकने के लिए बताया गया। जिसका पीछा करने पर मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल को कोलकाता फॉर्म को जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे छोड़कर आम के बगीचे की ओर भाग गया, जिसके पीछे—पीछे पुलिस भी आम के बगीचे की ओर गयी तो उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया, जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी तथा उसको मौके पर ही पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम तसलीम पुत्र छोटे निवासी वार्ड नंबर 15 कुरैशी मोहल्ला थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 48 वर्ष बताया। जिसके पास से एक अवैध तमंचा मय कारतूस के बरामद हुआ तथा मोटरसाइकिल को चेक करने पर मोटरसाइकिल अपाचे इसके आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी है जिसके पीछे बंधे कटृे को खोला गया तो बैग के अंदर लगभग 20 किलो गौ मांस था। मुठभेड़ में घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल किच्छा भेजा गया है। पुलिस के अनुसार तस्लीम के विरुद्ध थाना पुलभटृा, थाना किच्छा , थाना बहेड़ी में हत्या,भैंस चोरी, गोकशी और चोरी के काफी अभियोग पंजीकृत हैं।
52 लाख की ठगी में एक और साईबर ठग गिरफ्तार
देहरादून, सोशल मीडिया साईट्स में विज्ञापनों के माध्यम से ऑनलाईन ट्रेडिंग कर अधिक मुनाफे का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले एक और शातिर को एसटीएफ की साईबर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन, 1 आधार कार्ड व एक पैन कार्ड भी बरामद हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह द्वारा बताया गया कि एक प्रकरण जनपद उधमसिंह नगर निवासी पीड़ित द्वारा माह फरवरी 2024 में दर्ज कराया जिसमें उनके द्वारा माह दिसम्बर 2023 में फेसबुक में एक ऑनलाईन ट्रेडिंग बिजनेस का विज्ञापन देखा जिसके लिंक पर क्लिक करने पर उनको एक अज्ञात वाट्सअप ग्रुप से जुडना बताया गया, चैंटिग करने के उपरांत उनको एक अन्य लिंक के माध्यम से इंद्रा कस्टमर केयर—एफ 25 नाम के ग्रुप में जोड़ा गया जिसमें उनके द्वारा स्वयं को इंद्रा कम्पनी का प्रतिनिधि बताया गया था तथा ट्रेडिंग में लगायी गयी धनराशि को उनके द्वारा दिये गये लॉगिन आईडी पासवर्ड से लॉगिन करने पर मय लाभ के पीड़ित को दिखाई जाती थी। जिसके उपरान्त पीड़ित द्वारा ऑनलाईन ट्रेडिंग करने के लिये आरोपियोंं द्वारा व्हाटसप के माध्यम से उपलब्ध कराये गये विभिन्न बैंक खातो में लगभग 52 लाख रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से जमा करायी गयी। मामले में साईबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान साईबर क्राईम पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त बैंक खातों/रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बरों/वाट्सअप की जानकारी हेतु सम्बन्धित बैंकों, सर्विस प्रदाता कम्पनी, मेटा कम्पनियों से डेटा प्राप्त किया गया। प्राप्त डेटा के विश्लेषण से जानकारी मे आया कि साईबर अपराधियो द्वारा घटना में पीड़ित से अन्य व्यक्तियों के खातों (कमीशन बेस्ड खाते) का प्रयोग कर धोखाधडी की गयी। जांच में यह भी पता चला कि उक्त ठगी की वारदात मुदस्सिर मिर्जा पुत्र जुबेर मिर्जा, दीपक अग्रवाल पुत्र स्व. राधेश्याम अग्रवाल तथा गौरव गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता द्वारा अंजाम दिया गया है जिन्हे गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आरोप—पत्र न्यायालय दाखिल किया गया तथा शेष आरोपियों की तलाश जारी की गयी जिसमें साईबर थाना पुलिस द्वारा प्रकाश में आये एक अन्य आरोपी रतना पुत्र दीना निवासी मॉडल ग्राम थाना सिटी नम्बर 2 मलेरकोटला पंजाब को तलाश कर उसे हिरासत लेकर स्थानीय थाना सिटी नम्बर 2 मलेरकोटला दाखिल किया गया तथा विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुये रतना के विरूद्ध दण्ड प्रकिया संहिता की धारा 41 ए की कार्यवाही अमल लायी गयी। लाभार्थी खाता धारक रतना पुत्र दीना द्वारा साईबर अपराधियों के साथ मिलकर अहमदाबाद गुजरात जाकर एमएम टूर एण्ड ट्रेवलर के नाम से एक फर्जी फर्म बनाकर रजिस्टर्ड करायी गयी तथा फर्म के नाम पर आईडीएफसी बैंक अहमदाबाद में खाता खोलकर खाते में शिकायतकर्ता से 1 लाख 35 हजार रूपये प्राप्त किये गये। रतना के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
एलटी भर्ती परीक्षा के बेरोजगारों ने किया सचिवालय कूच
देहरादून, एलटी भर्ती 2024 में सम्मिलित हुए परीक्षार्थियों ने सचिवालय कूच किया। जिनको पुलिस ने बैरकेडिंग लगाकर रोक दिया जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से शिक्षा निदेशक व शासन को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
भारी संख्या में एलटी भर्ती परीक्षार्थी सोमवार को परेड ग्राउंड पर एकत्रित हुए। जहां से उन्होंने सचिवालय के लिए कूच किया। वह जैसे ही राजपुर रोड पर पहुंचे पुलिस ने उनको बैरकेडिंग लगाकर रोक दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों व पुलिस ने तीखी नोंक झोंक हुई जिसके बाद वह वही पर धरने पर बैठ गये। जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से शिक्षा निदेशालय व शासन को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि परीक्षा हुए तीन माह से अधिक समय हो जाने पर भी उक्त परीक्षा का रिजल्ट इसलिए घोषित नहीं हो पा रहा है कि विभाग न तो न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल कर रही है वहीं दूसरी ओर विभाग की ओर से सरकारी विभागीय अधिवक्ता की कमजोरी तथा गलत पैरवी के कारण न्यायालय को गुमराह कर उक्त भर्ती प्रक्रिया को बाधित किया जा रहा है। न्यायालय द्वारा पूछे जाने पर उक्त अधिवक्ता को ना तो एलटी की चयन प्रक्रिया का पता है और ना ही विभाग द्वारा आयोग को भेजी गयी शिक्षा नियमावली का ज्ञान। जहां आयोग द्वारा न्यायालय को 2014 की नियमावली की बात न्यायालय में कर रहे आयोग लिखित परीक्षा के बाद श्ौक्षिक अकादमिक गुणांक को जोडकर मेरिट की की बात कर रहे हैं जिससे भर्ती प्रव्रिQया में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। उन्होंने सरकार को सही पैरवी न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
आईएमए में पासिंग आउट परेड 14 दिसंबर को होगी आयोजित
देहरादून, भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड (पीओपी) 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इससे पहले भी अकादमी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें शिरकत कर देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट बतौर अधिकारी अपने-अपने देश की सेना का हिस्सा बनेंगे। पिछले 92 वर्षों में अकादमी से 65 हजार 628 कैडेट्स पासआउट हुए हैं। पीओपी के लिए सेना के तमाम वरिष्ठ अधिकारी, देश-विदेश के गणमान्य और कैडेट के परिजन भी परेड देखने दून पहुंचेंगे। पीओपी के लिए कैडेट्स रिहर्सल कर रहे हैं।
अकादमी के अधिकारियों के अनुसार छह दिसंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित होगी, जिसमें आर्मी कैडेट काॅलेज विंग के कैडेट को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके बाद एसीसी विंग के यह कैडेट अकादमी का हिस्सा बन जाएंगे। दस दिसंबर को डिप्टी कमांडेंट और 12 दिसंबर को कमांडेंट परेड का आयोजन किया जाएगा।
प्रापर्टी विवाद में मृतक ने दी थी फौजी की सुपारी, खुद मारा गया
देहरादून, फिरौती देने वाला खुद शिकार बन गया और 10 करोड की रकम के चक्कर में साथी ने ही हत्या कर दी। घटना के मास्टर मांइड को पुलिस ने गिरफ्तार कर रहस्य से पर्दा हटाया। एसएसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की।
आज यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 30 नवम्बर की सुबह थाना पटेल नगर को सूचना मिली कि यमुनोत्री विहार फेस 2 चंद्रबनी में एक किराए के मकान पर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला, प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या करना प्रकाश मे आया। मृत व्यक्ति की पहचान मंजेश कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांजा माजरा खेड़ी जिला हरिद्वार के रूप में हुई। उक्त मकान के मालिक प्रदीप कुमार बौडीयाल से पूछताछ मे पता चला कि उनके द्वारा विगत दो माह से अपने मकान के ऊपर एक कमरा सचिन पुत्र नरेश कुमार निवासी भगवानपुर हरिद्वार को किराये पर दिया था तथा उक्त कमरे मे उसके एक साथी अर्जुन का भी आना जाना था। रात्रि मे उक्त कमरे मे सचिन व अर्जुन के साथ मृतक मंजेश भी रुका था तथा घटना के बाद से ही सचिन और अर्जुन अपने कमरे से फरार थे, जिनके फोन नम्बर बन्द है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना पटेलनगर व एसओजी की अलग—अलग टीमो का गठन कर संभावित स्थानों को रवाना किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना के 24 घण्टे के भीतर घटना में शामिल सचिन को आशारोड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया घटना में फरार चल रहे अर्जुन की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अर्जुन पुत्र बलवान निवासी ग्राम बिजोली, सोनीपत हरियाणा को झझर कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ में उसके द्वारा प्रापर्टी डिलिंग में मंजेश के पार्टनर संजय उर्फ फौजी के कहने पर अपने साथी अर्जुन के साथ मिलकर मंजेश की गला घोट का हत्या किया जाना स्वीकार किया गया। साथ ही घटना के बाद मृतक मंजेश के गले की चेन तथा अंगूठी को अपने एक साथी अफजल के पास छोड़ने की जानकारी दी। मंजेश तथा संजय उर्फ फौजी आपस में पार्टनर थे, फौजी द्वारा राजपुर रोड़, सहस्त्रधारा तथा झाझरा हाइवे में जमीन प्लॉटिंग के लिये उठायी गयी थी जिसमें मंजेश उससे आधी हिस्सेदारी मांग रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। मंजेश द्वारा अर्जुन को संजय उर्फ फौजी को मारने की सुपारी दी। उक्त बात को संजय उर्फ फौजी को बता दिया। संजय द्वारा अजुर्न को बताया गया कि उसके द्वारा राजपुर रोड़, सहस्त्रधारा तथा झाझरा हाइवे में जो जमीन उठायी गयी है यदि उसकी डील हो जाती है तो उसे 80—90 करोड़ का फायदा होगा, जिसमें से मंजेश आधा हिस्सा मांग रहा है यदि अर्जुन मंजेश की हत्या कर दे तो वह उसे उसके एवज में 10 करोड़ रूपये देगा। जिस पर अर्जुन तैयार हो गया तथा उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी सचिन को घटना में शामिल कर लिया। उसके द्वारा रात्रि में मंजेश को पार्टी के बहाने सचिन के कमरे में बुलाया, जहां मंजेश को शराब पिलाने के बाद सचिन तथा अर्जुन द्वारा गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। दोनों मृतक के शव को ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे कि अचानक पुलिस के आने पर दोनों घबराकर छत से नीचे कूदकर फरार हो गये। इस दौरान अपने साथी सचिन की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर अर्जुन द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिये सोनीपत कोर्ट में सरेण्डर करने की योजना बनायी पर पुलिस टीम द्वारा उसको सरेण्डर करने से पूर्व कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रूपये ईनाम की घोषणा की।