Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 1068

PPF खाता चला रहे हैं, और इस नियम से हैं अनजान तो आपको होने वाला है बड़ा नुकसान

0
(फोटो प्रतीकात्‍मक)

नई दिल्‍ली, । Public Private Fund (PPF) में निवेश करते हैं तो आपके लिए यह खबर सबसे ज्‍यादा जरूरी है। क्‍योंकि इसमें आपकी गाढ़ी कमाई लगी है और कहीं इसका रिटर्न मारा गया तो सोचिए क्‍या होगा।

इसलिए PPF के नए नियमों के बारे में तफसील से जानना जरूरी है। खासकर 2019 के PPF नियमों को जरूर जान लें। यही नहीं सरकार ने भी इस नियम को लेकर निवेशकों को खबरदार किया है।

सरकार ने कहा है कि अगर कोई खाताधारक एक नाम पर एक से ज्‍यादा PPF स्‍कीम चला रहा है तो उन्‍हें बड़ा नुकसान होने वाला है। उन्‍हें कोई ब्‍याज नहीं मिलेगा। पीपीएफ नियम 2019 के अनुसार, एक खाताधारक के नाम पर एक से अधिक खाते नहीं हो सकते हैं। अगर ग्राहक ने ऐसे दो या दो से अधिक खाते खोले हैं तो उसे बिना किसी ब्याज दिए बंद कर दिया जाएगा।

मिनिस्‍ट्री ऑफ फाइनेंस में तैनात टीसी विजयन के मुताबिक 12 दिसंबर 2019 के बाद एक नाम पर खोले गए PPF खातों को तत्‍काल बंद कर दिया जाए। उन पर कोई ब्‍याज नहीं मिलेगा। साथ ही यह ध्‍यान रखा जाए कि विभाग के पास ऐसे खातों के मर्जर को लेकर कोई प्रस्‍ताव विचाराधीन नहीं है। पर्सनल फाइनेंस एक्‍सपर्ट और CA मनीष कुमार गुप्‍ता के मुताबिक अगर किसी के पास दो खाते एक नाम से हैं और उसने दोनों खातों में 1-1 लाख रुपये जमा कर रखे हैं तो PPF नियम के तहत उन्‍हें इस रकम पर ब्‍याज नहीं मिलेगा। बता दें कि PPF पर ब्‍याज दर 7.1 फीसद है। इस लिहाज से खाताधारक को करीब 28 हजार रुपये का दो साल का ब्‍याज नहीं मिलेगा।

क्‍या है PPF योजना

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) योजना एक दीर्घकालिक निवेश विकल्प है, जो निवेश की गई रकम पर आकर्षक ब्याज दर और रिटर्न देता है। ब्याज और रिटर्न आयकर के तहत कर मुक्‍त हैं। इस योजना के तहत एक पीपीएफ खाता खोलना होता है और एक वर्ष के दौरान जमा की गई रकम पर धारा 80सी के तहत टैक्‍स छूट मिलती है। PPF को भारत में 1968 में शुरू किया गया था।

PPF से जुड़ीं खास बातें

ब्याज दर 7.1% प्रति वर्ष है।

न्यूनतम निवेश राशि रु.500 है।

अधिकतम निवेश की रकम 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष है।

टेन्‍योर 15 साल का है।

धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक छूट है।

दूसरी जरूरी बातें

PPF खाता कम जोखिम वाले लोगों के लिए निवेश के सर्वोत्तम विकल्पों में से एक है।

PPF एक सरकार समर्थित योजना है और निवेश भी बाजार से जुड़ा नहीं है। इसके कारण यह कई लोगों की निवेश आवश्यकताओं की रक्षा के लिए गारंटीड रिटर्न प्रदान करता है।

चूंकि PPF खातों से रिटर्न तय होता है, इसलिए उनका इस्‍तेमाल निवेशक के पोर्टफोलियो के आधार पर किया जाता है। इसके अतिरिक्त वे कर-बचत लाभ भी पाते हैं।(बिजनेस डेस्‍क)

यूक्रेन पर हमला: कीव की तरफ बढ़ रहा रूस का 64 किमी लंबा सैन्य काफिला अचानक रुक क्यों गया?

0

यूक्रेन की राजधानी कीव के पास रूस का 40 मील लंबा (64 किमी) विशाल सैन्य काफिला पिछले तीन दिनों में बमुश्किल ही आगे बढ़ा है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है, लेकिन अमेरिकी रक्षा अधिकारियों का कहना है कि रूस अभी भी उस कीव शहर को घेरने और उस पर कब्जे का इरादा रखता है जहां करीब 30 लाख लोग रहते हैं। काफिले के आकार को दिखाने वाली हाल की सैटेलाइट तस्वीर से आशंका जताई गई है कि कीव पर भीषण हमला होगा। ब्रिटेन और अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि रसद की दिक्कतों के कारण शायद काफिले की रफ्तार थम गई है।

तीन दिन में बहुत कम आगे बढ़ा सैन्य काफिला
गुरुवार की सुबह एक खुफिया अपडेट में यूके के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह सैन्य काफिला पिछले तीन दिनों में बहुत कम आगे बढ़ा है। यह कीव से करीब 30 किमी. दूर है। इसके कई कारण हो सकते हैं। विशाल सैन्य काफिला जिसमें बख्तरबंद वाहन, टैंक और तोपखाने शामिल हैं, वह अचानक राजधानी कीव से ठीक पहले रुक गया है। ऐसा सैन्य दिक्कतों, अप्रत्याशित यूक्रेनी प्रतिरोध और रूसी सैनिकों के बीच कम होते मनोबल के कारण हो सकता है।

काफिला रुकने की हो सकती हैं ये वजहें
ब्रिटिश सरकार के अनुसार, मशीनी खराबी और भीड़भाड़ समस्या पैदा कर रही है। कहा जा रहा है कि भोजन और ईंधन की आपूर्ति कम है और ऐसी खबरें भी हैं कि खराब गुणवत्ता और खराब रखरखाव वाले टायर भी इसकी एक वजह हो सकती है। यूके ज्वाइंट फोर्सेज के पूर्व कमांडर जनरल सर रिचर्ड बैरोन्स कहते हैं कि ईंधन, भोजन, स्पेयर पार्ट्स और टायर उपलब्ध कराने में भारी लॉजिस्टिक विफलता सामने आई है।

इसके अलावा हो सकता है कि उम्मीदों से अधिक मजबूत यूक्रेनी सेना के प्रतिरोध ने रूसी मनोबल को प्रभावित किया हो। यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के पूर्व सचिव अलेक्जेंडर डैनिल्युक ने बीबीसी को बताया कि इस काफिले में शामिल सैनिकों का मनोबल हर दिन गिर रहा है। मंगलवार को एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि रूसी सेना में मनोबल की समस्या का संकेत मिलता है जो बड़ी संख्या में कॉन्सक्रिप्ट सैनिकों का उपयोग करता है। उनमें से सभी को इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि उन्हें युद्ध अभियान के लिए भेजा जाएगा।

तुर्की निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल कर रही यूक्रेनी सेना
यूक्रेन की हवाई क्षमता अच्छी है और अन्य रूसी काफिले पर हमला करने के लिए शक्तिशाली तुर्की निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन जनरल बैरोन्स के अनुसार, कीव के पास रूसी सैनिकों के इतने बड़े जमावड़े को नष्ट करने के लिए जरूरी सैन्य बल नहीं है। वे आगे और दाएं-बाएं से रूसी काफिले पर हमला करने में अच्छे रहे हैं। लेकिन हवा से हमला करने पर उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है। जनरल बैरोन्स ने कहा कि रूस के पास काफिले के चारों ओर हवाई सुरक्षा भी होगी जो यूक्रेनी विमानों पर पलटवार कर सकती है।

अब आगे क्या?
तमाम समस्याओं के बावजूद हकीकत यह है कि रूसी सैनिक भारी मात्रा में हथियारों के साथ कीव के उत्तर में मौजूद हैं और किसी भी समय इसके आगे बढ़ने की संभावना है। ब्रिटिश सेना के पूर्व प्रमुख जनरल लॉर्ड डैनट ने बीबीसी को बताया कि यह विशाल कॉलम राजधानी कीव को घेर लेगा और घेराबंदी कर देगा। रूसी सैनिकों द्वारा कीव को आमने-सामने की लड़ाई में जीतने की कोशिश बेहद नुकसानदायक होगी।

तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल में ‘रेगालिया 2022’ का आयोजन

0

देहरादून: तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने आज मिडिल स्कूल के छात्रों के लिए एक वार्षिक सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम ‘रेगालिया 2022’ का आयोजन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक रौनक जैन उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल की प्रिंसिपल शालीनी शर्मा उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं द्वारा मधुर गीत प्रस्तुती से हुई। इसके बाद छात्रों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के एंकर श्रेयस, हरिनक्ष, खुशी, शिवांगी, शशिका, यशवी, जॉय, दानिश, याज और हेतंशु थे।

शौर्य, दीया, अमर्त्य, हरिनक्ष और कृति द्वारा गीत प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने ‘अकबर का अजीब सपना’ नामक एक प्रफुल्लित स्किट भी प्रस्तुत किया, जिसे देखकर दर्शकों की हंसी छूट गई। वहीँ महाकाव्य नाटक ‘जूलियस सीजर’ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर ‘हिप हॉप’ शैली पर आधारित पश्चिमी नृत्य, ‘हकुना मटाटा’ नृत्य और राजस्थानी लोक नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीँ यशराज ने अपने डांस मूव्स से सभी को मदहोश कर दिया।

मुख्य अतिथि रौनक जैन और गेस्ट ऑफ ऑनर शालीनी शर्मा ने छात्रों को संबोधित किया और शानदार प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी। रौनक जैन ने प्रशंसा के प्रतीक के रूप में छात्रों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। मिडिल स्कूल के प्रमुख और ‘रेगालिया 2022’ के संयोजक विजय कुमार सोभनी ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

कार्यक्रम का समापन डीजे नाईट में छात्रों द्वारा फुट टैपिंग नंबरों पर नृत्य करने के साथ हुआ।

इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल रमन कौशल, डीन ऑफ एकेडमिक्स गुरचरण कौर, सीनियर एकेडमिक कोऑर्डिनेटर संदीप दत्ता और स्कूल के विभिन्न सेक्शन के हेड भी मौजूद रहे।तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल में 'रेगालिया 2022' का आयोजन - लोकजन न्यूज

मोर्टिन ने 5 साल बाद एक बार फिर पेश किया अपना वर्षों पुराना दुश्मन ‘लुई’

0

देहरादून, दुनिया के प्रमुख पेस्ट कंट्रोल ब्रांडों में से एक, मोर्टिन ने अपने वर्षों पुराने नेमसिस – लुई को अपने नए अवतार लुई द मॉस्किटो के रूप में एक बार फिर से लॉन्च किया है। नया और अधिक पावरफुल ब्रांड मेस्कॉट- लुई पांच साल के बाद भारतीय दर्शकों के लिए फिर से पेश किया गया है।

अपने माता-पिता मार्ग और मोर्ट से जन्मा, लुई 1957 में सबसे पहले एक मक्खी के रूप में अस्तित्व में आया था। वह एक बुरी, मतलबी और पावरफुल गंदी मक्खी के रूप में जाना जाता था। यह मक्खी बहुत ही आसानी से बीमारी फैलाती थी। मोर्टिन ने कीड़ों और मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 2004 में भारत में लुई द मॉस्किटो को लॉन्च किया था। यह जेफ्री मॉर्गन पाइक द्वारा ड्रॉ और एनिमेट किए गए लुई द फ्लाई का एक बदला हुआ स्वरूप है। लुई कई एनिमेटेड टीवी विज्ञापनों में दिखाई दे चुका है।

 

वन हेल्थ, वन प्लेनेट, वन फ्यूचर के लिए मोर्टिन की प्रतिबद्धता के साथ, यह 2030 तक भारत को मलेरिया मुक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करता है। आज के समय में 95% से अधिक भारतीय आबादी को मच्छर से पैदा होने वाली बीमारियों की चपेट में आने का खतरा है, लुई की वापसी से मोर्टिन को इन कीड़ों के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए आज के युवाओं तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

 

एक बार फिर इसे लॉन्च करने पर बात करते हुए, श्री सौरभ जैन, रीजनल मार्केटिंग डायरेक्टर, हाईजीन, रेकिट- साउथ एशिया ने कहा, “मच्छर दिनों दिन स्ट्रांग हो रहे हैं; उनके खतरे ने पिछले कुछ वर्षों में वेक्टर जनित रोगों के प्रसार में भारी वृद्धि की है। हम पहले से जिद्दी हो चुके और बीमारी का कारण बने कीटों और मच्छरों के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद करने के लिए लुई को वापस ला रहे हैं। हमारी कोशिश है कि ग्राहक इस मेस्कॉट के साथ कनेक्ट हों; इसके लिए मोर्टिन का वर्षों पुराना नेमसिस और लोकप्रिय खलनायक ‘लुई’ नए टेलीविजन विज्ञापन में कीटों के नियंत्रण के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए अपना लोकप्रिय जिंगल मजेदार तरीके से गाता नजर आएगा। इससे 2030 तक ‘भारत को मलेरिया मुक्त बनाने’ के हमारे मिशन को पूरा करने में मदद मिलेगी।”

 

हवास ग्रुप के चेयरमैन और चीफ क्रिएटिव ऑफिसर बॉबी पवार ने कहा, “एडवरटाइजिंग के इतिहास में लुई सबसे चर्चित पात्रों में से एक है। वह तबाही लाने वाला है। यह एक क्रिएटिव मैग्निफायर है जो एक सार्थक तरीके से आपकी आंखों को आकर्षित करता है और जिज्ञासा पैदा करता है। पिछले कुछ वर्षों में कीटों की धारणा में बदलाव आया है – वे अधिक ढीठ हो गए हैं, और साथ ही अधिक जिद्दी हो गए हैं। लुई इन सभी में बेहद प्रभावशाली दिखाई देता है। और मोर्टिन इन कीटों से मुकाबला करने के लिए तैयार है।”

एम्बेसी मान्यता, बेंगलुरु में एशिया-पैसिफिक का एक सबसे बड़ा हिल्टन गार्डन इन होटल खुला

0

• हिल्टन गार्डन इन एम्बेसी मान्यता बिजनेस पार्क में बन रहे दक्षिण भारत के सबसे बड़े होटल और कॉन्फ़्रेंसिंग कम्प्लेक्सेक्स में से एक का हिस्सा है।
• एम्बेसी मान्यता का ‘टोटल बिजनेस इकोसिस्टम’ श्रेणी में अग्रणी आतिथ्य के एकीकरण के माध्यम से कॉर्पोरेट के लिए और भी ज्यादा सुविधा प्रदान करेगा।

बेंगलुरु, एम्बेसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी ने बेंगलुरु में रणनैतिक रूप से एम्बेसी मान्यता बिजनेस पार्क (‘एम्बेसी मान्यता’) में स्थित अपना पहला हिल्टन गार्डन इन होटल खोलने की घोषणा की है। 353 कमरों वाला यह होटल बन रहे हिल्टन होटल्स एम्बेसी मान्यता कॉम्प्लेक्स का हिस्सा है। इस होटल कॉम्प्लेक्स में 619 कमरों वाली ड्यूल-ब्रांडेड हिल्टन सम्पत्तियाँ – हिल्टन गार्डन इन और हिल्टन, तथा 60,000 वर्गफूट का एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर शामिल हैं जिनकी बदौलत इसकी गिनती दक्षिण भारत में सबसे बड़े होटल कॉम्प्लेक्सों में से एक के तौर पर होगी। एम्बेसी आरईआईटी भारत का पहला सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध और क्षेत्रफल के आधार पर एशिया में सबसे बड़ा रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है।
यह होटल भारत के प्रमुख ऑफिस मार्केट, बेंगलुरु के प्रमुख इलाके में विकासशील टेक-हब में वैश्विक कॉर्पोरेट्स के लिए विशिष्ट आतिथ्य गंतव्य प्रदान करता है। यह उत्तरी और मध्य बेंगलुरु में हेब्बल और अन्य प्रमुख कमर्शियल बिजनेस जिलों में प्रमुख गंतव्यों के काफी करीब स्थित है जहाँ से केम्पेगौड़ा इंटरनैशनल एयरपोर्ट बड़ी आसानी से पहुँचा जा सकता है।
यह होटल एम्बेसी मान्यता के सम्पूर्ण व्यावसायिक क्रियाकलापों में वृद्धि करता है। ज्ञातव्य है कि एम्बेसी मान्यता भारत के सबसे विशाल बिजनेस पार्कों में एक है जिसका परिचालन क्षेत्र लगभग 12 मिलियन वर्गफूट है। तंदुरुस्ती-अभिमुख ग्रेड-ए ऑफिस उत्पादों के साथ इसका प्रतीकात्मक सम्बन्ध है जो आला दर्जे के 42 कॉर्पोरेट के 100,000 से अधिक कर्मचारियों की ज़रूरतें पूरी करता है। पार्क के लिए एक ख़ास समर्पित भाग के साथ हाल में उद्घाटित फ्लाईओवर होटल तक आसान पहुंच प्रदान करता है और होटल के अतिथियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय समुदाय के लिए यातायात को सुविधाजनक बनाता है।

एम्बेसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी के सीईओ, माइकल हॉलैंड ने कहा कि,
“हमें बहुत खुशी है कि हिल्टन गार्डन इन के खुलने से हम एम्बेसी मान्यता में एक और शीर्ष स्‍तरीय सुविधा प्रदान करेंगे। यह हमारे पार्क्स द्वारा प्रदत्त संपूर्ण व्यावसायिक परितंत्र में सुधार के लिए एम्बेसी आरईआईटी के सिद्धांत का एक वास्तविक उदाहरण है। यह होटल हमारे पार्क अधिवासियों और उनके अतिथियों को सहजता और सुविधा प्रदान करेगा। यहाँ अनेक कॉर्पोरेट्स के लिए, जब वे ऑफिस में वापस आ रहे हैं, एक एकीकृत समाधान मौजूद हैं।”

हिल्टन इन इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड, नवजीत अहलुवालिया ने कहा कि,
“हमें बेंगलुरु में अपना पहला हिल्टन गार्डन इन संपत्ति का शुभारम्भ करने के लिए एम्बेसी आरईआईटी के साथ सहयोग करके बेहद खुशी हो रही है। यह होटल एशिया पैसिफिक में सबसे बड़े हिल्टन गार्डन इन होटलों में शामिल है। हम जब वैश्विक महामारी के संकट से बाहर निकल रहे हैं और अपने उद्योग के लिए एक उज्जवल भविष्य की आशा रखते हैं, इस उद्घाटन और इस साल आगे इस कॉम्प्लेक्स में बनने वाले हिल्टन और कन्वेंशन सेंटर के साथ भारत में हमारी परिसंपत्तियों के लिए हमारी वचनबद्धता सही राह पर बढ़ रही है।”

खुलासा : अपमान का बदला लेने के लिये आदित्य ने उतारा वंशिका को मौत के घाट

0

देहरादून, गुरुवार शाम सहस्त्रधारा रोड़ के डांडा लखौंड स्थित सिद्धार्था कॉलेज के बाहर हुई छात्रा की गोली मारकर हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी ने खुलासे करते हुए बताया कि आदित्य की वंशिका ने गुरूवार को ही पहले कालेज के सीनियर छात्रों से पिटाई करवाई थी यही नहीं सीनियर छात्रों के दवाब में आदित्य ने वंशिका के पैर पकड़ कर उससे माफी भी मांगी थी।

इसी अपमान का बदला लेने के लिए आदित्य ने वंशिका को मौत के घाट उतार दिया। शुक्रवार को डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी ने पत्रकारवार्ता में इस रहस्य का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि हत्या का आरोपी ईश्वर विहार सुन्दरवाला मूल निवासी उनखेड़की, थाना उन जिला शामली, यूपी निवासी आदित्य तोमर और मृतका गुरुकुल कांगड़ी, द्वारिका विहार, कनखल जिला हरिद्वार निवासी 19 वर्षीय वंशिका सिद्धार्था लॉ कॉलेज से डी फार्मा प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे।
दोनों के पास एक दूसरे का नंबर था। उस पर मैसेज भी होते थे। एक महीने पहले वंशिका ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो डाली थी। आरोप है कि उस पर आदित्य ने कुछ ऐसा कमेंट किया कि जिस पर वंशिका को आपत्ति हुई। वंशिका से उसकी कहासुनी भी हुई |
इस कमेंट की सीनियर छात्रों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की। स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के परिजनों को इस बारे में बताया। इसके बाद कॉलेज बंद हो गया। गुरुवार को दोबारा कॉलेज खुला तो शाम को उसका सामना वंशिका से हो गया। फिर दोनों में कहासुनी हो गई। वंशिका ने अपने परिचित सीनियर छात्रों को बुला लिया।
आरोप है कि इस दौरान उन्होंने आदित्य को डराया और मारते हुए वंशिका के पैर छुआए। वंशिका के सामने झुकना आदित्य के अहम को ठेस दे गया। वह वहां से घर गया और तमंचा लेकर आया। तब वंशिका स्कूल के पास कैफे से कुछ सामान लेने आई थी। इस दौरान ही उसने पहले धमकी दी कि अब अपने साथियों को बुला। वह काफी देर तक नहीं आए तो वंशिका की गोली माकर हत्या की और बाइक व तमंचा छोड़कर फरार हो गया। आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को आर्मी हॉस्टल के नजदीक शिवगंगा एक्लेव के पास से पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। उसे अदालत ने जेल भेज दिया है।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोगना में संपन्न हुआ राजकीय माध्यमिक विद्यालय विद्यालय मणिपुर का सात दिवसीय विशेष शिविर

0

रुद्रप्रयाग, रा प्रा वि सोगना में रा इ का मणिपुर का सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एम एस रावत जी ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि शिविर में प्रतिभाग करने से बच्चों में आपसी सदभाव बढ़ता है तथा का सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना मणिपुर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेश प्रसाद वशिष्ठ ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि शिविरों में प्रतिभाग करने से बच्चों में स्वयं से पहले आप भावना का विकास होता है साथ ही एक दूसरे के बदले काम करने की भावना आती है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कंडारी जी ने बच्चों को बताया कि इस प्रकार शिविरों में प्रतिभाग करने से युवा पीढ़ी में राष्ट्र सेवा का भाव जागृत होता है। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री सुमान सिंह रौथान ग्राम प्रधान डडोली मौजूद थे। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता दिनेश सजवाण, अंजेश कुमार, सोनम नेगी पूजा पाल, महिपाल बर्तवाल ललिता रौतेला, अंकित रौथान, पंकज गोस्वामी, अविनाश सिंह, पंकज कंडारी, इस अवसर पर श्री विनय करासी ने कार्यक्रम का संचालन किया। समस्त विद्यालय परिवार का आभार।

महान स्पिनर शेन वॉर्न का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

0

नई दिल्ली. महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 52 साल के थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉर्न को हर्ट अटैक आया. उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई. पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने उनकी तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यकीन नहीं कर सकता. महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे. उनके परिवार, दोस्तों, दुनिया भर में उनके फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं.’

दिग्गज पेसर शोएब अख्तर ने लिखा, ‘अभी-अभी महान स्पिनर शेन वॉर्न के निधन की दुखद खबर मिली. मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं कितना स्तब्ध और दुखी हूं. क्या महान शख्सियत, क्रिकेटर और इंसान थे.’

शेन वॉर्न की गिनती दुनिया के महान गेंदबाजों में होती है. विक्टोरिया में 13 सितंबर 1969 को जन्मे वॉर्न ने अपने करियर में 145 टेस्ट, 194 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 708 और वनडे फॉर्मेट में कुल 293 विकेट लिए. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 1319 विकेट दर्ज हैं.

खास खबर : विजिलेंस कर्मी के घर के बाहर मिली युवक की लाश, शव के साथ तमंचा व खोखा भी बरामद

0

नैनीताल, जनपद के मल्लीताल थाना क्षेत्र में विजिलेंस विभाग में कार्यरत एक व्यक्ति के घर के बाहर एक युवक की लाश बरामद हुई है। युवक के शव के साथ एक देसी तमंचा व कारतूस का एक खोखा भी बरामद हुआ है। मारा गया युवक राजस्थान निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। माना जा रहा है कि हत्या रात के वक्त की गई होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक
मामला मल्लीताल क्षेत्र में गोपाला सदन के बाहर का है। यहां आज प्रातः एक युवक की लाश देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। एसएसपी पंकज भट्ट भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
मृत युवक के पास से एक देसी तमंचा कारतूस के खोके भी पड़े मिले हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की लाश विजिलेंस विभाग देहरादून में कार्यरत अनिल पांडे के घर के बाहर से बरामद हुई है। अनिल के परिवार में उनकी पत्नी हैं, वे पब्लिक स्कूल में शिक्षिका हैं, इसके अलावा अनिल के बच्चे भी यहां रहते हैं |

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया की मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय सौरभ पांडे पुत्र रामलखन पांडे निवासी हनुमानगढ़ मार्केट, थाना सिंघानिया, जिला हनुमानगढ़, राजस्थान के रूप में हुई है।
मल्लीताल कोतवाली के कोतवाल प्रीतम सिंह के अनुसार पुलिस को शुरुआती जांच में अहम जानकारी मिल गई है । जिसका खुलासा कुछ देर में किया जाएगा । गृह स्वामी अनिल पांडेय की नैनीताल में पत्नी व बच्चे रहते हैं । मृतक के समीप से देशी तमंचा 315 बोर व उसके पास खोखा भी मिला है । पुलिस के अनुसार यह हत्या है या आत्महत्या इसका पता जांच पड़ताल के बाद ही निकाला जा सकेगा। फिलहाल यह साफ है कि घटना रात्रि की होना प्रतीत होती है, क्योंकि स्थानीय लोगों को भी घटना की जानकारी सुबह होते ही पता चली ।

भाजपा सरकार दमन कर कर्मचारियों की आवाज को दबा नहीं सकती : जिप सदस्य मर्तोलिया

0

पिथौरागढ़, हिमाचल में गुरुवार को हुए दमन का सीमांत के पंचायत प्रतिनिधियों ने विरोध किया। कहा कि हिमाचल में भाजपा सरकार की अब इस घटना के बाद उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने गुरुवार को हिमाचल में पुरानी पेंशन बाली की मांग को लेकर विधानसभा घेराव कर रहे कर्मचारियों पर किए गए लाठीचार्ज की कठोर शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दमन कर कर्मचारियों की आवाज को दबा नहीं सकती है।
मर्तोलिया ने हिमाचल की आंदोलित कर्मचारियों के साथ अपनी एकजुटता दर्शाते हुए कहा कि अटल सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को बंद कर नई। लागू स्कीम के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों ने सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले पेंशन राशि पर और सहमति जताते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरे देश में उठाई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा की सरकार 3 मार्च को हुई रैली में कर्मचारियों का जिस प्रकार से दमन कर रही है, वह लोकतंत्र तथा संविधान की भावनाओं के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के ऊपर घोड़े दौड़ गए है।लाठीचार्ज तथा पानी की बौछार से हजारों कर्मचारी घायल हो गए है।
उन्होंने कहा कि मोदी के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा को आम कर्मचारियों के इस प्रमुख मांगो से कोई लेना देना नहीं रह गया है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जनप्रतिनिधि हिमाचल के कर्मचारियों के साथ खड़े होकर सरकारों की धनात्मक नीति का पुरजोर विरोध करते है।
कहा कि सरकार सत्ता के मद में चूर होकर मोदी के नाम का भरोसा मन में रखकर जिस तरह से पुलिस द्वारा दमन करवा रही है।इसका पूरे देश में विरोध हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार को वहां के कर्मचारियों से माफी मांगते हुए तत्काल राजस्थान सरकार की तरह पेंशन बहाली के लिए आगे आना चाहिए।