कोटद्वार, नवनिर्वाचित विधायक रितु खंडूरी विधायक बनने के बाद एक्शन में दिखी, नगर निगम अधिकारी और जल संस्थान को दिये त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये, मामला स्कूली बच्चों से जुड़ा है जहां बच्चों को स्कूल जाते समय गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा था।
जब इसकी शिकायत नव निर्वाचित विधायिक ऋतु खण्डूड़ी को लगी तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो मामला सही निकला। विधायिका रितु खंडूरी ने मौके पर पहुंचकर नगर निगमऔर जल संस्थान के अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई और 2 घंटे में शिविर के पानी को बंद करने के लिए कहा साथ ही कहा कि जैसा पहले चल रहा था ऐसा नहीं चलेगा अगर किसी अधिकारी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वही खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने कहा कि स्कूल के रास्ते में तो पानी आ रहा है लेकिन प्रांगण के अंदर कहीं भी पानी नहीं है उप जिलाधिकारी व जल संस्थान के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।
विधायक रितु खंडूरी एक्शन में दिखी, नगर निगम अधिकारी और जल संस्थान को दिये त्वरित कार्यवाही के निर्देश
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शिक्षकों को देगा 25 लाख रुपये का ऋण
पिथौरागढ़। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक अब राज्य प्राथमिक से लेकर माध्यमिक शिक्षकों को बिना किसी औपचारिकता के 25 लाख रुपये का ऋण देगा। साथ ही एसोसिएशन की संस्तुति पर ऋण लेने वाले शिक्षकों को 0.30 फीसदी कम ब्याज की सुविधा भी दी जा सकती है।
अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने क्षेत्र भ्रमण पर आए ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक अनिल कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक केएन शर्मा, मुख्य प्रबंधक आरएस गैड़ा से मुलाकात की। एसोसिएशन के बीआर कोहली ने कहा बैठक के दौरान शिक्षकों को 25 लाख वैयक्तिक ऋण देने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार व संरक्षक महेश मुरारी ने संगठन के अलावा अन्य शिक्षकों के लिए वैयक्तिक ऋण की मांग महाप्रबंधक के समक्ष रखी। उन्होंने आगामी स्टेट बॉडी मीटिग में प्रस्ताव रखने और सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यहां गिरीश प्रसाद आदि रहे।
कार व 10 लाख ना लाने पर विवाहिता को घर से निकाला
काशीपुर। दहेज में दस लाख रुपये नगद व क्रेटा कार न लाने पर ससुरालियों ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोहल्ला महेशपुरा निवासी साहिबा पुत्री नईम खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसका विवाह करीब ढाई साल पहले बिजनौर के थाना धामपुर मोहल्ला अफगानन निवासी अजहर खान पुत्र अतरउल्लाह खान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था। शादी में मिले दहेज से ससुराली खुश नहीं थे व शादी के कुछ दिन बाद से ही पति अजहर खान, ससुर अतरउल्लाह खान, सास नईमा, काशीपुर के मंझरा निवासी ननद तरन्नुम व उसका पति इरफान दहेज में दस लाख की नगदी व एक क्रेटा कार की मांग करने लगे। उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया। कहा कि शादी के 15 दिन बाद ही ससुरालियों ने उसके पति को विदेश भेज दिया। आरोप लगाया कि इस दौरान उसका ससुर उस पर गलत निगाह रखने लगा। जहां उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास भी किया गया। जब उसने दहेज की मांग पूरी नहीं की तो ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।
होली पर्व पर पुलिस की 47 टीमें लगाएंगी हुड़दंग के ऊपर ब्रेक, खास प्लान तैयार
देहरादून, रंगोत्सव होली के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कुशल रणनीति के तहत जनहानि को रोकनें के प्रयोजन हेतु यातायात पुलिस देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना तथा यातायात / सीपीयू द्वारा शराब पीकर हुडदंग तथा ओवर स्पीड में वाहन संचालन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष टीमें गठित की जा रही है, जिसमें प्रत्येक थानें की 02-02 टीम तथा सीपीयू से 05 टीम कुल 47 टीमों को Drink and Drive के प्रकरणों में कार्यवाही हेतु फील्ड में उतारा जा रहा है। उक्त त्यौहार के दृष्टिगत संभावित यातायात दबाव को सुगम बनाएं रखने हेतु रणनीति के अनुसार प्रमुख पिकेट प्वाईंटो पर उक्त टीम द्वारा कार्यवाही की जायेगी ।
देहरादून की सम्भ्रांत जनता से अनुरोध एवं अपील है कि होली के इस पर्व को शांति एवं सौहार्द से मनाएं किसी को आपके द्वारा परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये तथा जनपद पुलिस को अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें ।
दून में होली की मस्ती : पूर्व सीएम हरीश रावत ने बजाई ढोलक, गीतों पर झूमे विधायक समेत भाजपाई
देहरादून, जनपद अभी से होली का रंग पूरी तरह से रंगने लग गया, जबकि होली कल मनाई जाएगी, लेकिन शहर में इसकी मस्ती अभी से नजर आ रही है। छात्रों, नेताओं, विभिन्न संगठनों के लोग जमकर होली खेल रहे हैं। होली की मस्ती में सबने एक दूसरे को खूब रंग लगाया और इस दौरान होली के गीतों में सब जमक थिरके। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत होली की मस्ती में डूबे नजर आए। इस दौरान उन्होंने ढोलक बजाई, एमकेपी पीजी कालेज में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली गयी । हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान होली गीतों पर मसूरी विधायक गणेश जोशी व मेयर गामा के साथ भाजपा कार्यकर्त्ता ने जमकर नृत्य किया | इंदर रोड डालनवाला स्थित नन्ही दुनिया स्कूल में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान एक-दूसरे को रंग लगाकर बच्चों ने होली खेली |
दून पुलिस मुख्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गयी | धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में होली मिलन समारोह में आयोजित किया गया कार्यकर्त्ताओं के साथ धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने एक दूसरे के गुलाल लगाया,
रायपुर 200 बीघा स्थित मैदान में कांग्रेसी नेता महेंद्र सिंह नेगी की ओर से आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ढोलक के साथ होली के गीत गाये |
होली पर बरसाएं भाईचारे का रंग : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने राज्य व जनपदवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए प्रेम और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की है। बुधवार को जारी संदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि होली पर भाईचारा और सौहार्द के रंग बरसाएं। सच्चा नागरिक होने का फर्ज अदा करें।
उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यक्ति अवांछित गतिविधियों में लिप्त न रहे और अनुशासन के साथ होली मनाएं। जिससे स्वयं और स्वजन को शर्मिंदा न होना पड़े। होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर सभी नागरिक अपने भीतर की बुराइयों का भी दहन करें।
खास खबर : बीजेपी हाईकमान का फरमान, विधायक बंशीधर भगत चल पड़े दिल्ली
देहरादून, राज्य में नया मुखिया बनाने को लेकर भाजपा हाई कमान में मंथन चल रहा है, सीएम धामी के विस चुनाव हारने के बाद से पार्टी किसको यह ताज पहनाती है उस पर संशय बरकरार है, लेकिन भाजपा की कवायद अब निर्णायक मोड़ पर है। लेकिन इसी बीच भाजपा नेतृत्व ने बुधवार को अचानक कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत को दिल्ली बुला लिया है। उनके दिल्ली रवाना होने से ही सियासी हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया।
सियासी गलियारे में पहले ही 80 के दशक वाले विधायक को सीएम बनाए जाने की बात चल रही थी। अब अचानक भगत को दिल्ली बुलाए जाने से इसे और बल मिल रहा है। उनके प्रोटेम स्पीकर बनने के बाद से ही उनके कद को लेकर तमाम तरह की सियासी चर्चाएं शुरू होने लगी थी। विधानसभा चुनाव-2022 में भाजपा ने 47 सीटें जीती हैं। अब सरकार गठन की तैयारी चल रही है। भाजपा ने खटीमा विधायक व सीएम पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह अपनी सीट से हार गए। तब से ही नए सीएम को लेकर तमाम तरह की अटकलें लग रही हैं।धामी को फिर से सीएम बनाए जाने की चर्चा भी जोरशोर से चल रही है,
इसके अलावा सीएम पद को लेकर तमाम अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम भी उछल रहे हैं। वैसे भी सीएम पद को लेकर भाजपा में हमेशा चौंकाने वाला निर्णय देखा गया है। इस समय होली के चलते विधानमंडल की बैठक नहीं हो सकी है। इसलिए अधिकांश विधायक अपने क्षेत्रों में होली मनाने निकल गए हैं। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी प्रोटेम स्पीकर बनने के बाद अपने क्षेत्र में आ गए थे, लेकिन बुधवार को उन्हें अचानक दिल्ली बुला लिया गया है। जबकि वह अपने क्षेत्र में होली आयोजनों में व्यस्त थे। भगत शाम चार बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
जैसे ही वह दिल्ली को रवाना हुए। प्रदेश भर के सियासी हलकों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया। चर्चा उनके सीएम बनाए जाने को लेकर भी उठने लगी है। जब इस संबंध में भगत से बात की तो उन्होंने दिल्ली जाने की बात स्वीकार की, लेकिन इसका कारण निजी काम बताया, लेकिन जो भी हो उत्तराखण्ड़ में राजनैतिक तपिस तो तेज हो ही गयी, अब देखना होगा कौन होगा प्रदेश का नया मुखिया, फिलहाल इसका खुलासा भाजपा हाई कमान होली के बाद ही करेगा |
शुभ और मंगलकारी मुहूर्त में ही करें होलिका दहन, भद्रा के साए में पूजा करने से बचें
देहरादून, पूरा देश होली के त्यौहार की तैयारी में लगा है, बुराई पर अच्छाई की जीत के रंगों के इस पर्व पर ज्योतिषों के मुताबिक इस बार होलिका दहन के लिये समय केवल 1 घंटा 10 मिनट ही है। क्योंकि आज गुरुवार शाम पांच बजकर 19 मिनट से रातभर भद्रा का साया रहेगा। ऐसे में केवल शुभ मुहूर्त पर ही लोगों को होलिका दहन करना होगा। आज होलिका दहन और कल शुक्रवार 18 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी, शास्त्रानुसार रात नौ बजकर पांच मिनट से 10 बजकर 15 मिनट तक निर्दोश मुहूर्त में ही होलिका दहन किया जाना शुभ और मंगलकारी होगा। आज 17 मार्च को होलिका दहन के दिन शाम पांच बजकर 19 मिनट से रातभर भद्रा का साया रहेगा। शास्त्रानुसार होलिका दहन पूर्णिमा की रात प्रदोष काल में किया जाता है, लेकिन प्रदोष काल में भी भद्रा का साया रहेगा। ऐेसे में भद्रा पुच्छ काल में होलिका दहन रात नौ बजकर पांच मिनट से सवा 10 बजे तक किया जा सकेगा।
इस दौरान भद्रा का दोष नहीं रहेगा। दरअसल, भद्रा को विघ्नकारक और शुभ कार्य में निषेध माना जाता है। ऐसे में लोगों में होलिका दहन के समय को लेकर दुविधा है। उत्तराखंड विद्वत सभा के पूर्व अध्यक्ष पं. उदय शंकर भट्ट ने बताया कि भद्रा काल में शुभ कार्य निषेध माने जाते हैं। इसलिए 17 मार्च को रात 9 बजकर 5 मिनट से होलिका दहन का मुहूर्त है।
होलिका की अग्नि में गाय का गोबर, गाय का घी और अन्य हवन सामग्री का दहन किया जाना चाहिए। पं. उदय शंकर भट्ट ने बताया कि होली के दौरान शराब और मांस का सेवन नहीं करने की सलाह दी है।
भारतीय प्राच्य विद्या सोसाइटी के प्रतीक मिश्रपुरी ने बताया कि होलिका दहन का दिन ज्योतिष के हिसाब से बहुत ही खास होता है। कहा जाता है कि इस दिन रात्रि में होलिका को जलते हुए देखने के साथ-साथ यदि चंद्रमा के भी दर्शन किए जाए तो आने वाले पूरे वर्ष परिवार में अकाल मृत्यु नहीं होती है। ज्योतिषों के मुताबिक इस दिन यदि होलिका में पूजन के समय कपूर के साथ लाल फूल डाले जाएं तो कुंडली में अंगारक योग प्रभाव विहीन हो जाता है। यदि इस दिन माता सरस्वती का सात रंगों से श्रंगार किया जाए तो नीरस जीवन में बाहर आ जाती है। इस दिन यदि शंख में जल भरकर रात्रि में रख कर अगले दिन किसी बच्चे को दे तो वह मूक योग समाप्त कर देता है।
इस दिन शिवलिंग पर अबीर गुलाल के साथ चंदन का लेप लगाने से दरिद्रता दूर हो जाती है। उन्होंने बताया कि होलिका का दहन फाल्गुन पूर्णिमा को प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा के दिन किया जाता है।
कैपिटल गेन्स टैक्स में सुधार पर अभी कोई प्रस्ताव नहीं : वित्त मंत्रालय
नई दिल्ली , केंद्र सरकार की पूंजीगत लाभ कर ढांचे में सुधार करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। अगले बजट के बारे में बात करना काफी समयपूर्व है। जबकि चालू वर्ष का वित्त विधेयक अभी भी चर्चा में है और अभी तक पारित नहीं हुआ है। यह कहना है वित्त मंत्रालय का। मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने मीडिया में चल रही उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि, सरकार अपनी कमाई बढ़ाने और कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च बढ़ाने के लिए कैपिटल गेन्स टैक्स ढांचे में सुधार करना चाहती है। इस बारे में वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और मीडिया रिपोर्ट की अटकलें गलत हैं। देश में लिस्टेड इच्टिी पर एक साल से अधिक समय के लिए एक लाख रुपये की सीमा से ऊपर के लाभ पर 10 फीसदी लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स का भुगतान करना होता है। एक साल से कम समय के लिए रखे गए शेयरों पर 15 फीसदी के हिसाब से शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स का भुगतान करना होता है। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव की तैयारी चल रही है। यह रिपोर्ट पूरी तरह आधार विहीन है। रिपोर्ट में कहा गया था कि शेयर बाजार से कमाई पैसिव इनकम की तरह है। ऐसे में शेयर बाजार की कमाई पर लगने वाला टैक्स रेट बिजनेस इनकम पर लगने वाले टैक्स के मुकाबले कम नहीं होना चाहिए। बिजनेस इनकम में कई रिस्क जुड़े होते हैं, साथ में यह रोजगार का अवसर भी देता है।
कोरोना की नई लहर के पीछे Omicron का ये सब-वैरिएंट! जानिए भारत में कितना खतरा
चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि मामलों में बढ़ोतरी की वजह Omicron का सब-वैरिएंट BA.2 है. ये अब तक का सबसे ज्यादा संक्रामक वैरिएंट माना जा रहा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, Omicron के 5 सब-वैरिएंट हैं- BA.1, BA.1.1, BA.2, BA.2.2 और BA.3. दिसंबर से फरवरी के बीच दुनियाभर में कई देशों में BA.2 के मामले सामने आए थे. BA.2 का सबसे पहला मामला पिछले साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था.
कितना खतरनाक है BA.2?
– विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी सिर्फ चीन और यूरोपीय देशों तक ही सीमित नहीं रहेगी. दुनिया में फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए अमेरिकी वैज्ञानिक इरिक टोपोल BA.2 के ज्यादा संक्रामक और इसमें इम्युनिटी को चकमा देने की बात को जिम्मेदार मानते हैं.
– वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेडिकेयर टीम के हेड रहे एंडी स्लेविट ने ट्वीट कर कहा कि जिस तरह से यूरोपीय देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसकी वजह से कुछ हफ्तों में अमेरिका में भी केस बढ़ सकते हैं.
– WHO के पूर्व महामारी विशेषज्ञ प्रोफेसर एंड्रियन एस्टरमैन ने ट्वीट कर कहा कि BA.1 की तुलना में BA.2 1.4 गुना ज्यादा संक्रामक है. उन्होंने बताया कि BA.1 का रिप्रोडक्शन नंबर (R0) 8.2 है तो BA.2 की R0 वैल्यू 12 है. R0 वैल्यू से ही पता चलता है कि कौन सा वैरिएंट कितना संक्रामक है. BA.2 से संक्रमित व्यक्ति कम से कम 12 लोगों को संक्रमित कर सकता है.
– क्या Deltacron लेकर आएगा कोरोना की नई लहर? अमेरिका-यूरोप में केस बढ़े, जानें क्यों हो सकता है ये खतरनाक
क्या भारत में भी आएगी चौथी लहर?
– IMA कोच्चि में रिसर्च सेल के हेड डॉ. राजीव जयदेवन ने बताया कि भारत में चीन के उलट जबरदस्त हाइब्रिड इम्युनिटी है. उन्होंने कहा कि पिछले साल दूसरी लहर आई थी और उसके बाद वैक्सीनेशन भी तेजी में हुआ, इससे लोगों में इम्युनिटी बढ़ गई है. इसलिए भारत में चीन की तरह मामले नहीं बढ़ रहे हैं.
– कोविड टास्क फोर्स NTAGI के प्रमुख डॉ. नरेंद्र कुमार अरोड़ा ने बताया कि भारत में BA.2 की वजह से मामले बढ़ने की गुंजाइश नहीं है. हालांकि, वो कहते हैं कि अगर नया वैरिएंट आता है तो मामले बढ़ सकते हैं.
– डॉ. अरोड़ा ने बताया कि तीसरी लहर में 75 फीसदी से ज्यादा मामले BA.2 के थे. डॉ. अरोड़ा आईआईटी कानपुर के उस अनुमान को भी त्रुटीपूर्ण मानते हैं जिसमें 22 जून तक भारत में चौथी लहर आने की बात कही गई थी.
– डॉ. जयदेवन बताते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका में वैक्सीनेशन के साथ-साथ रि-इन्फेक्शन, ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन और नेचुरल इन्फेक्शन के मामले भी सामने आए, जिस कारण लोगों में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी बढ़ गई है. उनका मानना है कि यही कारण है कि चीन समेत कई देशों में संक्रमण भले ही बढ़ रहा हो, लेकिन भारत में अभी संक्रमण बढ़ने की संभावना कम है.
Deltacron के मामले भी बढ़ रहे!
WHO ने हाल ही में माना है कि दुनिया के कई देशों में Deltacron के मामले भी सामने आए हैं. जिन देशों में Deltacron के मामले सामने आए हैं, उनमें फ्रांस, नीदरलैंड्स, डेनमार्क और अमेरिका का नाम भी शामिल है. Deltacron कोरोना के Delta और Omicron वैरिएंट से मिलकर बना है, इसलिए इसे ये नाम दिया गया है. हालांकि, अभी तक इसकी गंभीरता को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
18 अप्रैल से साक्षात्कार: पूर्व सैनिक कोटे से भरे जाएंगे जेई, एलए और जेओए के पद
हमीरपुर। सैनिक कल्याण विभाग निदेशालय हमीरपुर में विभिन्न पदों को पूर्व सैनिकों के कोटे से भरने के लिए 18 अप्रैल से साक्षात्कार होंगे। विभाग ने पात्र पूर्व सैनिकों को इसके लिए कॉल लेटर जारी किए हैं। विभाग ने अप्रैल, मई और जून माह में होने वाले इन साक्षात्कार का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। मार्च माह में भी विभाग के निदेशालय में टीजीटी, जेबीटी, पीजीटी के साक्षात्कार हुए हैं, जबकि कुछ पदों के साक्षात्कार चल भी रहे हैं, जो 31 मार्च तक जारी रहेंगे।
विभागों में और सैकड़ों पदों को भरने के लिए अब 18 अप्रैल से सात मई और एक जून से तीस जून तक साक्षात्कार होंगे। इस दौरान जेई सिविल, जेई इलेक्ट्रिकल, जेटीओ, लैब असिस्टेंट, मेडिकल लैबोरेटरी तकनीशियन, ओटीए, पीईटी, रेडियोग्राफर, सर्वेयर, पर्यवेक्षक, जेओए आईटी, स्टेनो, क्लर्क सहित अन्य पदों के लिए साक्षात्कार करवाए जाएंगे। विभाग ने इन पदों के लिए होने वाले साक्षात्कारों का शेडयूल विभागीय वेबसाइट पर डाला है।
पात्र अभ्यर्थी शेडयूल अनुसार निर्धारित तिथि को सैनिक कल्याण निदेशालय के रोजगार सेल में आकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। बता दें कि मार्च से जून माह तक पूर्व सैनिकों के कोटे से 1500 के करीब पद विभिन्न विभागों में भरे जाने हैं। सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रि. (रि.) एमएस शर्मा ने कहा मार्च, अप्रैल, मई और जून माह में विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। मार्च माह के 31 मार्च तक जबकि शेष पदों के लिए 18 अप्रैल से दोबारा साक्षात्कार शुरू होंगे। पात्र पूर्व सैनिक विभाग की वेबसाइट पर से निर्धारित तिथि की जानकारी लेकर साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।