Wednesday, May 7, 2025
Home Blog Page 1052

ब्रैकिंग : युवा होल्यारों की टोली से भरा मैक्स दुर्घनाग्रस्त, चार की मौत दस घायल

0

श्रीनगर, रंगों के त्योहार होली पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिससे जनपद चमोली के चांदपुर पट्टी स्थित बिसौणा गांव के अनेक परिवार शोक की लहर में डूब गए। जनपद चमोली के बिसौणा गांव के युवा होल्यारों की टोली पौड़ी जिले के पैठाणी क्षेत्र में आई थी। इन होल्यारों की टोली से भरा मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें चार युवा होल्यारों की मौत हो गई है। जबकि 10 घायल होल्यारों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार गुरूवार देर शाम पैठाणी से करीब दो किलोमीटर आगे होल्यारों का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 14 लोग सवार थे। जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पैठाणी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान इन तीन लोगों ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, अन्य घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देकर पौड़ी के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मैक्स में सवार होकर होल्यार पैठाणी से अपने गंतव्य जा रहे थे। तभी मार्केट से दो किलोमीटर आगे वाहन राहु मंदिर के समीप बेकाबू होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि, हादसे में घायल 10 लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं होली से ठीक एक दिन पहले हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

इस हादसे का शिकार हुए सभी युवा होली मनाने जा रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिस कारण यह हादसा हुआ है। दुर्घटना की सूचना पर थाना पैठाणी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। थानाध्यक्ष पैठाणी प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्घटना में अमित नेगी (16) पुत्र महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। रोहित सिंह (19) पुत्र शेर सिंह, बलंवत सिंह (21) पुत्र कल्याण सिंह व संतोष (22) पुत्र आनंद सिंह सभी बिसौणा गांव निवासियों की सीएचसी पाबौ में उपचार के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि बिसौण गांव के ही भूपेंद्र सिंह, मोहित, शिशुपाल, नरेंद्र सिंह, भागवत सिंह, पवन सिंह, दीपक, विक्रम सिंह, लक्ष्मण नेगी व महेंद्र सिंह दुर्घटना में घायल हुए हैं। सीएचसी पैठाणी व पाबौ में उपचार के बाद सभी घायलो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि चारो शवो का सीएचसी पाबौ में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

किशोर गंगा नदी में डूबा, एसडीआरएफ की टीम का रेसक्यू ऑपरेशन जारी

0

उत्तरकाशी, जिले के भटवाड़ी ब्लाक के ग्राम अठाली में आज एक किशोर गंगा नदी में डूब गया। हिससे हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों की सूचना के बाद जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची। फिलहाल बच्चे की तलाश जारी है।

लायन्स क्लब ग्रीन वैली ने किया साहित्यकार डा. राजेश डोभाल ‘राज’ का सम्मान

0

देहरादून, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था लायन्स क्लब ग्रीन वैली द्वारा स्थानीय एक होटल में होली पर्व मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेसीडेंट लायन रमन विन ने की, इस अवसर पर साहित्यकार डा. राजेश डोभाल ‘राज’ को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये सम्मानित किया गया, श्री डोभाल को यह सम्मान उनकी विद्यावाचस्पति की उपाधि मिलने पर किया गया, साहित्यिकार ज्ञानेन्द्र कुमार और प्रेसीडेंट लाॕयन रमन विन ने राजेश डोभाल को शाॕल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |

इस अवसर पर साहित्यिकार ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि राजेश डोभाल ‘राज’ ने अपने साहित्यिक जीवन में जो भी रचनायें प्रस्तुत की वह समसामाजिक जीवन की सार्थक पक्ष को दर्शाती है |
इस अवसर पर पर्यावरणविद जगदीश बावला, कोषाध्यक्ष नरेंद्र बत्रा, लायन राजेश गोस्वामी, लायन विजय कुमार, लायन अदलखा, लायन आर के सेठ, लाइन महेश शर्मा आदि उपस्थित थे |

31 मार्च से पहले निपटा लें अपने ये काम, वरना अगले दिन होंगे परेशान

0

31 मार्च 2022 को वित्त वर्ष (Financial Year) खत्म हो रहा है। ये कई बड़े फाइनेंस से जुड़ें कामों की डेडलाइन भी होती है। यदि फाइनेंस से जुड़े कामों को 31 मार्च 2022 तक पूरा नहीं करते तो आपको 1 अप्रैल से यानी नए वित्त वर्ष में परेशानी हो सकती है। 1 अप्रैल 2022 से नया वित्त वर्ष शुरू हो जाएगा। यहां आपको ऐसे ही पांच कामों के बारे में बता रहे हैं जो आपको 31 मार्च से पहले तक निपटा लेने हैं। आधार और पैन नंबर को लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 है। यदि आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है तो 31 मार्च से पहले आधार और पैन कार्ड को लिंक करा लीजिए। ऐसा नहीं करने पर आपका पैन कार्ड एक्टिव नहीं रहेगा और आप कोई भी फाइनेंशियल कामों को नहीं कर पाएंगे।

2 इनकम टैक्स रिटर्न

यदि आपने अभी तक असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) नहीं दाखिल नहीं किया है तो यह काम 31 मार्च तक किया जा सकता है। साथ ही इस तारीख तक रिवाइज आईटीआर भी दाखिल किया जा सकता है।
3 बैंक खाता की KYC

पहले बैंक खाता KYC अपडेट कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 थी लेकिन कोरोना के कारण ये तारीख आगे बढ़ा दी गई। आरबीआई ने केवाईसी अपडेट करने की अंतिम तारीख को 31 मार्च 2022 कर रखी है। 31 मार्च तक बैंक खाते यानी सेविंग अकाउंट की केवाईसी करा लीजिए।

4 टैक्स बचाने के लिए करें निवेश

वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए आयकर में छूट पाने के लिए आपको 31 मार्च 2022 तक निवेश करना होगा। यानी टैक्स सेविंग विकल्पों पर निवेश करना होगा।

5 एडवांस टैक्स

इनकम टैक्स की धारा 208 के तहत 10 हजार रुपये से ज्यादा की टैक्स देनदारी वाले टैक्सपेयर्स एडवांस टैक्स दे सकते हैं। वह इसका 4 किश्तों में दे सकता है। इसकी अंतिम किश्त का पेमेंट 15 मार्च तक कर सकते हैं।

अन्य देशों के मुकाबले भारत ने ओमीक्रोन को बेहतर तरीके से किया काबू, कम रहा मौतों का आंकड़ा: स्वास्थ्य मंत्रालय

0

केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा है कि कोरोना महामारी के नए वैरिएंट ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप से दुनियाभर में आए संक्रमण के मामले पिछली लहरों के मुकाबले छह गुना अधिक थे, लेकिन भारत इसके प्रसार को रोकने में कामयाब रहा। सरकार ने कहा कि इस दौरान अस्पतालों में भी कम संख्या में मरीज भर्ती हुए और पहले के मुकाबले कम मौतें हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 15 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में औसतन 3,536 मामले आए। संक्रमण के वैश्विक मामलों में भारत का योगदान केवल 0.21 प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि, कई देशों में अब भी मामले बढ़ रहे हैं जो पिछली लहरों के मुकाबले अधिक हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कोविड-19 से निपटने में भारत की जन स्वास्थ्य प्रतिक्रिया पर एक वेबिनार में कहा, भारत में न केवल मामले बहुत कम आए बल्कि निरंतर प्रयासों से जल्द ही मामलों में गिरावट आनी शुरू हो गयी। भारत अन्य देशों के मुकाबले ओमीक्रोन से अच्छी तरह से निपटा। अधिकारियों ने बताया कि, भारत में तेजी से चल रहे टीकाकरण अभियान के साथ ही रोकथाम के प्रभावी उपायों और मामलों की जल्द पहचान किए जाने के कारण कोरोना वायरस की तीसरी लहर के दौरान अस्पतालों में कम संख्या में मरीज भर्ती हुए और कम मौतें हुई। अधिकारी ने बताया कि 31 दिसंबर 2021 तक भारत में 90.8 प्रतिशत आबादी को कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक दे दी गयी और 65.4 प्रतिशत को दूसरी खुराक दी है जो जिंदगियों को बचाने में अहम साबित हुई।

अमेरिका और फ्रांस से ज्यादा लोगों को लगाया गया है टीका

भारत ने टीके की 180 करोड़ से अधिक खुराकें दे दी हैं जो अमेरिका से 3.2 गुना और फ्रांस से 12.7 गुना अधिक है। मंत्रालय के अनुसार, 96.74 करोड़ वयस्क लाभार्थियों ने भारत में कम से कम पहली खुराक ले ली है जो अमेरिका में दी गई खुराकों से 2.96 गुना और रूस में दी गई खुराकों से 6.71 गुना अधिक है। मंत्रालय ने कहा कि समय से टीकाकरण, चेहरे पर मास्क पहनना और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना जारी है। उसने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बढ़त हासिल करने के लिए गैर लाभकारी संगठनों से साझेदारी करना महत्वपूर्ण है।

eShram Card आपके पास तो फिर जागी किस्मत, जानिए कब आएगी अगली किस्त

0

ऐसे में हर कोई पैसा कमाकर घर का खर्च चलाना चाहता है। इस बीच अगर आपका नाम ई-श्रम कार्ड से जुड़ा है तो फिर आपकी मौज आने वाली है। असंगठित वर्ग से जड़े श्रमिकों अब अगली किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है।

 

अब 500 रुपये की अगली किस्त खाते में ट्रांसफर होने शुरू हो जाएंगे। देश में केंद्र सरकार की ओर से कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं। बात करें यूपी की, तो प्रदेश सरकार की ओर से मजदूर वर्ग को आर्थिक सहायता देने के लिए यह योजना चलाई जा रही है। ई-श्रम योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें लोगों को आर्थिक मदद समेत कई अन्य तरह के फायदे दिए जा रहे हैं। ऐसे में सरकार की ओर से पहली किस्त जारी कर दी गई है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी महीने 500 रुपये जल्द ही श्रमिकों के बैंक खाते में ट्रांसफर करने शुरू हो गए हैं। बता दें, ई-श्रम में किस्त के साथ-साथ इसमें कई तरह की सुविधाएं जैसे, किस्तों में आर्थिक फायदे, 2 लाख रुपये का बीमा कवर, घर बनाने के लिए आर्थिक मदद, कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आदि श्रम विभाग की स्किम्स के तहत दिए जाएंगे।

इसके अलावा फरवरी महीने के साथ ही मार्च की 500 रुपये की किस्त का भुगतान भी दो मार्च तक करने का निर्देश दिया गया है। सबसे बड़ी बात है कि ई-श्रम पोर्टल पर अब तक 25 करोड़ असंगठित कामगार अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। आप सीधे e-SHRAM पोर्टल के माध्यम से भी पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण करते वक्त अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स का ध्यान जरूर रखें।

 

विधायक रितु खंडूरी एक्शन में दिखी, नगर निगम अधिकारी और जल संस्थान को दिये त्वरित कार्यवाही के निर्देश

0

कोटद्वार, नवनिर्वाचित विधायक रितु खंडूरी विधायक बनने के बाद एक्शन में दिखी, नगर निगम अधिकारी और जल संस्थान को दिये त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये, मामला स्कूली बच्चों से जुड़ा है जहां बच्चों को स्कूल जाते समय गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा था।
जब इसकी शिकायत नव निर्वाचित विधायिक ऋतु खण्डूड़ी को लगी तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो मामला सही निकला। विधायिका रितु खंडूरी ने मौके पर पहुंचकर नगर निगमऔर जल संस्थान के अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई और 2 घंटे में शिविर के पानी को बंद करने के लिए कहा साथ ही कहा कि जैसा पहले चल रहा था ऐसा नहीं चलेगा अगर किसी अधिकारी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वही खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने कहा कि स्कूल के रास्ते में तो पानी आ रहा है लेकिन प्रांगण के अंदर कहीं भी पानी नहीं है उप जिलाधिकारी व जल संस्थान के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शिक्षकों को देगा 25 लाख रुपये का ऋण

0

पिथौरागढ़। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक अब राज्य प्राथमिक से लेकर माध्यमिक शिक्षकों को बिना किसी औपचारिकता के 25 लाख रुपये का ऋण देगा। साथ ही एसोसिएशन की संस्तुति पर ऋण लेने वाले शिक्षकों को 0.30 फीसदी कम ब्याज की सुविधा भी दी जा सकती है।
अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने क्षेत्र भ्रमण पर आए ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक अनिल कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक केएन शर्मा, मुख्य प्रबंधक आरएस गैड़ा से मुलाकात की। एसोसिएशन के बीआर कोहली ने कहा बैठक के दौरान शिक्षकों को 25 लाख वैयक्तिक ऋण देने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार व संरक्षक महेश मुरारी ने संगठन के अलावा अन्य शिक्षकों के लिए वैयक्तिक ऋण की मांग महाप्रबंधक के समक्ष रखी। उन्होंने आगामी स्टेट बॉडी मीटिग में प्रस्ताव रखने और सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यहां गिरीश प्रसाद आदि रहे।

कार व 10 लाख ना लाने पर विवाहिता को घर से निकाला

0

काशीपुर। दहेज में दस लाख रुपये नगद व क्रेटा कार न लाने पर ससुरालियों ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोहल्ला महेशपुरा निवासी साहिबा पुत्री नईम खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसका विवाह करीब ढाई साल पहले बिजनौर के थाना धामपुर मोहल्ला अफगानन निवासी अजहर खान पुत्र अतरउल्लाह खान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था। शादी में मिले दहेज से ससुराली खुश नहीं थे व शादी के कुछ दिन बाद से ही पति अजहर खान, ससुर अतरउल्लाह खान, सास नईमा, काशीपुर के मंझरा निवासी ननद तरन्नुम व उसका पति इरफान दहेज में दस लाख की नगदी व एक क्रेटा कार की मांग करने लगे। उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया। कहा कि शादी के 15 दिन बाद ही ससुरालियों ने उसके पति को विदेश भेज दिया। आरोप लगाया कि इस दौरान उसका ससुर उस पर गलत निगाह रखने लगा। जहां उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास भी किया गया। जब उसने दहेज की मांग पूरी नहीं की तो ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।

होली पर्व पर पुलिस की 47 टीमें लगाएंगी हुड़दंग के ऊपर ब्रेक, खास प्लान तैयार

0

देहरादून, रंगोत्सव होली के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कुशल रणनीति के तहत जनहानि को रोकनें के प्रयोजन हेतु यातायात पुलिस देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना तथा यातायात / सीपीयू द्वारा शराब पीकर हुडदंग तथा ओवर स्पीड में वाहन संचालन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष टीमें गठित की जा रही है, जिसमें प्रत्येक थानें की 02-02 टीम तथा सीपीयू से 05 टीम कुल 47 टीमों को Drink and Drive के प्रकरणों में कार्यवाही हेतु फील्ड में उतारा जा रहा है। उक्त त्यौहार के दृष्टिगत संभावित यातायात दबाव को सुगम बनाएं रखने हेतु रणनीति के अनुसार प्रमुख पिकेट प्वाईंटो पर उक्त टीम द्वारा कार्यवाही की जायेगी ।
देहरादून की सम्भ्रांत जनता से अनुरोध एवं अपील है कि होली के इस पर्व को शांति एवं सौहार्द से मनाएं किसी को आपके द्वारा परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये तथा जनपद पुलिस को अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें ।