Friday, May 23, 2025
Home Blog Page 105

कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों की सूची की जारी

0

पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दी तरहीजः- मथुरादत्त जोशी

देहरादून 27 दिसम्बर, कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।
उपरोक्त सूची जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर निगम श्रीनगर से श्रीमती मीना रावत, नगर निगम काशीपुर से श्री संदीप सहगल एवं हल्द्वानी से श्री ललित जोशी को प्रत्याशी बनाया गया है।
नगर पालिका बागेश्वर में श्री कवि जोशी, खटीमा श्री उमेश राठौर, बाजपुर श्री गुरजीत सिंह गित्ते, सितारंगंज श्री राजेश कुमार,जसपुर  आविद हुसैन नूरी, बागेश्वर कवित जोशी, दुगडडा पूजा देवी, टिहरी कुल्दीप पंवार, कीर्तिनगर रामलाल नौटियाल, ढालवाला उर्मिला राणा,जोशीमठ श्रीमती देवेश्वरी शाह, गोपेश्वर प्रमोद बिश्ट, कर्णप्रयाग रामदयाल, गोचर श्री संदीप नेगी, थराली श्रीमती सुनीता रावत, उत्तरकाशी दिनेश गौड, चिन्यालीसौड दर्शन लाल, बडकोट विजयपाल सिंह रावत, नैनीलताल सरस्वती ख्ेातवाल, भ्ंावाली पंकज कुमार आर्य, रूद्रप्रयाग दीपक भंडारी, नगर पंचायत नानकमत्ता मनोज कुमार, शक्ति फार्म राखी विश्वास, गुलर भेाज किशोर सामंत, सुल्तानपुर पट्टी मोहम्मद रफी, बेरीनाग हेमा पंत, मुनस्यारी मनोहर टोलिया, स्वागस्श्रम जोंक बिन्दिया अग्रवाल, गरूड भावना वर्मा,  कपकोट धना बिष्ट, सतपुली जितेन्द्र चोहान, थलीसैण वीरा देवी, घनसाली शंकरपाल सिंह सजवाण, चमियाला ममता पंवार, पीपलकोटी जयंती राणा, पोखरी समुन्दरा देवी, घाट श्रीमती मीना रौतेला, नन्द प्रयाग पृथ्वी सिंह रौतेला, पुरेाला बिहारी लाल शाह, नौगाव श्री विपिन कुमार, भीमताल श्रीमती सीमा टम्टा, कालाढूंगी भावना सती, तिलवाडा श्रीमती सीमा देवी, गुप्तकाशी बीना देवी, अगस्त्यमनि राजेन्द्र गोस्वामी, उखीमठ रीता पुष्पवाण  को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने पहली सूची जारी करते हुए कहा ंिक पार्टी संगठन द्वारा निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को तरजीह दी गई है। उन्होंने कहा कि किल अगली सूची जारी की जायेगी।

निकाय चुनाव में भाजपा ने प्रत्याशियों के नामों की जारी की पहली सूची, देखिए

0

देहरादून, राज्य में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है, सत्तारूढ़ भाजपा ने देर रात नगर पालिका और नगर पंचायत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि नगर पालिका और पंचायत के बाद शीघ्र ही निगम क्षेत्र की सूची जारी की जायेगी।
शनिवार को केंद्रीय नेतृत्व की संस्तुति के बाद महापौर के प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को “स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान”

0

-राजभवन में श्री नित्यानंद स्वामी जनसेवा समिति ने किया सम्मानित
-डॉ. रावत ने जताया समिति के पदाधिकारियों का आभार

देहरादून, सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को उनकी साफ-सुथरी राजनीतिक छवि के लिये ‘‘स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान’’ से नवाजा गया है। यह सम्मान श्री नित्यानंद स्वामी जनसेवा समिति द्वारा उन्हें प्रदान किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने अपने संबोधन में समिति का आभार व्यक्त किया। राजनीतिक सक्रियता, निरंतर चिंतनशील, दूरदर्शिता, पारदर्शी कार्य और निश्छल जनसेवा भाव को देखते हुये समिति द्वारा इस सम्मान के लिये डॉ. रावत का चयन किया गया।
प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी जी की 96वीं जयंती के अवसर शुक्रवार को राजभवन में श्री नित्यानंद स्वामी जनसेवा समिति द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) श्री गुरमीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुये। इस विशेष कार्यक्रम में श्री नित्यानंद स्वामी जनसेवा समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अपना अमूल्य योगदान देने वाले महानुभावों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समिति द्वारा प्रदेश के युवा कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को उनकी साफ-सुथरी राजनीतिक छवि के लिये उन्हें ‘‘स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान’’ से सम्मानित किया गया। जिसे उन्होंने राज्यपाल के हाथों ग्रहण किया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये डॉ. रावत ने कहा कि “श्री नित्यानंद स्वामी जी के आदर्श और समाज सेवा के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। यह सम्मान मुझे समाज और प्रदेश की भलाई के लिए और अधिक निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।“ उन्होंने कहा कि नित्यानंद स्वामी छात्र राजनीति से उभरे हुये राजनेता थे। उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा। वह प्रदेश के ऐसे राजनेता थे जो जनहितैषी और उदार छवि के थे, सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के कारण उनका सम्मान पक्ष और विपक्ष के सभी लोग किया करते थे। डॉ. रावत ने कहा कि हमें स्वामी जी के पद चिन्हों पर चल कर राजनीतिक सुचिता के साथ जनसेवा करना चाहिये, यहीं उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डॉ. रावत ने इस सम्मान के लिए श्री नित्यानंद स्वामी जनसेवा समिति का आभार व्यक्त करते हुए, इस सम्मान को समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।

निकाय चुनाव में क्षेत्रीय दलों के गठबंधन (ऊर्जा) भी उतरा, घोषित किये प्रत्याशी

0

देहरादून (एल मोहन लखेड़ा), प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और क्षेत्रीय दलों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त गठबंधन (ऊर्जा) बना कर इस चुनाव में अपनी ताल ठोक दी है, ऊर्जा ने देहरादून में मेयर पद के लिए और डोईवाला के नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।
देहरादून में मेयर पद के लिए सुलोचना ईष्टवाल तथा डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए थॉमस मैसी का नाम घोषित किया गया है। इसके अलावा देहरादून के बालावाला से पार्षद प्रत्याशी के तौर पर शशि रावत की घोषणा की गई।
उत्तराखंड राज्य ज्वाइंट अलायंस (ऊर्जा) के संयोजक प्रांजल नौडियाल ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टयां मूल निवास, भु कानून तथा बेरोजगारी जैसे मुद्दों को हल करने में असफल रही हैं, इसीलिए क्षेत्रीय राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने मजबूर होकर एक संयुक्त गठबंधन का गठन किया है।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से लगातार संवाद जारी है।
उत्तराखंड समानता पार्टी के प्रमुख महासचिव लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी ने सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों को एक मंच पर आने का आह्वान किया है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव नरेश नौडियाल ने कहा कि यह गठबंधन दूरगामी सोच के तहत बनाया गया है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय भूमिका निभाएगा।
उत्तराखंड क्रांति सेना के अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने कहा कि निकाय चुनाव में राष्ट्रीय दलों से अधिक निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर आते हैं। गठबंधन का प्रयास सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को एक सूत्र में पिरोने का है।
जन अधिकार मोर्चा की सचिव हेमा भंडारी ने कहा कि गठबंधन के पास कई पार्षद प्रत्याशियों के भी आवेदन आए हैं और परीक्षण करने के बाद उन्हें गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने पर विचार किया जाएगा। सयुंक्त गठबंधन की प्रत्याशी सुलोचना ईष्टवाल और शशि रावत ने सभी गठबंधन के सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य जॉइंट एलियांज ऊर्जा के संयोजक प्रांजल नौडियाल, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से नरेश नौडियाल, राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी रीजनल से एसपी सेमवाल, उत्तराखंड समानता पार्टी से लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी, उत्तराखंड क्रांति सेना से ललित श्रीवास्तव, जन अधिकार मोर्चा से हेमा भंडारी आदि प्रतिनिधि शामिल थे। इसके अलावा उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी, उत्तराखंड जन विकास पार्टी आदि राजनीतिक दल भी इस गठबंधन में शामिल हैं।

 

जौनपुर द्वितीय प्राथमिक शिक्षक संघ अधिवेशन निर्वाचन में कैंतुरा बने अध्यक्ष

नैनबाग (शिवांश कुंवर), उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन जौनपुर द्वितीय त्रैवार्षिक वार्षिक अधिवेशन शैक्षिक संगोष्ठी उद्घाटन के साथ शुरू हुई जिसका जिसका उद्घाटन राईका नैनबाग प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रशेखर नौटियाल व राजकीय प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी ने किया, निर्वाचन सरदार सिंह रावत राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नैनबाग जौनपुर में संपन्न हुआ, जिसमें 19 पदों पर निर्विरोध चुने गए, व दो पदों में चुनाव हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर आनंद सिंह कैंतूरा,अरविंद कुमार, सुरेश सिंह कैंतुरा व मंत्री पद हेतु खेमचंद, यशवंत सिंह नकोटी प्रत्याशी रहे।
जिसमें की अध्यक्ष पद पर आंनद सिंह कैंतुरा विजय रहे व मंत्री पद पर खेमचंद विजय रहे, नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद सिंह कैंतूरा का कहना है कि शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है उन विद्यालयों में शिक्षकों की व्यवस्था करवाई जाएगी व शिक्षक संघ के लिए हर समय तत्पर रहूंगा जिन्होंने मुझे इस पद पर चुना है, इस मौके पर त्रिवेंद्र तीर्थराज सिंह राणा निर्वाचन अधिकारी, विजेंद्र पंवार,दिनेश कैंतुरा पूर्व प्राथमिक शिक्षा संघ अध्यक्ष नैनबाग,चंद्रवीर सिंह नेगी,सुरदेव सिंह,दिनेश शर्मा,अध्यक्ष,महताब अली,सीमा रावत,जगपाल कटारिया,अजय चमोली,संदीप कुमार,सरदार कंडारी आदि मौजूद रहे।

 

 

जनजाति गौरव वर्ष के अंतर्गत आयोजित हुआ करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम

देहरादून, जनजातीय गौरव वर्ष 2024-25 के अंतर्गत आईटीआई चकराता में जनजातीय समुदाय के उत्थान के उद्देश्य से एक विशेष करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम ओएनजीसी और जनजाति कल्याण एवं समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय युवाओं को शिक्षा के उपरांत उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सही करियर विकल्पों की जानकारी देना और उनके भीतर आत्मनिर्भरता और प्रेरणा का संचार करना था। इस दौरान करियर मार्गदर्शन सत्र का संचालन प्रसिद्ध करियर काउंसलर डॉ. मुकुल शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं को सरकारी सेवाओं, रोजगार के अवसरों और अन्य करियर विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनके सवालों का उत्तर भी दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई। करियर काउंसलिंग सत्र के बाद युवाओं ने इसे अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि यह उनके जीवन को नई दिशा प्रदान करेगा।डॉ. मुकुल शर्मा ने कहा कि मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन का उद्देश्य जनजातीय समुदाय के विकास और सशक्तिकरण में योगदान देना है। यह कार्यक्रम सिर्फ एक शुरुआत है, और हम आगे भी इस दिशा में कार्य करते रहेंगे। हमें जनजातीय कल्याण विभाग का सहयोग पाकर प्रसन्नता हो रही है। कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय के प्रमुख व्यक्तियों और शिक्षकों ने भी भाग लिया और संस्था के इस प्रयास की सराहना की।
मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन ने जनजातीय समुदाय के विकास हेतु जनजाति गौरव वर्ष के अंतर्गत आगामी महीनों में और भी कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, और आजीविका से संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ शामिल हैं

भू-माफिया पर शिकंजा : शेरखान गैंग के 20 करोड़ के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ पुलिस ने भू-माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सहारनपुर के कुख्यात शेरखान गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने शहर में खाली मकानों और जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। गिरोह के मुख्य सदस्य विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

फर्जी दस्तावेज और कब्जा करने का गोरखधंधा :
राजपुर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, अभियुक्तों ने किशनपुर निवासी श्रीमती सुमन देवी की सहेली की संपत्ति पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जा करने की कोशिश की। जांच में पता चला कि शेरखान गैंग शहर के खाली मकानों और जमीनों की रेकी कर उनके फर्जी कागजात तैयार करता है। दस्तावेज तैयार होने के बाद, ये गैंग संपत्ति पर कब्जा कर लेता है और इसे बेचना शुरू कर देता है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
राजपुर थाने की टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रजिस्ट्री कार्यालय, राजस्व विभाग, और बैंकों से दस्तावेज जुटाकर जांच की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 27 दिसंबर 2024 को गिरोह के चार सदस्यों – विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ, विनोद कुमार उर्फ केडी, मुकेश चौहान और प्रमोद गिरी को गिरफ्तार किया।

अपराधिक इतिहास :
गिरफ्तार अभियुक्तों में विकास सुंदरियाल और शेरखान के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन जांच कर रही है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका :

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक पीडी भट्ट (थानाध्यक्ष, राजपुर), उपनिरीक्षक प्रवेश रावत, कांस्टेबल सुशील और कांस्टेबल रविंद्र ने अहम भूमिका निभाई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी :

विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ (38 वर्ष), निवासी अपर राजीव नगर, देहरादून।
विनोद कुमार उर्फ केडी (44 वर्ष), निवासी ऋषि नगर, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून।
मुकेश चौहान (56 वर्ष), निवासी अजबपुर कला, दीप नगर, देहरादून।
प्रमोद गिरी (49 वर्ष), निवासी दीप नगर, देहरादून।

“देहरादून पुलिस की इस कार्रवाई ने शहर के भू-माफिया नेटवर्क पर लगाम कसने में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अपनी संपत्तियों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।”

फिल्म सिटी नोएडा के मारवाह स्टूडियो में जगदीश लाल पाहवा को किया गया सम्मानित

0

हरिद्वार ( कुलभूषण) मारवाह स्टूडियो फिल्म सिटी नोएडा में एक संत महाकुम्भ एवं सहज स्मृति योग पुस्तिका के विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा को समाज में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य हेतु ए.ए. एफ.टी. यूनिवर्सिटी मिडिया एवं आर्ट्स के कुलाधिपति संदीप मारवाह एवं सहज स्मृति योग पुस्तिका लेखक गुरुजी नन्दकिशोर द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही आई.सी.एम.आई द्वारा पाहवा जी को वर्ल्ड पीस डेवलपमेंट एण्ड रिसर्च फाउंडेशन का लाइफ मेम्बर भी बनाया गया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्मल रत्न वैध तथा हरिद्वार से ग्रीनमेन विजय पाल बघेल (संस्थापक – ट्री ट्रस्ट ऑफ़ इण्डिया), समाजसेवी प्रमोद शर्मा, समाजसेवी दिवाकर गुप्ता, समाजसेवी ओ.पी.सिंह आदि सम्मिलित रहे |

रिम झिम बरसात के चलते बदला मौसम का मिजाज

0

हरिद्वार ( कुलभूषण ) तीर्थ नगरी हरिद्वार में शुक्रवार सुबह से हो  रही हल्की हल्की बरसात के चलते तापमान में भारी गिरावट आने से नगर में सर्दी का प्रकोप बढ गया है। दिन भर होती रही बरसात के चलते मौसम का मिजाज बदलने से लोग घरो मे सीमित होकर रह गये । बदलते मौसम के चलते वृद्वजन व छोटे बच्चे सर्दी के चलते घरो में रहे। वही नगर में भी समान्य दिनो की अपेक्षा लोगो की आवाजही बहुत कम देखने को मिली। सडको पर सन्नाटा पसरा दिखायी दिया।
दिन ढलते ही सडके व बाजार सुनसान दिखायी दिये। मौसम के बदले मिजाज ने जहा एक तरफ बच्चो व वुद्वजनो के लिए परेशानी बढायी है। वही लोगो का कहना कि बदले मौसम के मिजाज के चलते दिनभर हुयी बरसात से पिछले काफी दिनो से पड रही सूखी सर्दी से लोगो को राहत मिलेगी। सूखी सर्दी स्वास्थ्य के लिए काफी घातक सिद्व होती है।
बदलते मौसम के चलते वरिष्ठ चिकित्सक डा राजेन्द्र पाराशर ने लोगो से सर्दी से बचने का आहावान करते हुए आवश्यक कार्य होने पर ही घरो से बाहर निकलने की सलाह दी है। उन्होने कहा कि छोेटे बच्चो व वृद्वजनो को सर्दी से बचाव का विशेष ध्यान देना चाहिए।

कडाके की ठंण्ड के बीच चुनावी समर में ताल ठोकने वालो का बढा राजनैतिक पाराWinter Health Care: कड़ाके की ठंड में नहीं होना चाहते बीमार, तो ऐसे रखें  सेहत का ध्यान - Tips to help you stay healthy in Cold Wave

हरिद्वार 27 दिसम्बर (कुलभूषण ) निकाय चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के चलते नगर निगम में महापौर व पार्षदो के पद हेतु आवेदन करने वाले भाजपा व कंाग्रेस के दावेदारो की हलचल बढ गयी है। सर्दी के इस मौसम में भी राजनैतिक गलियारो में तापमान अपने चरम पर है।
विदित हो की नगर निगम हरिद्वार में महापौर सहित साठ वार्डो के पार्षदो हेतु चुनाव होना है। इस चुनावी समर में मुख्य मुकाबला भाजपा व कंाग्रेस के बीच माना जा रहा है। चुनावी समर मंे सपा आम आदमी पाटी व बसपा भी ताल ठोक कर मौदान में उतरने की तैयारी कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री आशुतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम के विभिन्न साठ वार्डो हेतु 450 आवेदनकर्ता ने अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत किये वही महापौर हेतु 18 लोगो ने अपने  आवेदन पत्र जिला भाजपा संगठन को प्रस्तुत किये है। जिनमें से संगठन स्तर पर पार्षदो हेतु 180 आवेदन पत्रो तथा महापौर हेतु पांच आवेदन पत्रों  की संस्तुति करके प्रदेश संगठन को भेजा गया है। जिन पर अन्तिम निर्णय प्रदेश संगठन द्वारा लिया जायेगा। उन्होने कहा कि शानिवार देर रात तक पार्षद पद हेतु व महापौर पद के प्रत्याशी के नामो की सूची प्रदेश संगठन द्वारा जारी किये जाने की संभावना है।
वही प्रमुख विपक्षी दल कंाग्रेस द्वारा भी प्राप्त आवेदन के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ कंागं्रेस नेता मुरली मनोहर ने बताया कि महापौर हेतु आठ आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से चार का चयन किया गया। तथा पार्षदो हेतु साढे तीन सौ आवदेन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से पिच्हत्तर आवेदन पत्रों को संगठन स्तर पर चयन कर प्रदेश समिति को भेजा गया है। जिन पर प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति निर्णय कर चयनित प्रत्याशीयो की सूची जारी करेगी। उन्होने कहा कि शानिवार देर शाम तक प्रदेश संगठन द्वारा सूची जारी किये जाने का अनुमान है।
इसके साथ ही भाजपा व कांग्रेेस दोनो ही दलो के नेताओ ने निगम बोर्ड में अपना बहुमत आने का दावा किया।

ऐसे में चुनावों की सही तस्वीर महापौर व विभिन्न वाडों में प्रत्याशीयो के नामो की सूची जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगी कि चुनावी समर में किस पार्टी का उम्मीदवार जनता की कसौटी पर खरा उतरने की समार्थ रखता है।
इस बार जनता किस पार्टी के दल को नगर की छोटी सरकार की कमान सौपने जा रही है। यह तो निकाय चुनावों के परिणाम के बाद ही स्पष्ट होगा । फिलहाल सभी राजनैतिक दल अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे।

चुनावी समर में ताल ठोकने वाले कार्यालयो से ला रहे है एन ओ सीNOC का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुआ, जिले में बढ़ गए आज से ये Rate - noc  notification has not been issued yet-mobile

हरिद्वार (कुलभूषण) नगर निकाय चुनावी समर में ताल ठोकने वाले उम्मीदवार इन दिनों चुनावी समर में उतरने से पूर्व नगर के विभिन्न सरकारी कार्यालयो के चक्कर लगा कर वहा से अन्नापत्ती प्रमाण पत्र लेने के लिए चक्कर लगा रहे है। जिसके चलते इन दिनों नगर निगम जल संस्थान व विद्युत विभाग में एन ओ सी लेने वाले लोगो की भारी भीड देखने को मिल रही है।
निकाय चुनावों को देखते हुए इन सभी कार्यालयो में एन ओ सी लेने आने वाले लोगो के खातो की जाच कर उन्हे एन ओ सी दी जा रही है। जिसके चलते इन विभागो को लम्बे समय से देय राशि का भुगतान होने के चलते भारी राजस्व की प्राप्ती हो रही है।
नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रविन्द्र कुमार दयाल ने बताया कि अभी तक दो सौ से अधिक लोग नगर निगम से एन ओ सी प्राप्त कर चुके है। जिसके चलते इन लोगो द्वारा निगम की देय राशि नगर नगम में जमा कराये जाने के चलते बडी संख्या में नगर निगम को कर वसूली की प्राप्ती हुयी है। जो आने वाले एक दो दिनों में ओर बढने का अनुमान है। वही विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता का कहना है कि बडी संख्या में निकाय चुनाव लडने वाले लोगो द्वारा विभाग से एन ओ सी प्राप्त की जा रही है। जिसके चलते विभाग के रूके हुए बिलो का भुगतान मिलने के चलते बकायावसूली में तेजी आयी है। उन्होने कहा कि समान्यता अधिकांश लोगो का भुगतान कोई देय नही है। विभागीय स्तर पर देय की जाच कर एन ओ सी जारी किये जा रही है। वही जल संस्थान का भी कहना हैकि विभागीय स्तर पर आने वाले लोगो के खातो की जाच कर उन्हे एन ओ सी जारी किये  जा रहे है।

श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह में निकली भव्य कलश यात्रा

0

देहरादून, नर्मदेश्वर मंदिर समिति द्वारा श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन शुक्रवार से आरंभ हो गया। विजय पार्क क्षेत्र में इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में समस्त क्षेत्रवासियों व भक्तों ने कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया। “कलश-यात्रा” कथा स्थल- नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर, विजय पार्क से प्रारंभ होकर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा-पंडाल तक पहुंची। कलश यात्रा डोल-नगाडों के साथ निकाली गई, जिसमें क्षेत्र की मातृशक्ति ने अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। ढ़ोल की धुन पर क्षेत्र के युवा थिरक रहे थे। इस कलश यात्रा का क्षेत्र वासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
कलश यात्रा के मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर ने भाग लिया और व्यास जी का सम्मान किया। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि मंदिर समिति श्रीमद भागवद ज्ञान सप्ताह व कलश यात्रा का आयोजन कराना शुभ संकेत है। इससे क्षेत्र के निवासियों को भगवान के पूजन के साथ-साथ आपसी सौहार्द का भी मौका मिलेगा और ऐसे धार्मिक आयोजन क्षेत्र में निरंतर होने चाहिए।
कलश यात्रा के संयोजक व नर्मदेश्वर मंदिर समिति, विजय पार्क के मुख्य पुजारी – आचार्य शिवम अवस्थी ने बताया कि इस बार नर्मदेश्वर मंदिर ” श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह ” का आयोजन किया जो 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक क्षेत्रवासियों के लिये निरंतर चलेगा। कथा की पूर्णाहुति एवं समापन 3 जनवरी 2025 को किया जाएगा। इस आयोजन में गौरव जोशी, अनिता नौटियाल, उर्मिला परिहार, मीना देवी,सत्यम अवस्थी आदि ने भाग लिया ।

नए साल के जश्न मनाने में ड्रिंक एंड ड्राइव से दूरी बनाए उत्तराखंड के युवा – प्रियंका भट्ट

0

उत्तराखंड में स्टार्टअप्स एवं एंटरप्रेन्योरशिप में महिला भागीदारी बढ़ रही है।

डेस्टिनेशन वेडिंग एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में उत्तराखंड के महिलाओं का बढ़ रहा प्रभाव

देहरादून – महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़े रखने एवं नए साल के जश्न मनाने के शुभ अवसर पर “द हाउस ऑफ़ इंडल्जेंस” कैफे मसूरी रोड देहरादून में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को”द हाउस ऑफ़ इंडल्जेंस” के संस्थापक प्रियंका भट्ट एवं संजय सिंह राणा ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया। प्रियंका भट्ट ने कहा उत्तराखंड में महिलाओं को स्वरोजगार करने की दिशा में सरकार द्वारा चलाए गए प्रयास का परिणाम अब आने लगा है। प्रदेश के महिला अब पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है और अपना स्वरोजगार स्थापित कर रही है। मिसाल के तौर पर मैं खुद एक फौजी अधिकारी की पत्नी हूं एवं मैं अब अपना कैफे “द हाउस ऑफ़ इंडल्जेंस” की स्थापना की है और यहां पर लगभग प्रदेश के 30 से 40 लोगों को मैं अपने यहां रोजगार दे रही हूं। मेरा मानना है कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर एवं डेस्टिनेशन वेडिंग के क्षेत्र में प्रदेश में व्यापक स्तर पर रोजगार की संभावना है। “द हाउस ऑफ़ इंडल्जेंस” के प्रांगण में आप प्री वेडिंग सूट, मेहंदी, हल्दी एवं डेस्टिनेशन वेडिंग का आयोजन कर सकते हैं। प्रियंका बताती है कि जिस तरह से गुजराती संस्कृति, राजस्थानी संस्कृति, बंगाली संस्कृति में पारंपरिक विवाह होता है इस तरह से हम अब उत्तराखंड में गढ़वाली, जौनसारी एवं कुमाऊनी संस्कृत में भी अन्य लोगों की शादियां करा सकते हैं एवं उत्तराखंड के जो पारंपरिक संस्कृति है उसे हम राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार कर हजारों लोगों को रोजगार का जरिया बना सकते हैं।

“द हाउस ऑफ़ इंडल्जेंस” उत्तराखंड के महिलाओं एवं पुरुषों को जो अपने संस्कृति को समृद्ध बनाए रखने में योगदान देना चाहते हैं उसे यह मौका देना चाहती है कि वह हमारे प्रांगण में आकर अपनी लोकगीत एवं लोक नृत्य के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दे सकते हैं एवं “द हाउस ऑफ़ इंडल्जेंस” में मौजूद मेहमानों का मनोरंजन एवं अपने संस्कृति से रूबरू कर सकते हैं।”द हाउस ऑफ़ इंडल्जेंस” कैफे में लगभग दो से तीन सौ लोगों के बीच की गैदरिंग की जा सकती है जिसमें बर्थडे पार्टी, डेस्टिनेशन वेडिंग, थीम पार्टी, बुक लॉन्च, के साथ-साथ इंडियन, कॉन्टिनेंटल एवं गढ़वाली कुमाऊनी व्यंजन का भी आनंद लिया जा सकता है। वोकल फॉर लोकल के कांसेप्ट को बढ़ावा देकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्थानीय रोजगार से जोड़ सकते हैं।May be an image of christmas tree, lighting and text

नए साल के शुभ अवसर पर हम अपने प्रांगण में लोगों के मांगों के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं जिसमें यहां मौजूद मेहमानों को गढ़वाली, कुमाऊनी, राजस्थानी, गुजराती संस्कृति के कार्यक्रम के साथ-साथ व्यंजन भी परोसे जाएंगे। नए वर्ष के शुभ अवसर पर मैं उत्तराखंड के युवाओं से निवेदन करना चाहती हूं कि कृपया आप सभी ड्रिंक एंड ड्राइव को अवॉइड करें एवं नए साल के जश्न को जश्न की तरह मनाए, लेट नाइट ड्रिंक पार्टी, तेज गति से वाहन चलाने जैसे कार्य न करें इससे आप अपने लिए खतरनाक माहौल बनाते ही है साथ ही साथ राह में चल रहे अन्य लोगों के लिए भी यह जानलेवा साबित होता है। “द हाउस ऑफ़ इंडल्जेंस” से जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से जुड़ सकते हैं।

May be an image of 2 people and text

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निकाय नांमकन कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0

रुद्रप्रयाग- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी सौरभ गहरवार ने नगर निकाय निर्वाचन को सफलतापूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग एवं नगर पंचायत तिलवाड़ा हेतु तहसील कार्यालय रुद्रप्रयाग में बनाए गए नामांकन कक्ष तहसील रुद्रप्रयाग में एवं नगर पंचायत अगस्त्यमुनि हेतु विकास खंड अगस्त्यमुनि में बनाए गए नामांकन कक्षों का निरीक्षण कर निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निकाय चुनाव में निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों को कोई असुविधा एवं परेशानी न हो इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार ही निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने व दाखिल करने के समय जो भी दस्तावेज संलग्न किए जाने हैं उनका भली प्रकार से परीक्षण कर लें। उन्होंने नोडल अधिकारी बैरिकेडिंग को भी निर्देश दिए हैं कि नामांकन परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत उचित बैरिकेडिंग करने के भी निर्देश दिए ताकि किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा एवं परेशानी न हो।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका परिषद आशीष घिल्डियाल, नगर पंचायत ऊखीमठ अनीता पंवार, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।