Saturday, May 3, 2025
Home Blog Page 1011

ब्रैकिंग : श्रद्धालुओं का वाहन सड़क पर पलटा, घायलों को धौलादेवी अस्पताल ले जाया जा रहा

0

अल्मोड़ा, जनपद से एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है, मिली जानकारी के मुताबिक चायखान से झांकरसैम आए श्रद्धालुओं का वाहन वापसी के दौरान सड़क पर पलट गया।
इस दौरान कई यात्री घायल हो गए, घायलों को धौलादेवी अस्पताल ले जाया जा रहा है।
वाहन का नवंबर यूके- 04-पीए-0071 में कुछ लोग झांकरसैम आए थे तथा वापसी जाते वक्त उनका वाहन सड़क पर पलट गया, घायलों को सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश गैड़ा अपने वाहन से अस्पताल ले जा रहे हैं, 108 को भी सूचना दे दी गई है।

तीन साल की बच्ची से किया दुष्कर्म और फिर हत्या कर शव फेंका झाड़ियों में

0
रुद्रपुर, उधम सिंह नगर के किच्छा थानाक्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है, जहां एक मौसेरे भाई ने तीन वर्षीय बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या करके शव झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्मी युवक और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक  किच्छा की कलकत्ता चौकी क्षेत्र से वृहस्पतिवार को  एक साढ़े तीन वर्षीय बच्ची  लापता हो गई। परिजनों ने जब इस मामले की खोजबीन की तो बच्ची के अपने मौसेरे भाई के साथ जाने की जानकारी मिली। परिजनों ने जब मौसेरे भाई अजय से पूछताछ की तो उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना देते हुए बरी निवासी अजय पर बच्ची के अपहरण का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस ने  युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अभियुक्त ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने और बच्ची द्वारा शोर मचाने पर उसकी  हत्या करके शव को डंपी फार्म मार्ग स्थित झाड़ियों में फेंकने की बात कबूल कर ली। पूछताछ में अजय ने बताया कि घटना के बाद जब उसने पूरे मामले की जानकारी अपने पिता सूरजपाल और मां तारावती को दी तो उन्होंने एक हजार रुपए देकर फरार होने को कहा जिसके बाद पुलिस ने तारावती को भी गिरफ्तार कर लिया जबकि सूरजपाल फरार हो गया।
एसएसपी डाक्टर मंजू नाथ टीसी ने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है और शव का पंचायतनामा भरकर और वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र करने हेतु चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है।उन्होंने बताया कि इस मामले में धारा 302,376, 120बी,201 आईपीसी व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया है।

ओएनजीसी ने सीएसआर के तहत दिये दो वाहन,  अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. अलका मित्तल ने हरी झंड़ी दिखा किया रवाना 

0
देहरादून, निगमित सामाजिक दायित्व(सीएसआर) के क्षेत्र में ओएनजीसी द्वारा एक कदम और बढ़ाया गया । जिसके अन्तर्गत ओएनजीसी द्वारा उत्तराखण्ड़ की दो संस्थाओं  देवस्थली विद्यापीठ कालेज आफ फार्मेसी रुद्रपुर को छात्र छात्राओं हेतु रुपये 18 लाख लागत एक 52 सीटर बस टाटा (एम1009) तथा वेस्ट वाॕरियर्स  देहरादून को कूड़ा प्रबंधन के लिये रुपये  9.26 लाख का टाटा ऐस (छोटा हाथी)  वाहन    उपलब्ध कराये गये । देवस्थली विद्यापीठ जनपद उधमसिंह नगर को दी गयी बस  क्षेत्रीय बच्चों को तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण करने  हेतु कालेज आने जाने के लिये निशुल्क उपलब्ध रहेगी, जबकि  वेस्ट वाॕरियर्स   को दिया गया टाटा (ऐस) वाहन दून के विभिन्न वार्डो में कूड़ा कलेक्शन के लिये उपयोग में लाया जायेगा |May be an image of 6 people, people standing and outdoors
 इन दोनों वाहनों को आज ओएनजीसी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. अलका मित्तल  ने ओएनजीसी मुख्यालय तेल भवन में हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया | इस अवसर पर डा.  अलका मित्तल ने कहा कि कोरोना काल में ओएनजीसी द्वारा विभिन्न विकासात्मक सामाजिक कार्य किए गए हैं । इसके अतिरिक्त हमने सैंकड़ों अँधियारे गाँवों को सोलर लाइटों से रोशन करके उनकी ज़िंदगी खुशहाल बनाई है, साथ ही सैंकड़ों विद्यालयों को फर्नीचर एवं शौचालय उपलब्ध करा के पिछड़े क्षेत्रों के बच्व्होन के जीवन को छूने की कोशिश की है ।
      उल्लेखनीय हो कि इससे पहले भी ओएनजीसी आसरा ट्रस्ट, राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड़ और एग्नेस कुंज सोसायटी को सीएसआर मद से   बस उपलब्ध करा चुका है |  वेस्ट वाॕरियर्स संस्था द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन पर वर्ष 2012 से  देहरादून सहस्त्रधारा, ऋषिकेश, केंपटी फॉल, रामनगर जिम कॉर्बेट, हर की दून गोविंद वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एवं हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में कार्य किया जा रहा हैं |May be an image of 6 people, people standing and outdoors
इस अवसर पर ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक सीएसआर सोमेश रंजन, मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती आर एस नारायणी, महाप्रबंधक(सीएसआर) मौनू भटनागर, महाप्रबंधक एवं इचार्ज सीएसआर राम राज द्विवेदी, महाप्रबंधक टी बी हाशमी,   सीएसआर टीम के नरेश सूद और एल एम  लखेड़ा, रोहित शर्मा, वेस्ट वॉरियर्स संस्था से नवीन कुमार सडाना, अंकिता चमोला, आदित्य, अमित कुमार तथा देवस्थली विद्या पीठ रुद्रपुर से भाष्कर कांड़पाल, के.के. जोशी एवं कमल जोशी आदि उपस्थित रहे ।

वनाग्नि की रोकथाम को लेकर वन विभाग ने चलाया अभियान

0

मसूरी। वनो में बढ़ती आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए मसूरी वन प्रभाग द्वारा फायर ड्रिल किया गया जिसमें सड़कों और अन्य स्थानों पर सफाई की गई तथा पेड़ों से गिरे पत्तों को एकत्रित कर उन्हें सावधानी पूर्वक जलाया गया डिप्टी रेंजर जगजीवन लाल के नेतृत्व में विभाग की टीम ने कई स्थानों पर फायर ड्रिल किया और लोगों को वनाग्नि की रोकथाम के लिए जागरूक किया। मसूरी वन प्रभाग ने वनों को आग से बचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर फायर ड्रिल किया व जंगलों व सड़क किनारे पेड़ों से झड़े पत्तों को एकत्र कर सुरक्षित तरीके से जलाया। डिप्टी रेंजर जगजीवन लाल ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार वनाग्नि रोकने के लिए कार्य कर रही है और आग की घटनाओं पर रोकथाम के लिए कई कुरु क्रू स्टेशन बनाए गए हैं। और वन विभाग की टीम लगातार वनाग्नि की रोकथाम के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच जाती है और यदि कहीं पर धुंआ दिखता है तो वन विभाग की टीम वहां जाकर आग पर नियंत्रण करती है, साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि जलती हुई बीड़ी सिगरेट वनों में न फेंके। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है कि वनों में लगने वाली आग पर तुरंत काबू पाया जाए जिसके लिए विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को तैनात रहने के लिए कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी के जखोल में किया बिशु मेले का उद्धघाटन

0

उत्‍तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को उत्तरकाशी के जखोल स्थित सोमेश्वर मंदिर के प्रांगण में आयोजित बिशु मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा इस मेले का महत्व धर्म और आस्था के साथ ही लोक संस्कृति और संवर्धन से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि रवांई- जौनसार क्षेत्र की लोक संस्कृति अपने आप में एक विशेष संस्कृति का परिचायक है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के साथ ही उत्तराखंड का चहुमुखी विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री जी की सोच के अनुरूप उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों पर पुरोला की जनता ने मोहर लगाई है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए स्थानीय जनता का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 2 सालों से चार धाम यात्रा पर कोरोना का प्रभाव रहा है, लेकिन इस बार यात्रा बड़े स्तर पर यात्रा चलेगी, जिसके लिए सरकार पूरी तरीके से तैयार है। सरकार का उद्देश्य है कि इस बार चार धाम यात्रा में आने वाले देश दुनिया के श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अतिथि देवो भवः के ध्येय वाक्य को लेकर चल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। जिसमें हर एक प्रदेशवासी को अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो वादे जनता से किए हैं उनको पूरा किया जा रहा है। प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लेकर एक ड्राफ़्ट तैयार किया जाएगा, उसके लिए जल्द कमेटी गठित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता से वादा किया था कि गरीब परिवार को साल भर में 3 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएँगे। इसे जल्द लागू किया जा रहा है। इसके साथ ही वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी और दोनों पात्र दंपतियों को वृद्धावस्था पेंशन दिए जाने का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों के मानदेय बढ़ोतरी और राज्य आंदोलनकारियों के अस्पताल में मुफ्त इलाज की व्यवस्था का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पुरोला और आसपास के क्षेत्र को बागवानी क्षेत्र घोषित करने के लिए सरकार काम करेगी। विकासखंड मोरी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा। पुरोला विकासखंड में स्वर्गीय बर्फिया लाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सा अस्पताल के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा। विकासखंड नौगांव में स्थित बर्नीगार्ड में नए सत्र में डिग्री कॉलेज स्थापित किया जाएगा। मोरी-नेटवाड़-सांकरी-जखोल मोटर मार्ग को यथोचित योजना में शामिल कर बनाया जाएगा।
कार्यक्रम में विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रमेश चौहान, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, विशु मेला समिति (जखोल) के अध्यक्ष गंगा सिंह रावत समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही।

केंद्रीय विद्यालयों (KVS) के दाखिले में अब नहीं चलेगा कोई कोटा, सांसदों की सिफारिश पर भी लगी रोक

0

 नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालयों के दाखिले में अब कोई कोटा नहीं चलेगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने फिलहाल सांसदों सहित केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले से जुड़ी सभी 17 श्रेणियों के विशेष कोटे पर रोक लगा दी है। यह रोक अभी अस्थायी रूप से लगाई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि अब इसका बहाल होना मुश्किल है। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने भी पिछले साल केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के अपने कोटे पर खत्म कर दिया था। इससे पहले तक शिक्षा मंत्री अपने कोटे से हजारों छात्रों को केंद्रीय विद्यालयों में दाखिला दिलवाते थे। यह दाखिला केंद्रीय विद्यालयों में निर्धारित सीटों के अतिरिक्त होता था। केंद्रीय विद्यालय संगठन के मुताबिक सांसदों के केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले से जुड़े कोटे को खत्म करने को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

इसे सिर्फ रोका गया है। इसके साथ ही दूसरी श्रेणियों के भी विशेष कोटे की भी समीक्षा की जा रही है। इनमें कलेक्टर, केंद्रीय विद्यालय कर्मियों और पहले बच्चे के बालिका होने आदि से जुड़ा कोटा शामिल है। संगठन के मुताबिक समीक्षा के बाद इन्हें केंद्रीय विद्यालय संगठन से जुड़े बोर्ड आफ गर्वनेंस (BOG) की बैठक में रखा जाएगा। जिसके अध्यक्ष शिक्षा मंत्री होते हैं। इसमें किस कोटे को जारी रखना और किस को खत्म करना इस पर अंतिम निर्णय होगा। वैसे देखा जाए तो केंद्रीय विद्यालयों में इस बार दाखिले का प्रक्रिया में कुछ देरी है। इसकी एक वजह कोरोना संक्रमण है, जबकि दूसरा कारण केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले की उम्र सीमा को पहली कक्षा में छह वर्ष किए जाने के फैसले को लेकर पैदा हुआ विवाद था। जिसे कोर्ट में भी चुनौती दी गई, लेकिन कोर्ट ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों के अनुरूप करार देते हुए इसमें दखल देने से अब इन्कार कर दिया है।

मौजूदा समय में प्रत्येक सांसद किन्हीं भी दस बच्चों का किसी भी कक्षा में अपने विशेष कोटे से दाखिला दिला सकते थे। इनमें लोकसभा सदस्य को अपने लोकसभा क्षेत्र के बच्चों को जबकि राज्यसभा सदस्य जिस प्रदेश से चुनकर आते हैं उस प्रदेश के किन्हीं भी दस बच्चों को प्रदेश के किसी भी जिले के केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिला सकते हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के विशेष कोटे को खत्म करने की मांग संसद में भी उठी थी। कई सांसदों का कहना था कि कभी कभी यह उनके हारने का भी कारण बन जाता है। क्योंकि अभी उनके पास दस सीटों का ही कोटा है, लेकिन उनके पास दाखिले के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं। जिनका काम नहीं हो पाता वे लोग नाराज हो जाते हैं।

सावधान! भारत में फिर लौट रहा ओमिक्रॉन XE वैरिएंट, नोएडा-दिल्ली-मुंबई में बढ़े केस

0

Omicron XE Variant Symptoms, New Covid 19 variant XE देश के कुछ राज्‍यों में एकबारगी कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्‍वास्‍थ्‍य महकमा एक बार फिर से अलर्ट पर आ गया है। गुजरात, हरियाणा, दिल्‍ली और उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़ने के बाद इसे कोरोना की चौथी लहर आने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इधर डॉक्टरों को Omicron BA.2 के बाद XE वैरिएंट के मरीज मिलने के बाद सतर्क कर दिया गया है। केंद्र ने ऐसे राज्‍यों को एहतियाती कदम उठाने कहा है। गुजरात और मुंबई में XE वैरिएंट के मरीज मिलने के बाद राज्‍यों को एडवाइजरी जारी की गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मानें तो कोरोना की चौथी लहर के लिए भारत तैयार है। बड़ी आबादी करीब 190 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्‍सीन दिए जाने के बाद हालात थोड़े आश्‍वस्‍त से दिख रहे हैं। कोरोना की चौथी लहर में COVID 4th wave symptoms संक्रमण का दायरा बढ़ गया है। दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन का BA.2 वैरिएंट कहर मचा रहा है। जबकि XE वैरिएंट इससे भी अधिक खतरनाक माना जा रहा है। यह 10 गुणा तक अधिक संक्रामक है और बहुत तेजी से फैलता है। कोरोना महामारी की संभावित चौथी लहर (COVID 4th wave symptoms) का खतरा देश में बढ़ता जा रहा है। इसकी बड़ी वजह ये है कि एकाएक फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़ने लगी है। इधर, दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के पीछे Omicron के सब वेरिएंट BA.2 स्टेल्थ ओमि‍क्रॉन को कारक बताया जा रहा है। इस वेरिएंट से कई देशों जापान, चीन, इंग्‍लैंड, अमेरिका और दक्षिण कोरिया में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेज गति से इजाफा हो रहा है। जबकि XE वैरिएंट भी कई देशों में कहर बरपा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित व्‍यक्ति XE या BA.2 वेरिएंट की चपेट में आ सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना के XE वेरिएंट से संक्रमित होने पर मरीज में दिखने वाले लक्षण कोरोना के पुराने वेरिएंट जैसे ही है। अगर कोई व्यक्ति नए XE वैरिएंट से संक्रमित होता है तो उसमें थकान, सिरदर्द, घबराहट और अपच जैसे लक्षण प्रमुख रूप से दिखाई दे सकते हैं।

डॉक्टरों का मानना है कि XE वेरिएंट कई मायनों में अपने मूल रूप ओमिक्रॉन की तरह काम करता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि XE मूल रूप ओमिक्रॉन के मुकाबले बहुत तेजी से फैलता है। कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह 10 से 70 गुना तेज गति से फैलता है। XE वैरिएंट के बहुत से लोग हल्के या बिना किसी लक्षण के पीड़ित होते हैं। कई मामलों में संक्रमित में एक या अधिक लक्षण प्रकट होते हैं। इस वायरस से पीड़ित लोगों में दस्त, पेट दर्द और मतली जैसी आंत से जुड़ी बीमारी देखने को मिल रही है। अबकी बार कोरोना मरीजों में खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं नहीं दिख रही हैं। XE वैरिएंट के मरीजों में शरीर में दर्द और भूख न लगना जैसे लक्षण सबसे ज्यादा देखे गए हैं। एक लेटेस्‍ट स्टडी में कहा गया है कि भारत में जून के अंत तक कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। यह करीब चार महीने तक चल सकती है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्‍ट्र को अलर्ट पर रखा गया है। इधर, कोरोना वायरस के नए XE वैरिएंट को दूसरे वैरिएंट की तुलना में अधिक पारगम्य माना गया है।टीआईजीएस के निदेशक राकेश मिश्रा ने बताया कि नया XE वैरिएंट पहली बार जनवरी के मध्य में उभरा और दुनिया भर में अब तक केवल 600 मामले सामने आए हैं।

फिर शादियों की धूम पर महंगाई की मार, बैंडबाजा से ज्वेलरी तक के बढ़े भाव

0

नई दिल्ली , । सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही आज से खरमास समाप्त हो जाएगा। इसके साथ ही मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। इस बार दिल्ली में बड़ी संख्या में शादियां होनी हैं, जिसके चलते बंपर खरीदारी की उम्मीद है। बैंच्ेट हॉल, होटल से लेकर गेस्ट हाउस तक को अच्छी बुकिंग मिली है। लेकिन शादियों के साये पर महंगाई का असर भी दिख रहा है। ज्वेलरी बाजार में खरीदार बेहद कम हैं। सब्जियों व अन्य जरूरी सामानों के दाम ऊंचे होने के कारण खाने-पीने का मेन्यू भी सीमित किया जा रहा है। उधर, कपड़े से लेकर सजावट तक का खर्च बढ़ गया है। कुल मिलाकर बीते वर्ष की तुलना में शादी की खर्च 25 से 30 फीसदी तक बढ़ गया है।आने वाले 19 तारीख तक दिल्ली में करीब साढ़े तीन लाख शादियां होनी हैं। ऑल इंडिया बैंच्ेट हॉल फेडरेशन के सदस्य भूपेंद्र सिंह बताते हैं कि दिल्ली में बैंच्ेट हॉल, फार्म हाउस, सामुदायिक भवन और होटल की संख्या 60 हजार से अधिक है। इनमें से अधिकांश में शादियों की बुकिंग है। 14, 15, 17 और 19 अप्रैल को बड़ा साया हैं, जिसमें करीब साढ़े तीन लाख शादियां होनी हैं, लेकिन महंगाई के चलते लोग बाकी खर्चों में कटौती कर रहे हैं। फूल महंगा होने से सजावट का खर्च बढ़ गया है। बैंड-बाजा और बग्गी की बुकिंग भी बीते वर्षों से महंगी हुई है।
दिल्ली होटल एसोसिएशन से जुड़े सौरभ छाबड़ा बताते हैं कि इस बार अच्छी बुकिंग मिल रही है। पूरी क्षमता के साथ शादी समारोह आयोजित करने अनुमति मिलने का लाभ भी दिख रहा है। लेकिन महंगाई के देखते हुए लोग खाने-पीने का मेन्यू छोटा कर रहे हैं या फिर ऑफर में बुकिंग कराना पसंद कर रहे हैं। इसके तहत बुकिंग के साथ खाने की प्लेट का खर्च भी शामिल होता है। बैंक्वेट हाल चलाने वाली कविता राणा बताती हैं कि लोगों को शादी करानी है इसलिए बुकिंग तो अच्छी खासी मिल रही है, लेकिन लोग खर्चों को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।
अप्रैल में शादी के बड़े मुहूर्त
14, 15, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28, 29 अप्रैल
सोना आसमान पर, खरीदारी नहीं मिल रहे
चांदनी चौक स्थित कूचा महाजनी के ज्वेलर ऋषि वर्मा कहते हैं कि पहली बार ऐसा देख रहे हैं कि न नवरात्र में ग्राहक थे और न अब शादी का साया शुरू होने से पहले। सोने की कीमतें 53700 रुपये जा पहुंची हैं। कुछ ग्राहक आ भी रहे हैं तो वो पुरानी ज्वेलरी देकर नई बनाना चाहते हैं। बेटी की शादी में मां अपनी पुरानी ज्वेलरी देकर नई डिजाइन की ज्वेलरी बनवा रही है। इसमें सिर्फ बनाने का खर्च जाता है। नई ज्वेलरी खरीदने वाले ग्राहक बेहद कम हैं।
10 फीसदी से अधिक बढ़ गए कपड़ों के दाम
पेट्रोल-डीजल और सीएनजी महंगी होने का असर कपड़े की कीमतों पर दिख रहा है। सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा का कहना है कि हाल-फिलहाल में ही कपड़े के दाम 10 फीसदी तक बढ़े हैं। क्योंकि फैक्टरी से दुकान तक माल ढुलाई महंगी हो गई है। ग्राहक कहते हैं कि कुछ दिन पहले तो दाम कुछ ओर थे, अब आप ज्यादा लगा रहे हैं। तब उन्हें समझाना पड़ता है कि माल ढुलाई बढऩे से कीमतें बढ़ गई हैं।

नेहा कक्कड़ ने लंदन ठुमकता सुनाकर खूब तालियां बटोरीं

0

ऋषिकेश। बॉलीवुड के पार्श्व गायकों में लोकप्रिय नेहा कक्कड़ और उनके पति प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह गुरुवार को ऋषिकेश में एक होटल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। होटल होली विवासा के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नेहा कक्कड़ ने क्वीन फिल्म का फेमस गाना ‘लंदन ठुमकता गाकर खूब तालियां बटोरीं। करीब दो घंटे होटल में बिताने के बाद वह परिवार के ऋषिकेश स्थित अपने घर चली गई।
गुरुवार को नेहा कक्कड़ अपने पति रोहनप्रीत सिंह,भाई टोनी कक्कड़, बहन सोनू कक्कड़, पिता ऋषिकेश कक्कड़, माता नीति कक्कड़ के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच दून मार्ग स्थित होटल होली विवासा पहुंचीं। यहां नेहा ने परिवार के साथ रिबन काटकर होटल का उद्घाटन किया। पूजा अर्चना के बाद नेहा ने होटल में लंच भी किया। जैसे ही वह होटल के हॉल में पहुंचीं, वहां मौजूद लोगों ने नेहा से गाने की फरमाइश करनी शुरू कर दी। नेहा ने भी उपस्थित लोगों को निराश नहीं किया और ‘लंदन ठुमकता गाना सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। करीब दो घंटे से अधिक समय होटल में बिताने के बाद वह गंगानगर स्थित अपने घर चली गईं। इस दौरान होटल के चेयरमैन दिनेश कोठारी, कविता कोठारी, सागर कोठारी, सिद्दार्थ कोठारी, सुनेजा कोठारी, सिमरन कोठारी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर अनिता ममगाईं, पीयूष अग्रवाल, विशाल कक्कड, संदीप गुप्ता, राजपाल खरोला, जयेन्द्र रमोला,ताजेन्द्र नेगी, मनीष शर्मा, दीपक धमांदा आदि मौजूद रहे।

 

सेना के दो फैमिली क्वार्टरों में  चोरी

0

देहरादून। क्लेमनटाउन में सेना के सुरक्षित इलाके में दिन दहाड़े चोरी हो गई। दो फैमिली क्वार्टर का लगा ताला तोड़कर चोर अंदर से 11 हजार रुपये नगदी, सोने चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। तहरीर पर क्लेमनटाउन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि चोरी की वारदात जंगल एरिया आर्मी फैमिली क्वार्टर, क्लेमनटाउन में हुई। यहां सरकारी अवास में फैजी किरन कुमार और राकेश कुमार गौर रहते हैं। बुधवार को दोनों के आवास का ताला सुबह दस बजे से 12 बजे तक बंद रहा है। इस दौरान राकेश कुमार के आवास से आठ हजार रुपये नगदी, सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी की पायल एक जोड़ी, ब्लूटूथ हेड फोन, दो शर्ट, पर्स चोरी हुआ। वहीं किरन के आवास से तीन हजार रुपये नगदी, कान के झुमके, दो अंगूठी, एक लॉकेट चोरी हो गया है। दोनों ने एक तहरीर पर चोरी होने की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

नौकर पर लगाया चोरी का आरोप

देहरादून। बुजुर्ग दंपति ने घर में काम के लिए रखे नौकर पर नगदी और गहने चोरी का आरोप लगाया है। हाल में नौकर भी उनके घर में काम कर रहा है। धारा चौकी इंचार्ज मिथुन कुमार ने बताया कि चोरी को लेकर पवन ओबराय पत्नी विपिन ओबराय निवासी अलकनंदा अपार्टमेंट, राजपुर रोड ने तहरीर दी। कहा कि उन्होंने घर में एक महीने पहले काम के लिए नौकर ओम प्रकाश निवासी पोखरी, मोरी, उत्तरकाशी को रखा था। उसे घर में रखे लॉकर की चाबियों का पता होता था। आरोप है कि इस दौरान लॉकर से नगदी और गहने गायब हुए। पुलिस ने चोरी को लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।