Saturday, May 24, 2025
Home Blog Page 104

राष्ट्रीय खेलः खिलाड़ी चयन केे लिए दिशा निर्देेश जारी

0

राज्य खेेल संघों को दोे जनवरी तक देनी होगी चयन ट्रायल रिपोर्ट

उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने भेजा राज्य खेल संघों को पत्र

रिपोर्ट के साथ वीडियो फुुटेज व फोटो भी देना आवश्यक

देहरादून। राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड के खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने चयन प्रक्रिया के संबंध में राज्य खेल संघों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही, चयन ट्रायल रिपोर्ट के लिए भी समय सीमा तय कर दी गई है। राज्य खेल संघों को दो जनवरी 2025 तक चयन ट्रायल रिपोर्ट जमा करनी होगी।

उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डा डीके सिंह की ओर से सभी राज्य खेल संघों को पत्र भेजा गया है। इस पत्र में कहा गया है कि चयन ट्रायल रिपोर्ट के साथ वीडियो फुटेज व फोटो उपलब्ध कराए जाने भी आवश्यक होंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी चयन की प्रक्रिया में पारदर्शिता का खास ध्यान रखा जाएगा और राष्ट्रीय खेलों में राज्य के प्रतिनिधित्व के लिए योग्य खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा। उन्होंने राज्य खेल संघों से अपेक्षा की कि वे चयन प्रक्रिया के लिए जारी दिशा निर्देशों का खास ख्याल रखेंगे। उन्होंने कहा है कि दिशा निर्देशों का पालन न किए जाने की स्थिति में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

चयन प्रकिया के दिशा निर्देश

01
-सभी चयन ट्रायल निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने होंगे और प्रत्येक पात्र एथलीट को समान अवसर प्रदान किए जाएंगे।
02
-एथलीटों को 28 जनवरी 2025 को उद्घाटन समारोह से कम से कम छह महीने पहले उस राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए या उस राज्य में निवास करना चाहिए या कार्यरत होना चाहिए, जहां की राज्य टीम के लिए वह दावेदारी प्रस्तुत कर रहा है। (भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के अनुसार)।
03
-प्रत्येक राज्य खेल संघ को यह सुनिश्चित करना होगा कि संबंधित खेल में विशेषज्ञता के लिए मान्यता प्राप्त एक योग्य प्रशिक्षक या चयनकर्ता उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों का आंकलन करने के लिए ट्रायल के दौरान मौजूद रहे।
04
-पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी चयन परीक्षणों की वीडियो रिकॉर्डिंग करनी होगी। इसके अतिरिक्त, परीक्षणों की तस्वीरें भी लेनी होगी।

निकाय चुनाव- अध्यक्ष पद हेतु आज 07 लोगों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गये

0

” जनपद के सभी निकायों में सभासद पद हेतु नगर पालिका एवं नगर पंचायतों हेतु 25 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए”।

रुद्रप्रयाग- रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ने अवगत कराया है कि नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन रुद्रप्रयाग सभासद हेतु 03 उम्मीदवारों द्वारा जिसमें वार्ड नं 02 अंकुर खन्ना, रविंद्र चौहान एवं वार्ड नं. 06 सुशील चंद्र द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया तथा अध्यक्ष पद हेतु एक प्रत्याशी संतोष रावत द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किया गया तथा वार्ड सदस्य हेतु अब तक 32 नाम निर्देशन पत्र क्रय किए जा चुके हैं। उन्होंने अवगत कराया है कि अध्यक्ष पद हेतु 05 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किये गये है।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत तिलवाड़ा मीनल गुलाटी ने अवगत कराया है कि आज तिलवाडा वार्ड नं0 04 से सभासद पद हेतु अमित सिंह द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। वार्ड नं 01 से दिनेश प्रसाद, वार्ड नं 02 से रंजना देवी एवं आशीष कंडारी तथा वार्ड नं 03 से रजनी देवी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं। आज सभासद पद हेतु 02 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किए गए। अब तक 10 उम्मीदवारों द्वारा सभासद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र क्रय किये गये है। तथा आज अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र क्रय नहीं किये गये हैं।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अनीता पंवार ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से राजेंद्र प्रसाद द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया तथा वार्ड सभासद हेतु 06 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें वार्ड नं 01 से कपूरी देवी, वार्ड नं 03 से मुगदा राकी, रुचि रावत, वार्ड नं 05 से विक्की आनंद तथा वार्ड नं 07 से हिमांशु भट्ट तथा हिमांशु द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं तथा वार्ड सभासद हेतु 03 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किए गए हैं। अब तक 27 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किए जा चुके हैं। अध्यक्ष पद हेतु 06 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किये जा चुके है।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत ऊखीमठ के अध्यक्ष पद हेतु 04 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र क्रय किए गए हैं जिसमें बबीता देवी भाजपा, रीता पुष्पवाण कांग्रेस, कल्पेश्वरी देवी निर्दलीय तथा कुब्जा देवी धर्मवाण निर्दलीय द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया। वार्ड सभासद हेतु 05 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं। वार्ड नं 01 से पूजा देवी, वार्ड नं 02 से सरिता देवी एवं सरला देवी तथा वार्ड नं 03 से प्रदीप सिंह एवं पवन राणा द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।
रिटर्निंग अधिकारी गुप्तकाशी खुशवंत सिंह चौहान ने अवगत कराया है कि आज नगर पंचायत गुप्तकाशी अध्यक्ष पद हेतु 02 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गये हैं, जिसमें श्रीमती बीना देवी कांग्रेस, विशेश्वरी देवी भाजपा शामिल हैं। वार्ड सभासद हेतु 07 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं जिसमें वार्ड नं 01 से मातवर, वार्ड नं 02 से ज्योति देवी एवं निश्चय देवी, वार्ड नं 03 से धर्मेंद्र सिंह एवं गौरव रावत तथा वार्ड नं 04 से पूजा देवी एवं रश्मि पंवार द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।

भाजपा ने जारी किये मेयर प्रत्याशियों की सूची

0

देहरादून। भाजपा ने मेयर पद के लिए 6 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि अन्य सीटों पर आज ही घोषणा कर दी जायेगी। पार्टी की ओर से नगर पालिका, नगर पंचायत और निगमों मे सभासदों की सूची जारी कर दी गयी है।

 

देहरादून नगर निगम के लिए भाजपा ने पार्षद पद के लिए प्रत्याशीयो की घोषणा

0

देहरादून, राज्य में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है, सत्तारूढ़ भाजपा ने देर रात पार्षद पद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के माननीय प्रदेश अध्यक्ष Mahendra Bhatt की सहमति एवं जिला चुनाव समिति से चर्चा उपरांत जनपद देहरादून नगर निगम वार्ड़ प्रत्याशियाें की निम्नलिखित प्रकार से घोषणा की जाती है।

 

खराब मौसम ने बढ़ाईं यात्रियों की मुश्किलें, श्रीनगर एयरपोर्ट की सभी उड़ानें रद्द की गईं

0

श्रीनगर, (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम ने यात्रियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. खराम मौसम की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. ऐसे में उन लोगों से अनुरोध किया जाता है कि अगर वे जम्मू-कश्मीर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो फ्लाइट के संबंध में जानकारी जरूरी जुटा. ऐसा करने से उनको फ्लाइट कैंसल होने की वजह से होने वाली परेशानियों से दो चार नहीं होना पड़ेगा. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में शुक्रवार को सीजन की बर्फबारी पड़ी, जिसके चलते वैली के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे चला गया है.
श्रीनगर एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में जानकारी दी. श्रीनगर एयरपोर्ट ने पोस्ट किया, खराब मौसम की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
साथ ही श्रीनगर एयरपोर्ट ने यात्रियों को एक जरूरी सलाह भी दी है. श्रीनगर एयरपोर्ट ने कहा, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें. श्रीनगर एयरपोर्ट ने यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए खेद भी जताया है.
बर्फबारी की वजह से जम्मू-कश्मीर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. यहां के कई इलाकों में शुक्रवार को शुरू हुई बर्फबारी शनिवार को भी जारी है. पीर पंजाल सुरंग और श्रीनगर शहर के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों वाहन फंसे रहे. सडक़ों पर बर्फ की मोटी चादर जम गई है. सडक़ों पर कई गाडिय़ां फंसी हुई हैं. स्थानीय प्रशासन सडक़ों पर जमी बर्फ को हटाने की कोशिश में लगा हुआ है. बारामुल्ला, कुपवाड़ा, बडगाम, गांदरबल, बांदीपोरा, कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग और शोपियां में भारी बर्फबारी के कारण सभी सडक़ें बंद हो गईं.
००

देहरादून के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में चार तक छुट्टी

0

देहरादून(आरएनएस)।  बारिश, बर्फबारी और शीतलहर के अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही 12वीं तक के स्कूलों में 4 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मौसम विभाग देहरादून और एनडीएमए ने देहरादून जिले को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर बारिश, बर्फबारी और शीतलहर के चलते विद्यालयी और आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना संभावित है। इसे देखते हुए सभी शिक्षण संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि देहरादून जिले में 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र चार जनवरी तक बंद रहेंगे।

डीएम बंसल ने की शहर में सफाई व्यवस्थाओं की पिछले एक माह के कार्यों की समीक्षा

0

देहरादून(आरएनएस)।     जिलाधिकारी/प्रशासक सविन बंसल ने  नगर निगम कार्यालय कक्ष में शहर में सफाई व्यवस्थाओं की पिछले एक माह के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने शहर में कूड़ा उठान कार्यों की समीक्षा करने पर पाया कि कम्पनियां दिए गए लक्ष्य  के सापेक्ष  70 से 80 प्रतिशत् ही कूड़ा कलेक्शन कर पा रही है, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए शत्प्रतिशत् कूड़ा उठान तथा एमओयू के अनुरूप उपकरण एवं मैनपावर लगाएं कम्पनियां। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई कार्यों में लापरवाही ओर मानकों का पालन न करने पर विधिक क्रिमिनल एक्शन लिया जाएगा। डीएम ने कूड़ा उठान/ सेग्रिगेशन कार्यों की मानिटिरिंग के लिए सेन्ट्रलाईज डेशबोर्ड व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने इकोनवेस्ट तथा सनलाईट को लिखित माफी पर 15 दिन का सर्शत अंतिम समय दिया है यदि प्रदर्शन में सुधार न हुआ इनके वार्ड के लिए नई फर्म हेतु टैण्डर प्रक्रिया सम्पादित की जाएगी। 47 वार्डों के लिए पूर्व में ही टैण्डर प्रक्रिया गतिमान है,जिस टैक्नालॉजी पर जोर दिया गया है। वहीं कूड़ा उठान कम्पनियों हेतु टैण्डर में यदि किसी कम्पनी की धनराशि बहुत ही कम होने तथा मानक के अनुरूप नही होगी तो उसका टैण्डर निरस्त किया जाएगा, सफाई व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता नही किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने शीशमबाड़ा प्लांट कूड़ा डिस्पोजल पर बताया कि दिसम्बर माह में 6740 डिस्पोजल किया गया, प्रतिदिन 500 टन वेस्ट शीशमबाड़ा पर आ रहा है तथा 800 टन वेस्ट प्रतिदिन डिस्पोजल किया जा रहा है, उन्हांने शीशमबाड़ा कूड़ा डिस्पोजल कार्य कमिटमेंट के अनुसार न किये जाने पर सम्बन्धित फर्म पर पैनल्टी लगाते हुए कार्यों  के अनुरूप ही भुगतान करने के निर्देश दिए। कम्पनी द्वारा मांगी गई समय सीमा 28 जनवरी को समाप्त हो रही है। उन्होंने पीएमसी के माध्यम से कार्यों की मॉनिटिरिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कारगी एवं धोरण में कड़ा कलेक्शन सेंटर कूड़ा कलेक्शन की जानकारी ली। वहीं उन्होंने कहा कि जन निवेश करोड़ों के  प्राजेक्ट को मजाक  न बनाए यदि सौंपे गए कार्य के प्रति गंभीर नही हैं तो अपने मूल विभाग को वापस जाएं अधिकारी। पीआईयू की सपष्ट  बैठक बुलाते हुए संचालित प्राजेक्ट की प्रभावी समीक्षा के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्ट्रीट लाईट कार्यों की समीक्षा की जिसमें बताया कि गया अब वर्तमान में मरम्मत हेतु 20 से 25 शिकायत प्राप्त हो रही है, जिनका उसी दिन निस्तारण किया जा रहा है।
बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नमामि बसंल, अपर नगर आयुक्त  हेमंत, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, गौरव जिसान, सहित सम्बन्धित अधिकारी पीएमसी एवं कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य राहुल कुमार कंबोज ने की सीएम धामी से भेंट

0

–  प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के विषय पर हुई विस्तृत चर्चा

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य राहुल कुमार कंबोज ने भेंट की। इस अवसर पर हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री और फ्रैंकफर्ट के संसद सदस्य के  बीच प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में  राज्य सरकार द्वारा कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवा जापान में रोजगार के अवसर प्राप्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जर्मनी में स्किल्ड लेबर फोर्स की मांग के दृष्टिगत प्रदेश सरकार युवाओं को आधुनिक और वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को विदेश में रोजगार से जोड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर फ्रैंकफर्ट सांसद सलाहकार सौरभ भगत, मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु, सचिव विनय शंकर पांडेय, अपर सचिव सी रविशंकर, हेल्थ केयर के डायरेक्टर कपिल कुमार उपस्थित थे।

रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर, चालक की मौत 11 सवारी घायल

0

उधमसिंहनगर, जनपद में सड़क दुर्घटना में शनिवार की सुबह एक रोडवेज बस की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो जाने से जहां बस चालक की मौत हो गयी वहीं 11 सवारी घायल हुई है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक का शव कब्जे में लेकर घायलो को अस्पताल पहुंचाया जहंा उनका उपचार जारी है।जानकारी के अनुसार आज सुबह दिल्ली से हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस हल्द्वानी की ओर आ रही थी जिसमें 14 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि इसी बीच चालक को झपकी आने के दौरान बस सामने से आ रही चावल से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख—पुकार मच गई। घटना कोतवाली के समीप होने पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए और घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान बस चालक रमनदीप की मौत हो गई है।बता दें कि राज्य में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। जबकि शासन—प्रशासन सड़क दुर्घटनाओं के बाद इन हादसों की जांच कराने की बात कहकर कन्नी काट रहा है। बीते कुछ दिन पूर्व अल्मोड़ा से हल्द्वानी आते हुए एक और रोडवेज बस दुर्घटना ग्रस्त हुई थी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी थी। जिसके बाद शासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए रोडवेज निगम के एक अधिकारी को संस्पेड किया जा चुका है।

भाजपा ने की नगर पालिका/ पंचायतों की दूसरी सूची जारी

0

देहरादून। भाजपा ने नगर पालिका और नगर पंचायत प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हरिद्वार जिले की नगर पालिका मंगलौर एवं उधम सिंह नगर की महुवा खेड़ागंज व हरिद्वार जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर , लंडोरा, पीरान कलियर एवं उधम सिंह नगर की केला खेड़ा तथा महुवा डाबरा आदि सीटों पर सहयोगी दलों या ऐसे उम्मीदवार जो कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को मात दे सके, उनका समर्थन किया जायेगा।
इसके अलावा नरेंद्र नगर मे परसीमन पूरा ना होने के कारण चुनाव नहीं हो रहे हैं । किच्छा नगरपालिका में अंतिम आरक्षण जारी होने के बाद प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।