Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 1037

कुंभ मेला कोरोना जांच फर्जीवाड़ा आरोपियों की हाईकोर्ट ने जमानत की निरस्त

0

नैनीताल, हाईकोर्ट ने कुंभ मेले में कोरोना टेस्टिंग के फर्जीवाड़े में लिप्त मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के सर्विस पार्टनर शरत पंत, मलिका पंत व नलवा लैब के आशीष वशिष्ठ की ओर से दायर तीन अलग-अलग जमानत प्रार्थना पत्रों पर एक साथ सुनवाई की।

कोर्ट ने तीनों आरोपियों के जमानत प्रार्थना पत्रों को निरस्त कर दिया। कहा कि इन्होंने आपदा अधिनियम 2005 के तहत गंभीर अपराध किया है। न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई की गई। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि आरोपियों द्वारा फर्जी टेस्टिंग की गई है, जिसके एवज में सरकार को चार करोड़ का बिल भी दिया गया है। सरकार ने इसमें से 15 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया।

जब टेस्टिंग के लिए सरकार ने विज्ञप्ति निकाली थी तो मैक्स सर्विसेज ने भी टेंडर डाला। विज्ञप्ति में स्पष्ट लिखा था कि वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास आईसीएमआर का सर्टिफिकेट होगा। इस पर मैक्स सर्विसेज ने शपथ पत्र देकर कहा था कि उनकी लाल चंदानी व नलवा लैब हैं, जिनको आईसीएमआर का सर्टिफिकेट मिला हुआ है। इस आधार पर इनको कुंभ में कोरोना टेस्टिंग का ठेका दिया गया।
सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि लालचंदानी लैब के सभी टेस्ट वैध थे, जबकि नलवा लैब ने टेस्ट कराने के लिए अनट्रेंड छात्रों को अधिकृत किया। टेस्ट की रिपोर्ट हरियाणा, यूपी व राजस्थान से कराई गई। जबकि जिस स्थान पर टेस्ट हुए, वहीं से रिपोर्ट अपलोड होनी थी। मैक्स व नलवा ने एक ही आईडी पर हजारों टेस्ट किए। जो टेस्ट किए गए, उनमें अधिकतर रिपोर्ट नेगेटिव अपलोड की गईं, ताकि वे पकड़ में न आ सकें। सरकार की तरफ से यह भी कहा गया कि उसके पास कई गवाह भी हैं, जिन्होंने टेस्ट कराए ही नहीं हैं |
आरोपियों के अधिवक्ता द्वारा कोर्ट को बताया गया कि उनके द्वारा कोई फर्जी टेस्टिंग नहीं की गई, वे तो एकमात्र सर्विस एजेंसी थे। जो टेस्ट किए गए, वे लाल चंदानी व नलवा लैब द्वारा किए गए। नलवा लैब ने एक लाख चार हजार दो सौ सत्तावन और लाल चंदानी लैब ने 13 हजार टेस्ट किए। सरकार जांच में एक भी टेस्ट फर्जी साबित नहीं कर पाई।

कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के जत्थे ही जत्थे आ रहे थे, इसलिए अखाड़ों ने एक ही आईडी नंबर से टेस्ट कराए। जांच अधिकारी उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाए। सरकार ने उनको अभी तक कोई भुगतान नहीं किया है। आरोपियों की तरफ से यह भी कहा गया कि वे नवंबर 2021 से जेल में हैं। जबकि कोर्ट ने पूर्व में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी, उसके बाद आईओ ने धारा 467 और बढ़ा दी |
यह है याचिका मामले के अनुसार शरत पंत, मलिका पंत व आशीष वशिष्ठ ने जमानत प्रार्थना पत्र दायर कर कहा है कि वे मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेस में एक सर्विस प्रोवाइडर हैं। परीक्षण और डेटा प्रविष्टि के दौरान मैक्स कॉरपोरेट का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। इसके अलावा परीक्षण और डेटा प्रविष्टि का सारा काम स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की प्रत्यक्ष निगरानी में किया गया था। इन अधिकारियों की मौजूदगी में परीक्षण स्टालों ने जो कुछ भी किया था, उसे अपनी मंजूरी दे दी। अगर कोई गलत कार्य कर रहा था तो कुंभ मेले के दौरान अधिकारी चुप क्यों रहे।

भीमताल विधानसभा के रामगढ़ ब्लॉक में सड़क हादसा ड्राइवर और 7 वर्षीय बच्ची की हुई मौत

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

भीमताल (रामगढ़),भीमताल विधानसभा के रामगढ़ ब्लॉक के छतोला गांव के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है सभी लोग आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं ।
जानकारी के मुताबिक वाहन संख्या UK 04 TA- 9858 एक सड़क से दूसरी सड़क पर जाकर पलट गया और इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोगों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है इस सड़क हादसे में वाहन चालक और 7 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई , घायलों में शंकर आर्य , कपिल , नीरज और कपिल की ढाई साल की बेटी आदिति शामिल है । भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने मृतकों के परिजनों और हादसे में घायलों की हर संभव मदद करने को कहा । सूचना पर पुलिस की टीम भवाली से मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य चलाया ।

घर से निकलने से पहले जान लें ये खबर : Delhi Metro के टाइम टेबल में हुआ ये बदलाव

0

दिल्ली, । दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की सेवाएं दिल्ली वासियों अहम् है। DMRC भी अपने यात्रियों का विशेष ध्यान रखता है। यदि वह मेट्रो से जुड़ा कोई भी बदलाव करने वाला होता है तो वह यात्रा करने वालो को पहले से ही जानकारी मुहैया करा देता है। वहीं, अब DMRC ने मेट्रो के टाइम टेबल में फेरबदल किया है। जिसकी जानकारी DMRC ने दी है। यदि आप भी मेट्रो में रेगुलर सफर करते है तो घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें।

DMRC ने दी मेट्रो के समय में हुए बदलाव की जानकारी :

अगर आप मेट्रो में रेगुलर सफर करते हैं तो जान लें यह खबर हो सकता है आपके काम की हो। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कुछ मेट्रो ट्रेन के समय या कहें उनके टाइम टेबल में कुछ अस्थाई बदलाव किया है। इसकी जानकारी DMRC ने देते हुए बताया है कि, ब्लू लाइन (Blue line) पर 27 मार्च यानि रविवार को राजीव चौक और करोल बाग के बीच मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगीं। ऐसे में इन दोनों स्टेशनों के बीच में आने वाले आर के आश्रम मार्ग और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन भी सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे। ट्रेनों के टाइम टेबल में यह बदलाव सिर्फ सुबह 7 बजे तक ही प्रभावी होगा। हालांकि, इस समय के बाद इन स्‍टेशनों पर ट्रेन सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी।

क्यों किया गया यह बदलाव :

बताते चलें, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मेट्रो के समय में किए बदलाव का कारण बताते हुए बताया है कि, जिन मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है। उन मेट्रो के ट्रैक पर मेंटेनेंस का काम शुरू होने वाला है और इसी काम के चलते यात्रियों के लिए ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया गया है। DMRC द्वारा शुक्रवार को जारी की गई जानकारी के अनुसार,

रविवार को नोएडा इलैक्ट्रोनिक सिटी या वैशाली से राजीव चौक और करोल बाग से द्वारका सेक्टर-21 तक ट्रेन सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार रहेंगीं।

येलो लाइन पर 27 मार्च (रविवार) को राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय के बीच सेवाएं बंद रहेंगीं।

पटेल चौक मेट्रो स्टेशन सुबह 5.40 बजे तक बंद रहेगा।

राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों पर इंटरचेंज सुविधा जारी रहेगी।

ग्रीन लाइन पर हाल ही में बनाए गए हॉल्ट प्लेटफॉर्म की फिनिशिंग का काम का चलने के कारण इस लाइन पर 30 मार्च तक मेट्रो के टाइम टेबल को बदला गया है।

सोमवार से शनिवार तक ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) से इंद्रलोक के लिए पहली ट्रेन सुबह 7 बजे और आखिरी गाड़ी रात 9 बजे चलेगी।

रविवार को सुबह की गाड़ी का टाइम 8 बजे हो जाएगा।

ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्ति नगर स्टेशन के लिए सुबह 7 बजकर 18 मिनट पर पहली और रात को 9 बजकर 10 मिनट पर आखिरी ट्रेन मिलेगी।

इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) के बीच सोमवार से शनिवार तक सुबह 7:25 पहली ट्रेन और आखिरी 9:30 बजे मिलेगी।

कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) के लिए पहली मेट्रो सुबह 7:25 और आखिरी ट्रेन 9:30 बजे मिलेगी।

रविवार को इन दोनों स्ट्रेशनों से ट्रेन के मिलने का समय सुबह 8:25 और रात 9:30 रहेगा।

अप्रैल में इस हिस्से में शुरू हो जाएगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, 40 मिनट में डेढ घंटे का सफर

0

नई दिल्ली. एक्सप्रेस वे (Express Way) यात्रा को रफ्तार देता है. जो लोग सड़क मार्ग से जाते हैं उनके लिए एक्सप्रेस वे काफी फायदे का सौदा साबित होता है. इससे सफर तय करने में कम समय लगता है. ऐसा ही एक एक्सप्रेस वे दिल्ली से मुम्बई के बीच बन रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस (Delhi Mumbai Express Way) वे के एक हिस्से का काम तकरीबन पूरा हो चुका है और यह अप्रैल से आम लोगों के लिए खुल जाएगा. इस एक्सप्रेस वे पर फिरोजपुर झिरका (Firozpur Zhirka) से अलवर (Alwar) के बीच आवाजाही शुरू हो जाएगी. दोनों पैकेज के बीच की दूरी लगभग 73 किलोमीटर है और इसे तय करने में फिलहाल डेढ़ घंटा लगता है. एक्सप्रेस वे के इस हिस्से के शुरू होने से यह दूरी 35 से 40 मिनट में तय की जा सकेगी. इस एक्सप्रेस वे के दो चरणों का काम इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा. इस एक्सप्रेस वे पर 120 किमी. प्रति घंटे के हिसाब से वाहन दौड़ सकेंगे. दैनिक जागरण की एक खबर के अनुसार, अप्रैल के अंत तक अलवर से दौसा के बीच वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. बता दें कि आर्थिक राजधानी मुम्बई से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए इस एक्सप्रेस वे पर 9 मार्च 2019 को काम शुरू हुआ था. इसके निर्माण की कुल लाग 95 हजार करोड़ रुपये है. इस पूरे एक्सप्रेस वे का काम 2023 में पूरा होगा. यह एक्सप्रेस वे 1380 किमी. लम्बा है और यह एट लेन का बनाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, इस एक्सप्रेस वे को भविष्य में अपडेट भी किया जाएगा. इसमें 4 लेन और जोड़ी जाएंगी, जिससे यह 12 लेन एक्सप्रेस वे हो जाएगा. लेन की संख्या बढ़ाने में आगे दिक्कत न हो इसके लिए एक्सप्रेस वे पर 21 मीटर चौड़ाई की मीडियन बनाई जा रही है. बता दें कि हरियाणा में एक्सप्रेस-वे की शुरुआत गुरुग्राम के गांव अलीपुर से हो रही है. यह गुरुग्राम, पलवल और नूंह जिलों से होकर गुजर रहा है खास बात यह है कि इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली से मुम्बई का सफर तय करने में सिर्फ 12 घंटे का समय लगेगा. इस एक्स्प्रेस वे कारण हरियाणा के साथ ही राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में भी डवलपमेंट तेजी से हो सकेगा. इससे जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत जैसे शहरों से कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी.

पूर्व सेवादार ने रची थी शांतिकुंज प्रमुख के खिलाफ साजिश, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

हरिद्वार, शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंड्या पर दुष्कर्म के गहरी साजिश रचने वाला भी शांतिकुंज का एक पूर्व सेवादार निकला, कोर्ट के आदेश पर दोबारा जांच में कई सनसनीखेज जानकारी मिली है।
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि पूर्व सेवादार ने युवती को डरा धमका कर झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित पूर्व सेवादार मनोमहन निवासी पूर्वी सिंहभूम झारखंड को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि साजिश में शामिल दो अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है।

पिछले साल मई माह में छत्तीसगढ़ की एक युवती ने दिल्ली के विवेक विहार थाने में शांतिकुंज प्रमुख डा प्रणव पंड्या और उनकी पत्नी शैलबाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें युवती ने आरोप लगाया था कि साल 2010 में स्वयंसेवी के तौर पर शांतिकुंज में रहती थी और उसी दौरान प्रणव पंड्या ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बारे में शिकायत करने पर शैलबाला ने मुंह बंद करने की धमकी दी। दिल्ली के विवेक विहार थाने से जीरो एफआइआर ट्रांसफर होकर हरिद्वार आने पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। एक पुलिस टीम ने इस मुकदमे की छानबीन की थी। लेकिन जांच में आरोप साबित नहीं हुए। जिस पर पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। फाइनल रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोबारा जांच के आदेश दिए थे। दोबारा विवेचना में सामने आया कि पीड़ि‍ता वह उसके माता-पिता को शांतिकुंज के ही एक पूर्व सेवादार मनमोहन ने डरा धमका कर झूठा मुकदमा दर्ज कराया था |

शहर कोतवाल का राकेंद्र कठैत ने बताया कि आरोपित मनमोहन को पूछताछ के लिए हरिद्वार बुलवाया गया था। साजिश रचने और दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाने के संबंध में उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपित मनमोहन निवासी सारजामदा, थाना परसुडीह, जिला पूर्वी सिंहभूम झारखंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि साजिश में दो अन्य आरोपितों के नाम भी सामने आए हैं। उनकी तलाश चल रही है।
पुलिस ने इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने से पूर्व जांच करते हुए झारखंड, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश आदि राज्यों में जाकर शांतिकुंज के तत्कालीन सेवादारों के बयान दर्ज किए थे। पुलिस ने उनसे पूछा था कि युवती के शांतिकुंज में रहने के दौरान क्या कभी ऐसा कोई मामला सामने आया था। लेकिन किसी ने भी आरोपों के बारे में तस्दीक नहीं की थी। फाइनल रिपोर्ट लगने के बाद कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़ि‍ता ने यह तर्क दिया था कि कुछ लोगों ने उसे डरा धमका कर आरोप लगाने के लिए मजबूर किया था। वहीं, कोर्ट ने दोबारा जांच के आदेश देते हुए इस तथ्य पर भी जांच के आदेश पुलिस को दिए थे। पहले इस मामले की जांच उपनिरीक्षक संदीपा भंडारी और फिर उपनिरीक्षक किरन गुसाईं ने की। शहर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोहर भंडारी व कांस्टेबल राकेश गुरुंग भी टीम में शामिल रहे।

सिनर्जी अस्पताल में हुई मरीज की मौत पर भड़के स्वजन, रुपये ऐंठने का लगाया आरोप

0

देहरादून, दून के अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया, सिनर्जी अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत के बाद मृतक के स्वजन और अस्पताल स्टाफ के बीच हाथापाई भी हुई। पुलिस व अन्य मरीजों के तीमारदारों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत करवाया। स्वजन ने अस्पताल प्रबंधन पर मरीज की मौत होने के बाद भी रुपये ऐंठने के लिए तीन दिन तक वेंटीलेटर पर रखने का आरोप लगाते हुए कैंट कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने इससे इन्कार किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पीटने का आरोप भी लगाया है, मल्लीपुर रोड रामनगर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी सुनील ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कैंट कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनके बड़े भाई दीपक को पेट संबंधी समस्या थी। पहले उनका इलाज सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। बीते सोमवार को वह दीपक को देहरादून के सिनर्जी अस्पताल लेकर पहुंचे। उनका कहना है कि जब दीपक को अस्पताल में भर्ती करवाया था, तब उनकी हालत ठीक थी। आरोप लगाया कि अस्पताल के चिकित्सक पहले दो बार मरीज से मिलने की इजाजत देते थे, लेकिन तीन दिन से यह कहकर मरीज से मिलने नहीं दे रहे थे कि उसकी हालत बहुत खराब है और वह वेंटीलेटर पर है।

 

सुनील ने बताया कि चिकित्सक हर दिन 10 से 15 हजार रुपये की दवाइयां मंगवाते थे। इस बीच बुधवार को उन्होंने मरीज को कहीं और रेफर करने के लिए कहा, लेकिन चिकित्सकों ने कहा कि मरीज की हालत बेहद खराब है, उसे इधर-उधर ले जाने में खतरा हो सकता है। इलाज में अब तक करीब पांच लाख रुपये खर्च हो चुके हैं।

ऐसे में वह शुक्रवार को किसी भी हालत में मरीज को दूसरे अस्पताल में रेफर करने की बात पर अड़ गए। इस पर चिकित्सकों ने कहा कि 60 हजार रुपये जमा कर दो तो मरीज को रेफर कर देंगे। साथ ही यह भी कहा कि मरीज नीचे उतरने की स्थिति में नहीं है। इसके बाद सुनील एंबुलेंस की तलाश करने लगे। इसी बीच चिकित्सकों ने बताया कि मरीज की मौत हो चुकी है।

सुनील ने आरोप लगाया है कि उनके भाई की तीन दिन पहले मौत हो चुकी थी, लेकिन चिकित्सक रुपये ऐंठने के लिए बहाना बनाते रहे कि मरीज वेंटीलेटर पर है। उन्होंने अस्पताल स्टाफ पर पीटने का भी आरोप लगाया है, अस्पताल के मेडिकल रिकार्ड आफिसर डा. प्रमोद कुमार ने कहा कि मरीज की हालत बेहद गंभीर थी। उसका रक्तचाप नियंत्रण में नहीं था। मरीज को स्ट्रेचर से ही भर्ती करवाया गया था। मरीज की हालत इतनी गंभीर थी कि उसे वेंटीलेटर में रखना पड़ा। मरीज को बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जहां तक रेफर करने वाली बात है तो शुक्रवार को मरीज को रेफर किया जा रहा था। स्वजन एंबुलेंस की तलाश कर रहे थे, लेकिन इसी बीच मरीज ने दम तोड़ दिया। उन्होंने मृतक के स्वजन पर स्टाफ को पीटने का आरोप लगाया है।

पुलिस कोतवाली कैंट के एसआई राकेश शाह ने बताया कि पीड़ि‍त परिवार की ओर से अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। मामले की जांच के लिए सीएमओ को लिखा जाएगा। पोस्टमार्टम करवाया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

काल बनी घर की छत, मां के सामने ही दो मासूम बेटों की हुई मौत

0

उन्नाव (Unnao) में कच्चे मकान की छत ढहने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद चीख पुकार और भगदड़ मच गई. परिवार के अलावा पड़ोसियों की भीड़ मलबा हटाने में जुट गई. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे मां और बेटों को बाहर निकाला गया.

इस हादसे में मासूम भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तो वही मां को गंभीर चोटें आई हैं. बच्चों की मौत से मां सुध बुध खो बैठी है. वहीं परिवार में मातम का माहौल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. एसडीएम सदर ने परिवार को सरकारी आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के पतारी गांव निवासी मुकेश का 12 वर्षीय बेटा हर्षित और छह वर्षीय हार्दिक बुधवार रात घर में मां के साथ सो रहे थे. अचानक घर की कच्ची दीवार की छत भरभराकर गिर गई. हादसे में छत के नीचे सो रहे मासूम सगे भाइयों की मौत हो गई. जबकि मां को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. राजस्व टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं.

पड़ोस में मकान बनने के कारण कमजोर हो गई थी दीवार

मृतकों का पिता मुकेश मजदूरी कर परिवार का गुजारा चलाता है. बच्चों कर शव देख उसका कलेजा कांप गया है. गांव की गलियों में मातम पसरा हुआ है. असमय हुई दुर्घटना से हर कोई हैरान नजर आ रहा है. पिता मुकेश ने बताया कि पड़ोसी का मकान बन रहा था. जिसके मकान से पानी का रिसाव होने से दीवार कमजोर हो गई थी. और बीती रात में हादसा हो गया है. कच्ची दीवार वह छत ढहने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है. एसडीएम सदर ने बताया कि घटना काफी दुखद है. हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हुई है. राजस्व टीम को मौके पर भेजकर जांच रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है. हर संभव प्रशासनिक मदद की जाएगी.

घर में पानी तक की नहीं है व्यवस्था

मुकेश की छोड़िए उसके अन्य भाईयों के घरों में पीने के पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं है. पीएम आवास मिलने पर सभी भाईयों के खातों में रुपये आने पर कुछ हिस्सा पक्का बनवा लिया है. मुकेश के घर के पास रहने वाले राजू सिंह के घर पर सबमर्सिबल लगा है. सबमर्सिबल चला कर राजू सभी भाईयों को पानी देता है. उन्होंने बताया कि मकान बनने के दौरान सभी को पानी उपलब्ध करवाया है. सभी भाई खुद की जरूरत के अलावा मवेशियों को पिलाने तक के लिए पानी सबमर्सिबल से दिया जा रहा है.

670 रुपए के पार जाएगा SBI का शेयर, अभी खरीदा तो होगा जबरदस्त फायदा

0

देश का सबसे बड़ा बैंक SBI (भारतीय स्टेट बैंक) लगातार अपनी बैलेंस शीट को मजबूत कर रहा है और इसके रिटर्न रेशियो में भी सुधार हो रहा है। इस वजह से बैंक के शेयर का भाव 670 रुपए के पार जाने वाला है। ये अनुमान ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने लगाया है।
क्या है अनुमान: मोतीलाल ओसवाल ने एक नोट में एसबीआई के लिए टारगेट प्राइस 675 रुपए रखते हुए बाय रेटिंग दी है। मतलब ये कि खरीदने की सलाह दी गई है। ये मौजूदा स्तर से लगभग 40 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना को दर्शाता है। आपको बता दें कि एसबीआई के शेयरों में एक साल की अवधि में लगभग 37 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि 2022 में अब तक 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

अभी क्या है भाव: वर्तमान में बीएसई इंडेक्स पर शेयर का भाव 490 रुपए के करीब है। एक दिन पहले के मुकाबले 0.40 फीसदी तक की बढ़ोतरी है। वर्तमान भाव के आधार पर 185 रुपए तक का मुनाफा हो सकता है। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 4,36,279.63 करोड़ रुपए है।क्या कहना है ब्रोकरेज का: बैंक प्रबंधन का ध्यान एक मजबूत ऋण पोर्टफोलियो के निर्माण पर रहा है, जिससे परिचालन प्रदर्शन में निरंतर बदलाव आया है। पिछली कुछ तिमाहियों में एसेट की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। बेहतर अंडरराइटिंग और रिकवरी देखने को मिली है।

वर्ल्ड टीबी दिवस : विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी टीबी की बीमारी के प्रकार, कारण, बचाव संबंधी जानकारियां

0

ॠषिकेश, एम्स ऋषिकेश में वर्ल्ड टीबी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मरीजों व उनके तीमारदारों को टीबी की बीमारी के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उन्हें टीबी की बीमारी के प्रकार, कारण, बचाव एवं उपचार संबंधी जानकारियां दी। आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग, एम्स ऋषिकेश की ओर से विश्व क्षय रोग दिवस( वर्ल्ड टीबी डे)- 2022 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके तहत
संस्थान के हेल्थ सेंटर्स प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रायवाला एवं थानो में पीजी चिकित्सकों एवं इंटर्नस छात्रों ने प्रतिभाग कर विभिन्न जन जागरुकता कार्यक्रम किए। पीजी, एमपीएच एवं इंटर्नस छात्र – छात्रों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बताया गया कि
इस वर्ष की थीम पर तैयार किए गए पोस्टरों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे पोस्टर्स को देहरादून में जिला स्तर के कार्यक्रम में प्रदर्शित किया गया। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

विभाग के चिकित्सकों ने टीबी पोषण के क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संस्था आस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की व संस्था की कार्य प्रणाली की जानकारी हासिल की।
पीजी छात्र डा. तेजा ने सेमिनार के माध्यम से टीबी उन्मूलन की दिशा में अब तक किए गये प्रयासों तथा इस बीमारी को लेकर निकट भविष्य में आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी ।
सीएफएम विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वर्तिका सक्सेना के निर्देशन में सह-आचार्य डा. महेन्द्र सिंह के द्वारा सभी कार्यक्रम संपन्न कराए गए। आयोजन में डा. आशुतोष मिश्रा, डा. रोहित, डा. अभिषेक, डा. अनुभूति जोशी, अनुराधा राय, मनोज कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।

समान नागरिक आचार संहिता एतिहासिक निर्णय : चौहान

0

देहरादून, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी केबिनेट की पहली बैठक में समान नागरिक आचार संहिता क़ानून को प्रदेश में लागू करने के निर्णय एतिहासिक है और इससे धर्म और वर्ग विशेष की तुष्टीकरण की राजनीति पर अंकुश लग सकेगा। चौहान ने कहा कि पहली बैठक मे ही इस पर प्रस्ताव लेकर सरकार ने साफ सन्देश दिया है की सरकार जनता से किये गये वायदों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही सरकार बनते ही इस पर निर्णय लेने की बात कह चुके थे और उन्होंने उस बात पर मुहर लगाकर अपनी प्रतिबद्धता साबित की। श्री चौहान ने कहा कि विपक्षी दलों को भी इसका समर्थन करना चाहिए,क्योंकि यह सभी को एक सामान अधिकारों से बांधता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी देश में सामान नागरिक आचार संहिता लागू करने पर जोर दिया है और इससे एक देश एक व्यवस्था के सिद्धांत को मजबूती मिलेगी। श्री चौहान ने कहा कि विपक्ष को विरोध के बजाय ऐसी सकारात्मक पहल में समर्थन का भागीदार बनना चाहिए। सरकार चुनाव में किये गये वायदो को लेकर गंभीर है और इसकी झलक मंत्रिमंडल की पहली बैठक में मिल गई है।