Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 1036

महंगाई के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का ऐलान : 31 मार्च को सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

0

नई दिल्ली, कांग्रेस के महासचिव व प्रभारियों की बैठक शनिवार को बैठक बुलाई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 मार्च को महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन होगा। थाली बजाओ, महंगाई भगाओ नारा दिया गया, वहीं बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, कांग्रेस महासचिव एवं राज्य के प्रभारियों की बैठक में सदस्यता अभियान एवं जनता के मुद्दों पर आंदोलन की चर्चा में अपने विचार रखें। बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 मार्च को महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन होगा। थाली बजाओ,महंगाई भगाओ नारा दिया गया। इसके साथ ही 2-4 अप्रैल को ब्लॉक व जिला स्तर पर प्रदर्शन होगा। साथ ही 7 अप्रैल को प्रदेश की राजधानी में प्रदर्शन होगा।

कांग्रेस के सभी राज्यों के प्रभारियों ने इस बैठक में अपने राज्यों की रिपोर्ट सौंपी। ये रिपोर्ट और बैठक खासतौर पर चुनावी राज्यों के प्रभारी और जिन 5 राज्यों में कांग्रेस पार्टी की हार हुई है। दरअसल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी 26 मार्च को पार्टी के महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों के साथ एक बैठक कर मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की।
कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में सभी राज्यों के प्रभारी अपनी-अपनी फीडबैक रिपोर्ट बनाने में जुट गए हैं। उत्तराखंड, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मणिपुर और गोवा में कांग्रेस पार्टी को जिस तरह से हार का सामना करना पड़ा उसके बाद इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि जल्द ही इन राज्यों में कांग्रेस पार्टी नय प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति होगी।

दरअसल इन सबके बीच पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी हालात पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने पार्टी नेताओं से मौजूदा हालात को लेकर एक बैठक करने को कहा था। माना जा रहा है उसके आधार पर प्रदेश में नय अध्यक्ष की नियुक्ति और संगठन में फेरबदल किये जायेंगे। हालांकि शनिवार को हुई इस बैठक से पहले हरियाणा के भी तमाम नेताओं ने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचक राहुल गांधी से मुलाकात की। आपसी तनातनी और मनमुटाव को लेकर आलाकमान को शिकायत की। वहीं इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हिमाचल प्रदेश के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार शाम एक बैठक की थी, जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई थी। कई घण्टे चली इस बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, उत्तरप्रदेश महासचिव प्रियंका गांधी, कर्नाटक महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, अविनाश पांडेय, पीएल पूनियां, हरीश चौधरी, अजय माकन, शकयी सिंह गोहिल, तारिक अनवर, अजॉय कुमार सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।

शिक्षा विभाग ने रुके शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर आदेश किया जारी

0

देहरादून, सरकार के गठन के हरकत में आया शिक्षा विभाग, विधान सभा चुनाव के दौरान
लगी आचार संहिता से पहले जिन शिक्षा विभाग में जिन शिक्षकों के ट्रांसफर हुए उनको अब राहत मिलनी शुरू हो गई है। सरकार बनते ही अब शिक्षा विभाग ने रुके हुए तमाम शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर आदेश जारी शुरू कर दिए है।

राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक / प्रधानाध्यापकों को दाम्पत्य नीति, विकास योजनाओं हेतु परिसम्पत्ति अधिग्रहण,सेना/अर्द्धसैनिक बल में तैनात कार्मिकों की शिक्षिका पत्नियों, विधवा / तलाकसुदा व गम्भीर बीमारियों के आधार पर स्थानान्तरण किये जाने की सहमति को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश से शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।

अहम फैसला: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना 6 महीने के लिए और बढ़ी

0

कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला

नरेंद्र मोदी सरकार ने शनिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, मुफ्त खाद्यान्न प्रदान करने की योजना को और छह महीने के लिए बढ़ा दिया। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। अपने बयान में पीएम मोदी ने कहा कि भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 6 महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे।

80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को फायदा

बता दें कि पिछले साल नवंबर में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस योजना को और चार महीने के लिए बढ़ा दिया था। इस योजना के तहत केंद्र 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम खाद्यान्न मुफ्त मिलता है, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सीधा लाभ उठा सकेंगे। मालूम हो कि इस योजना को मार्च 2020 में देश में कोविड-19 महामारी के शुरुआती दिनों में शुरू किया गया था। योजना का पहला चरण अप्रैल से जून 2020 तक चालू था, जबकि दूसरा चरण जुलाई से नवंबर 2020 तक चालू था। तीसरा चरण मई से जून 2021 तक चालू था जबकि चौथा चरण जुलाई से नवंबर 2021 तक चालू था। पांचवां चरण नवंबर 2021 में विस्तार के बाद प्रभावी हुआ।

 

 

रक्षा मंत्रालय ने 21 सैनिक स्कूलों की स्थापना को दी मंजूरी, एनजीओ और राज्य सरकारों के साथ मिलकर किए जाएंगे स्‍थापित

0

नई दिल्‍ली, एएनआइ। रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने शनिवार को एनजीओ, निजी स्कूलों या राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में 21 सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दी। बता दें कि साझेदारी माडल के तहत देश भर में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित किए जानें हैं। 21 सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दिया जाना इसी लक्ष्‍य का हिस्‍सा है। रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्‍ति‍ में कहा गया है कि ये नए स्कूल मौजूदा सैनिक स्कूलों (Sainik schools) से अलग होंगे। बता दें कि नरेन्‍द्र मोदी की सरकार ने देश में 100 नए सैनिक स्कूलों को स्थापित करने की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। यही नहीं छात्रों को सशस्त्र बलों में शामिल किए जानें समेत उन्‍हें भविष्‍य में बेहतर अवसर प्रदान करना है। समाचार एजेंस एएनआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह कदम युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने और राष्ट्र निर्माण की दिशा में सरकार के साथ काम करने का मौका प्रदान करेगा। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये नए सैनिक स्कूल संबंधित शिक्षा बोर्डों से संबद्धता होंगे। साथ ही सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में कार्य करेंगे। ये सैनिक स्‍कूल सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा निर्धारित साझेदारी मोड में स्‍थापित किए जाएंगे और नए सैनिक स्कूलों के लिए निर्धारित नियमों का पालन करेंगे। हाल ही में एक सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया था कि राष्ट्रीय सैन्य स्कूलों में लड़कियों को अगले शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से दाखिले की अनुमति दी जाएगी। हाल ही में समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि सैनिक स्कूल सोसायटी (एसएसएस) 100 नए सैनिक स्कूलों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को आनलाइन परामर्श मुहैया कराने के लिए एक स्वचालित प्रणाली विकसित कर रही है। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इन सैनिक स्‍कूलों में ई-काउंसलिंग के लिए स्वचालित प्रणाली दाखिले की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाएगी। यह प्रणाली सभी हितधारकों के लिए सुविधाजनक और कम खर्चीली होगी।

अब सिंगल विंडो सिस्टम के तहत आरटीओ में होंगे सारे काम, नहीं लगाने पड़ेंगे खिड़कियों के चक्कर

0

देहरादून, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन और फिटनेस आदि कार्यो के लिये आरटीओ का चक्कर लगाने वालों के लिये आच्छी खबर है, अब आरटीओ दफ्तर में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिंगल विंडो सिस्टम के तहत वाहन के टैक्स, री-रजिस्ट्रेशन और परमिट से जुड़े कार्य के लिए अब एक ही काउंटर पर आवेदन होगा। आवेदन के तीसरे कार्य दिवस पर कार्य पूरा होने के बाद आवेदक को उसके दस्तावेज सौंप दिए जाएंगे।
वाहन चालकों को काउंटरों पर बार-बार लाइन में लगने से बचाने के लिए आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने दून आरटीओ दफ्तर में सिंगल विंडो सिस्टम लागू कराया है। इसमें आपको एक ही काउंटर पर वाहन का टैक्स जमा करने, बैंक लोन चुकता होने के बाद वाहन अपने नाम कराने, वाहन को बेचने के बाद दूसरे मालिक के नाम कराने समेत डुप्लीकेट आरसी और री-रजिस्टे्रशन कराने की सुविधा मिलेगी, इसके साथ ही वाहन के नए परमिट, पुराने परमिट की वैधता या उससे जुड़े समस्त कार्य भी एक ही काउंटर पर होंगे। इन कार्यों के लिए अब तक दफ्तर में अलग-अलग काउंटर पर जाना पड़ रहा था। कईं दफा बाबू नहीं मिलते थे या फिर कुछ न कुछ कमी निकालकर वह आवेदक को टहला देते थे, लेकिन सिंगल विंडो पर ऐसा कुछ नहीं होगा।

 

सिंगल विंडो सुविधा के तहत उपभोक्ताओं को एक ही काउंटर पर जाकर सीधे फाइल जमा करानी होगी। काउंटर पर बैठा बाबू फाइल चेक करेगा व अगर उसमें कोई कमी हुई तो आपको बता देगा। फाइल में अगर सभी कागजात पूरे हैं व टैक्स की रसीद जमा होगी तो हाथोंहाथ फाइल जमा कर ली जाएगी। फिर आपको एक रसीद मिल जाएगी और तीन दिन बाद आपका कार्य पूरा हो जाएगा।

आरटीओ ने बताया कि फाइल आवेदन सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक किया जा सकता है, जबकि कार्य पूरा होने के बाद आरसी और परमिट के कागज दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच मिलेंगे।

ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की फिटनेस व नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ दफ्तर में पहले से सिंगल विंडो सिस्टम है। आरटीओ ने बताया कि जो विंडो पहले से काम कर रही हैं, उन पर आवेदन यथावत रहेंगे। सिर्फ टैक्स व परमिट से जुड़े कार्यों के लिए नई विंडो शुरू की गई है।

नाबालिग बच्चों को वाहन देने वाले अभिभावकों की अब खैर नहीं होगी। एक तो वाहन सीज होगा अलग, दूसरा बच्चों को छुड़ाने के लिए जाना भी पड़ेगा। इसकी शुरुआत करते हुए परिवहन विभाग की टीम ने शुक्रवार को दो बच्चों के चालान किए व वाहन सीज कर दिया। उनके अभिभावकों को पुलिस चौकी बुलाकर बच्चों को सुपुर्द किया गया।

आरटीओ प्रवर्तन सुनील शर्मा ने बताया कि नाबालिग बच्चों के वाहन का संचालन करने से हादसों का खतरा रहता है और दूसरे चालकों को भी परेशानी होती है। नए एमवी एक्ट में नाबालिग को वाहन देने पर संबंधित वाहन मालिक पर मुकदमा दर्ज कराने तक का प्रविधान है। आरटीओ शर्मा ने बताया कि प्रवर्तन टीम रोजाना मामले में कार्रवाई करेगी। बिना हेलमेट दुपहिया चला रहे 23 चालकों के चालान किए गए।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने विधानसभा भवन स्थित कार्यालय में किया विधिवत पूजा अनुष्ठान

0

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधानसभा भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विधिवत पूजा अनुष्ठान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कार्यों का शुभारंभ किया| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अपने पिता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया| नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह अपने पिता द्वारा दिए गए संस्कारों एवं उनके पद चिन्हों पर चलकर उत्तराखंड राज्य के विकास में अपना अहम योगदान देंगी|
सदन में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अपने कार्यालय कक्ष का विधिवत पूजा अर्चना एवं हवन के साथ शुभारंभ किया| इस दौरान श्रीमती ऋतु खंडूडी ने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की| विधिवत कार्यों के शुभारंभ के दौरान विधानसभा के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने नए स्पीकर को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने 29 मार्च से आहूत होने वाले पंचम विधानसभा के प्रथम सत्र की तैयारियों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की|
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि यह गौरवपूर्ण क्षण उत्तराखंड की सभी महिलाओं के लिए है जहां सर्वोच्च सदन पर अध्यक्ष की जिम्मेदारी महिला को दी गई है| उत्तराखंड राज्य में महिला को दिया गया सम्मान पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करेगा| सत्र के दौरान सदन में वह पक्ष एवं विपक्ष को साथ लेकर उत्तराखंड की जन भावनाओं के अनुरूप प्रदेश से जुड़े हुए विषय पर प्रमुखता से चर्चा के लिए सभी सदस्यो को समान मौका देगी|उन्होनें आशा व्यक्त कि सरकार और सभी दलों के सहयोग से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी की माताजी अरुणा खंडूडी, सौरभ थपलियाल, पृथ्वीधर काला, कंचन ठाकुर, चंद्रमोहन लखेडा, बबीता सहोत्रा, मिनी अठल, विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल, वंदना बिष्ट, वीरेंद्र रावत, राकेश डोभाल, पंडित राजेंद्र सेमवाल, धर्मेंद्र बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे|

 

स्वर्गाश्रम पहुंचे अमिताभ बच्चन, गीता भवन, परमार्थ घाट आदि क्षेत्रों में फिल्माये गुड बाय फिल्म के सीनऋषिकेश के गंगा घाट पर सफेद कुर्ते में नजर आए बिग बी अमिताभ बच्चन, लोगों की  उमड़ी भीड़ | Khabar Uttarakhand News

ऋषिकेश, महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन के ऋषिकेश स्थित गंगा तट पहुंचने की खबर से प्रशंसक गदगद हो गये और उनकी एक झलक देखने को आतुर रहे, बालीवुड अभिनेता अमिताभ फिल्म गुड बाय की शूटिंग के लिये शनिवार की सुबह स्वर्गाश्रम पहुंचे। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं।
इस दौरान गीता भवन घाट, परमार्थ घाट आदि क्षेत्रों में अमिताभ बच्चन पर सीन फिल्माए गए। फुर्सत के क्षणों में सफेद कुर्ता और पायजामा पहने अमिताभ बच्चन कुर्सी पर बैठ आराम करते नजर आए।
शनिवार को बिग बी पर गंगा तट पर कुछ सीन फिल्माए गए। सदी के महानायक के यहां पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक पहुंच गए। जिन्हें रोकने के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई। आपको बता दें कि
गंगा के तट पर वर्ष 1978 में फिल्म गंगा की सौगंध के सिलसिले में अमिताभ बच्चन, अमजद खान, प्राण, अभिनेत्री रेखा आदि यहां आए थे। इस फिल्म के कई महत्वपूर्ण सीन लक्ष्मण झूला पुल और आसपास क्षेत्र में फिल्माए गए थे।

फिल्म की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन उसके बाद दूसरी बार यहां पहुंचे हैं। हालांकि तीन जनवरी 2017 को वह अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ लक्ष्मण झूला के समीप मुंबई हाउस आए थे। जहां उनका निजी कार्यक्रम था।

बीते शुक्रवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अमिताभ बच्चन और अन्य कलाकार सहित यूनिट के सदस्य नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा पहुंचे थे। शनिवार की सुबह करीब 7:30 बजे अमिताभ बच्चन के साथ टीम के सदस्य राम झूला पुल से होते हुए शूटिंग साइट तक पहुंचे। सुबह के वक्त यहां भीड़ नहीं होती है। जिस कारण फिल्म के महत्वपूर्ण सीन इस दौरान फिल्माए गये |

वहीं दिन चढ़ते ही अमिताभ बच्चन के आने की खबर आसपास क्षेत्र में फैली तो बड़ी संख्या में प्रशंसक वहां पहुंचने लगे। वीकेंड होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक पहले से यहां मौजूद थे। बाहर से आने वाले लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना लक्ष्मण झूला पुलिस की ओर से अतिरिक्त फोर्स लगाई गई।

 

विधानसभा का सत्र 29 मार्च से, अभी नहीं हो सका नेता प्रतिपक्ष का चुनाव

देहरादून, उत्तराखंड में भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण के बाद अब 29 मार्च से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, लेकिन कांग्रेस अभी तक नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर नहीं लगा सकी है। कांग्रेस को सत्र से पहले विपक्ष का नेता चुनना है। लेकिन कांग्रेस अभी तक किसी नाम पर फैसला नहीं कर सकी है और राज्य में प्रीतम सिंह गुट और हरीश रावत गुट आमने सामने हैं। जहां एक ओर प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस में मजबूत दावेदार माना जा रहा हैं। तो वहीं हरीश रावत का गुट इसका विरोध कर रहा है। धारचूला से विधायक हरीश धामी ने ऐलान तक कर दिया है कि नेता प्रतिपक्ष उनको बनाया जाए। क्योंकि वह लगातार 2007 से विधायक चुनते आ रहे हैं। और बैकडोर से हरीश रावत गुट भी उनके नाम को आगे बढ़ा रहे हैं।

हरीश रावत 2017 विधानसभा चुनाव में 2 सीटों पर चुनाव हारने के बाद वह 2019 लोकसभा चुनाव भी हारे और 2022 विधानसभा में भी हार का सामना करना पड़ा। हरीश रावत के चुनाव हारने से प्रीतम गुट मजबूत हुआ है। क्योंकि प्रीतम सिंह भी चकराता विधानसभा से 2002 से लगातार विधानसभा पहुंचते आ रहे हैं। इसलिए प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष के मजबूत दावेदार हैं। अगर कोई बहुत बड़ा उलटफेर हुआ तो चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आये यशपाल आर्य भी नेता प्रतिपक्ष बनाए जा सकते हैं।

बहरहाल हरीश रावत सोशल मीडिया में जिस तरीके से सक्रिय हैं और वो जिस तरीके से मीडिया में बयान दे रहे हैं ऐसे में वह क्या चुप बैठेंगे। यह देखने वाली बात होगी। 29 मार्च से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 29 मार्च से पहले कांग्रेस हाईकमान नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगा पाता है या नहीं।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल विधायी एवं संसदीय कार्य का दायित्व निभाएंगे

0

देहरादून, इसी माह की 29 तारीख से उत्तराखण्ड़ विधानसभा सत्र शुरू हो रहा हैं, वही मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की संस्तुति के बाद विधायी एवं संसदीय कार्यों की जिम्मेदारी प्रेमचंद अग्रवाल को दी गई है। विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल विधायी एवं संसदीय कार्य का दायित्व निभाएंगे।
बता दें कि शपथ ग्रहण के बाद अभी तक किसी भी मंत्री को कोई पोर्टफोलियो नहीं दिया गया। वहीं विभागों के बंटवारे पर सभी की नजरें भी लगी हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्त, ऊर्जा और लोक निर्माण सरीखे अहम विभाग अपने पास रख सकते हैं।

मंत्रियों को विभागों के बंटवारे पर शुक्रवार को भी सबकी नजर लगी थी। लेकिन विभागों का आवंटन नहीं हो पाया। मुख्यमंत्री धामी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने लखनऊ चले गए। अब माना जा रहा है कि आज या कल को मंत्रियों के विभागों का आवंटन हो सकता है। कुछ मंत्रियों के करीबी शनिवार को ही विभागों का आवंटन होने की संभावना जता रहे हैं।

हरिद्वार में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों में स्थान और पदों के आरक्षण की तिथियां हुई जारी

0

हरिद्वार, जनपद में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों में स्थान और पदों के आरक्षण की तिथियां जारी कर दी गई हैं। इस पर आचार संहिता लागू होने की वजह से पहले चुनाव आयोग ने रोक लगा दी थी। आचार संहिता खत्म होने के बाद शासन ने यह कार्यक्रम जारी किया है, संयुक्त सचिव ओमकार सिंह की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक, आरक्षण प्रस्तावों का अनंतिम प्रकाशन चार अप्रैल को किया जाएगा। इसके बाद पांच अप्रैल से सात अप्रैल तक आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्तियां ली जाएंगी। आठ अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच जिलाधिकारी के स्तर से आरक्षण पर आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा।
13 अप्रैल को आरक्षण प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके बाद आरक्षण प्रस्ताव 16 अप्रैल को निदेशालय को उपलब्ध कराना होगा। 18 अप्रैल को राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध हो जाएगा। इसके बाद आयोग के स्तर से पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी की जाएगी। गौरतलब है कि लंबे समय से चुनाव न होने की वजह से हरिद्वार जिले में पंचायतों में प्रतिनिधियों के पद खाली हैं।

दिव्य प्रेम मिशन के रजत जयंती समारोह में प्रतिभाग करेंगे राष्ट्रपति

0

हरिद्वार 26 मार्च (कुलभूषण) तीर्थ नगरी हरिद्वार में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को हरिद्वार आयेगे राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सभी तैयारीया पूर्ण कर ली गयी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिव्य प्रेम मिशन संस्था के रजत जयन्ती समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आ रहे है। दिव्य प्रेम मिशन संस्था को राष्ट्रपति के स्वागत के लिए भव्य रूप से सजाया गया है। संस्था के संयोजक संजय चतुर्वेदी ने बताया की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर संस्था द्वारा सभी तैयारीयो को पूर्ण कर लिया गया है।
वही जिला प्रशासन तथा विशेष सुरक्षा दल ने राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए दिव्य प्रेम मिशन में सुरक्षा की समुची व्यवस्था अपने हाथों में ले ली है। जिसके चलते चण्डी घाट परिसर स्थित दिव्य प्रेम मिशन मंे सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर दिव्य प्रेम मिशन के प्रमुख आशीष भईया ने व्यवस्थाओ को लेकर अपनी टीम के सदस्यो के साथ गहन मन्थन कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये।
राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए विशेष पंडाल का निर्माण कराया गया है जिसमें राष्ट्रपति उपस्थित लोगो को सम्बोधित करेगें। उक्त पंडाल में प्रवेश करने के लिए आयोजन संस्था द्वारा पास निर्गत किये गये है। जिन्हे दिखाने पर ही कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा जांच के उपरान्त प्रवेश दिया जायेगा।
कार्यक्रम को लेकर दिव्य प्रेम मिशन से जुडे संस्था के कार्यकत्र्ताओ में उत्साह का महौल है। विगत हो की इससे पूर्व 2017 मंें भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सपरिवार दिव्य प्रेम मिशन परिवार परिसर में आ चुके है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सहित अन्य आला अधिकारियो ने दिव्य प्रेम मिशन का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबन्धो का जायजा लिया।

मुख्य सचिव ने किया रैथल एवं हर्षिल का स्थलीय निरीक्षण, पर्यटन विकास संबधी कार्यों का लिया जायजा

0

उत्तरकाशी, मुख्य सचिव डॉ.एस.एस. संधु ने शनिवार को जनपद उत्तरकाशी के विकास खण्ड भटवाड़ी के ग्राम रैथल एवं हर्षिल का स्थलीय निरीक्षण कर जनपद में पर्यटन विकास संबधी कार्यों का जायजा लिया। वहीं उन्होंने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व अन्य अधिकारियों के साथ ग्राम रैथल में बैठक आयोजित कर विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए होमस्टे योजना को बढ़ावा दिया जाय। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में सीवर लाइन नहीं होने की समस्या से अवगत कराये जाने पर मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि सीवर समस्या के निदान हेतु वाटर ग्रेविटी के हिसाब से फेजिज बनाये जायें। जिस हेतु धनराशि उपलब्ध करा दी जायेगी। मुख्य सचिव द्वारा विकास खण्ड भटवाड़ी के ग्राम जादुंग एवं नेलांग के विस्थापितों को उनके इन्हीं मूल ग्रामों में बसाये जाने को लेकर की जा रही कार्रवाई की जानकारी जिलाधिकारी से ली गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि विस्थापित ग्रामीणों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आगामी 28 एवं 29 मार्च को ग्राम जादुंग के संयुक्त सर्वे का निर्णय लिया गया है जबकि ग्राम नेलांग का सर्वे माह अप्रैल में किया जाएगा। मुख्य सचिव द्वारा चारधाम यात्रा मार्ग गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी जिलाधिकारी से ली गई। मुख्य सचिव ने कृषि विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी के दौरान जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में फूड प्रोसेसिंग की छोटी – छोटी यूनिट स्थापना की शुरुआत की जाए, ताकि फल सब्जियों आदि को सड़ने से बचाया जा सके तथा आपूर्ति व्यवस्था को उचित बनाया रखा जा सके। मुख्य सचिव द्वारा चार धाम यात्रा की तैयारियों के बारे में भी जिलाधिकारी से जानकारी ली गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।

मुख्य सचिव द्वारा ग्राम रैथल में स्थित 500 वर्ष पुराने ऐतिहासिक पंचपुरा भवन, मां जगदम्बा मन्दिर, ग्रोथ सेंटर एवं पृथ्वी राज राणा के होमस्टे का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी को पंचपुरा भवन के सौन्दर्यीकरण हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये l मुख्य सचिव द्वारा ग्राम रैथल एवं नटीण के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के निरस्तारण के निर्देश दिये गये!

इससे पूर्व मुख्य सचिव द्वारा हर्षिल में भी पर्यटन विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया l

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी मीनाक्षी पटवाल, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, ग्राम प्रधान रैथल सुशीला राणा सहित अन्य लोग व अधिकारी मौजूद थे।