Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 1002

उत्तराखण्ड में ईकोलॉजी और इकोनोमी में कैसे आदर्श समन्वय हो, इस दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है : मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नीति आयोग द्वारा आयोजित नवोन्मेषी कृषि कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में ईकोलॉजी और इकोनोमी में कैसे आदर्श समन्वय हो, इस दिशा में राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। राज्य सरकार ने राज्य में सकल पर्यावरणीय उत्पाद (जी.ई.पी) को लागू किया है, जो जी.डी.पी को निर्धारित करने के प्रचलित मॉडल के साथ लागू किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन के अन्तर्गत विश्व स्तरीय पौधशालाओं की स्थापना, चाय के विकास के लिए उत्तराखण्ड की चाय को वैश्विक पहचान दिलाने, जल संरक्षण हेतु काश्तकारों को प्रोत्साहित कर रेन हार्वेस्टिंग टैंको के व्यापक स्तर पर निर्माण एवं सब्जी और पुष्प उत्पादन हेतु पॉलीहाउस को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किये जा रहे है। जिसमें नीति आयोग एवं केन्द्र सरकार से मदद ली जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्राकृतिक कृषि के उत्थान एवं उसके विविध आयामों पर कार्य करने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। उत्तराखण्ड सरकार राज्य में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विश्वविद्यालयों को प्रेरित कर रही है। कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से काश्तकार इससे जुड़ेगे। रासायनिक खेती से प्राकृतिक खेती राज्य के विजन डॉक्यूमेंट का हिस्सा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जल्द एक टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा। जिसमें सभी स्टेक होल्डर्स को शामिल कर उत्तराखण्ड में प्राकृतिक खेती में आगे बढ़ाया जायेगा। हमें अपनी कृषि व्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी खेती को तमाम हानिकारक रसायनों से बचाना होगा। जिससे काश्तकार भी सम्पन्न हो सकें और ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ आधारित कृषि व्यवस्था लागू हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक कृषि हजारों वर्षों से हमारी परंपरा का हिस्सा रही है। पर्यावरण को बचाये रखने के लिए हमें प्रकृति की शरण में जाना ही होगा। उत्तराखण्ड में कृषि एवं उद्यान आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए आईआईएम काशीपुर में स्टार्टअप हब बनाया जा रहा है। कृषि एवं उद्यान के अन्तर्गत राज्य में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाये जायेंगे। राज्य में नेशनल मिशन फॉर फूड प्रोसेसिंग के अन्तर्गत फल, सब्जियों के प्रसंस्करण के लिए पृथक नोडल ईकाई का गठन कर वेल्यू एडिशन एवं फूड प्रोसेसिंग आधारित संरचना का विकास किया जायेगा।

इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से कृषि मंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, श्री पुरूषोत्तम रूपाला, गुजरात के राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, सदस्य नीति आयोग डॉ. नीलम पटेल उपस्थित थे।

नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा, भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों के बीच तीखी तकरार

0

देहरादून, शहीद राज्य आंदोलनकारी पर टिप्पणी को लेकर नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा हो गया। जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों के बीच तीखी तकरार हुई और कांग्रेस पार्षद बैठक छोड़ बाहर निकल आए हैं। सोमवार को
वार्ड की सड़क का नामकरण करने पर कांग्रेस पार्षद ने शहीद आंदोलनकारी को लेकर टिप्पणी कर दी। इस पर भाजपा के पार्षद भड़क गए। उन्होंने उत्तराखंड आंदोलनकारियों के अपमान का आरोप लगाया। उधर नगर निगम सभागार में सोमवार सुबह 11 बजे बोर्ड बैठक शुरू हुई। बैठक में सेलाकुई स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट शिफ्टिंग के प्रस्ताव का कुछ पार्षदों ने विरोध किया। इसके अलावा भी वार्डों में स्ट्रीट लाइटें लगाने, सफाई व्यवस्था ठीक करने समेत कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास समेत अन्य पार्षद मौजूद रहे।

शाबाश…! वैभव पांडे बनाया विश्व रिकॉर्ड, मोदी सरकार की सारी योजनाओं के बारे में जनता को एक ही दिन में जागरुक करने का दिखाया कारनामा

0

नैनीताल, हल्द्वानी शहर के वैभव पांडे शाबाशी के हकदार हैं, उनके नाम एक कामयाबी लगी है। पेश से मोटिवेशनल स्पीकर और शिक्षाविद वैभव पांडे ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित होकर उन्होंने मोदी सरकार की लगभग सारी योजनाओं के बारे में जनता को एक ही दिन में जागरुक करने का कारनामा कर दिखाया है। एक ही दिन में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर वैभव ने भारत सरकार की लगभग सभी नीतियों से विभिन्न लोगों को अवगत कराया। इस दौरान वैभव ने लगभग 60 से भी ऊपर नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में विद्यार्थियों, किसानों, गरीब परिवारों, युवाओं, स्टार्टअप , व्यापार करने वाले लोगों आदि को बारीकी से जानकारी दी।

वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स, लंदन की ओर से तिथि भल्ला (निर्णायक) मौजूद रहीं और इस कार्यक्रम की जज रहीं । इस आइडिया के बारे में वैभव ने बताया कि दुनिया में लोग कई तरीक़े के रिकॉर्ड्स बनाते हैं। मुझे लगा कि कुछ ऐसा किया जाए जो एक कीर्तिमान भी बने और लोगों के काम भी आए ।

वैभव ने स्कूलों को जोड़ा, स्टार्ट-अप करने वाले लोगों को जोड़ा, किसानों, घरों में काम करने वाली महिलाऐं,शिक्षक और सभी पेशे और वर्गों के लोगों को जोड़कर यह प्रयास कियाजो की सफल रहा। यह लोगों में जागरूकता फैलाने का यह अनुपम प्रयास है। इससे यह साबित होता है की युवा और ठान लें तो कुछ भी सम्भव है। वर्ल्ड बुक ओफ़ रिकॉर्ड्स लंदन से वैभव को सर्टिफ़िकेट प्राप्त हुआ। इस बात को जानकर लोगों को हर्ष की अनुभूति हुई है।
इस उपलब्धि पर विरेंद्र शर्मा MP इंग्लैंड, दिवाकर सुकुल, चेयरमैन, वर्ल्ड बुक आॕफ़ रेकॉर्डस् लंदन, संतोष शुक्ला प्रेसिडेंट वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने वैभव पांडे को बधाई दी।

भावुक पल : केवि में सम्पन्न हुआ पूर्व छात्र सम्मेलन, विद्यालय में गुजारे खट्टे-मीठे पलों को किया याद

0

रानीखेत, केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में शिक्षा ग्रहण कर देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लौहा मना रहे पूर्व छात्रों ने विद्यालय में अनोखी पहल की, जिसके तहत साठ वर्ष के अंतराल में पहली बार पूरे उत्साह ,जोश एवं विद्यालय के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए इन पूर्व छात्रों ने पहला
सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में शामिल पूर्व छात्र-छात्राओं ने इस मौके पर अपने अनुभव बांटे और विद्यालय में गुजारे खट्टे-मीठे पलों को याद किया।

पूर्व छात्र सम्मेलन में आज वर्षों बाद अपने विद्यालय पहुंचे पूर्व छात्रों में विद्यालय गेट के भीतर प्रवेश करते ही अपने शालेय जीवन को लेकर भावुकता स्वाभाविक थी।कोई अपने सहपाठियों को तलाश कर गले लग रहा था तो कोई पूर्व शिक्षकों से मिलकर उन्हें प्रणाम कर उनका हालचाल जान रहा था तो किसी की आंखें अपने कक्षा-कक्षों को तलाश रही थी जहां उन्होंने जिंदगी जीने का ककहरा सीखा था।सभी अपने अध्ययन,संस्कार और सभ्यता की पाठशाला को पाकर ऐसे चहक रहे थे मानों जीवन में बचपन ने दोबारा दस्तक दी हो।ये चहक, ये पुलक, स्वाभाविक भी थी आखिर विद्यालय के बने रिश्ते ऐसे अटूट होते हैं कि ता-जीवन तस्वीर के सदृश आंखों में घूमते रहते हैं। पूर्व छात्र अपने सहपाठियों को पाकर न सिर्फ मोबाइल से दनादन इस लम्हों को कैद कर रहे थे अपितु विद्यालयी दौर की अद्भुत मित्रता,गलतियां,नादानियां, खतरनाक किस्म के झगडे़,मासूमियत,पिटाई,सबक,स्नेह ,मार्गदर्शन, पर चटकारी चर्चा कर रहे थे।

सभी अतिथियों ,पूर्व छात्रों का स्वागत विद्यालय के बच्चों ने पुष्प वर्षा के साथ किया।पूर्व छात्र सम्मेलन का विधिवत शुभारम्भ मुख्य अतिथि विद्यालय के वर्ष 1962 सत्र के विद्यार्थी रहे क्रमशःश्री अगस्त लाल साह, श्री
प्रयाग सिंह रावत एवं श्री हर्ष सिंह धानिक और 1967 सत्र के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी रहे श्री बहादुर सिहं बिष्ट साथ में विशिष्ट अतिथियों क्रमशः श्री के के दीक्षित, श्री ललित सिराड़ी, श्री एस के त्रिपाठी सभी पूर्व प्राचार्य श्री बीएस सजवान पूर्व शिक्षा अधिकारी ,श्रीमती रेवती पूर्व मुख्य अध्यापिका, सुश्री माला तिवारी प्राचार्य केंद्रीयविद्यालय अल्मोडा ,श्री रवींद्र बिष्ट प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय कौसानी एवं पूर्व विधायक तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री करन माहरा ने दिए प्रज्वलित कर किया।
दीपप्रज्ज्वलन के वक्त संस्कृत पाठशाला राम मंदिर रानीखेत के आचार्य दुर्गेश्वर दत्त त्रिपाठी एवं उनके
पांच छात्रों ने मंगलाचरण एवं स्वस्ति वाचन किया। कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर रानीखेत के बैंड ने लोक गीत बेडू पाको..सहित अन्य गीतों से सभी को मंत्र मुग्ध किए रखा। विद्यालय के बच्चों ने तिथियों के स्वागत में सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
प्राचार्य श्री सुनील कुमार जोशी एवं विद्यालय परिवार ने सभी मुख्य अतिथियों, सम्मानित अतिथियों एवं
पूर्व छात्रों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए तथा पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षकों को शाॅल भेंट किये गये।
अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए पूर्व छात्र श्री करन माहरा ने कहा कि इस विद्यालय के शिक्षकों ने ही उन्हें गढा़ है।आज वह जहां भी पहुंचे है इस विद्यालय और शिक्षकों के मार्गदर्शन का कारण ही पहुँच पाए है। विद्यालय ने उन्हें खेल, सांस्कृतिक सभी गतिविधियों में शामिल होने का अवसर दिया।श्री माहरा ने पूर्व शिक्षकों को आदर के साथ याद करते हुए उनके अनुशासन को जीवन सुधारने वाला बताया। साथ ही विद्यालय परिवार को इस वृहद सफल आयोजन के लिए
धन्यवाद दिया। अन्य सभी पूर्व छात्र-छात्राओं ने भी अपने अनुभव सबके साथ बाटें।
कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय की वरिष्ठ अंग्रेजी अध्यापिका सुश्री मंजूपांडे ने किया।संपूर्ण
कार्यक्रम की रूपरेखा श्री गौरव मिश्रा संगणक विज्ञान शिक्षक ने की ।अंत में वरिष्ठ शिक्षक संजय रावत ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

ब्रैकिंग : प्रेमी युगल की शादी करने से परिवार का इंकार, उठा लिया भयानक कदम, दोनों ने जहर खाकर दे दी जान

0

हल्द्वानी, प्रेम में एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले युगल को जब परिवार की सहमति नहीं मिली तो कर दी दोनों ने अपनी जीवनलीला समाप्त, ऐसा ही एक घटना हल्द्वानी क्षेत्र से आ रही है जहां प्रेमीयुगल को घर वालों के शादी से इंकार करने पर दोनों ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों के शव एक दुकान में पड़े मिले। मौके पर सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। काठगोदाम पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। स्यूड़ा गांव में दो मौतों से मातम पसरा हुआ है। दोनों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दोनों के पिता काश्तकारी कर घर का खर्च चलाते हैं। गांव वालों का कहना है कि कभी सोचा भी नहीं था कि दोनों इस तरह का कदम उठा लेंगे। पटवारी हेम पलड़िया ने बताया कि दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार स्यूड़ा गांव का रहने वाला हीरा (25) अपने गांव की रहने वाली इंटर की छात्रा अनीता (18) से प्यार करता था। इसकी भनक दोनों के परिवार को लग गई थी। परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया था। हीरा गांव की सड़क पर परचून की दुकान करता था।

दुकान पर अनीता का आना-जाना लगा रहा था। परिवार के लोगों ने अनीता की शादी दूसरी तय करने की तैयारी शुरू कर दी थी। शनिवार की रात अनीता की मां ने अपनी दोनों बेटियों को दूसरे मकान पर जानवरों की देखभाल करने के लिए बुलाया। अनीता ने अपनी छोटी बहन को भेज दिया लेकिन खुद नहीं गई।

वह हीरा की दुकान में पहुंच गई। हीरा की मां सुबह दुकान पर पहुंची तो दोनों बेसुध पड़े थे। दोनों के हाथ पैर ठंडे पड़ गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने उपनिरीक्षक मनोज कुमार को स्यूड़ा गांव भेजा। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया।
सुसाइड नोट में लिखा गया है कि दोनों की शादी के लिए परिवार के लोग राजी नहीं हैं। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। एक दूसरे के बिना दोनों जी नहीं सकते हैं। इसी कारण इस दुनिया को छोड़ने का निर्णय लिया है।

स्व. एच. एन.बहुगुणा जयंती : औजस्वी वक्ता और प्रखर राजनेता थे बहुगुणा : मुख्यमंत्री धामी

0

देहरादून, राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री धामी सोमवार को घंटाघर पहुंचे और यहां माल्यार्पण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. बहुगुणा कुशल प्रशासक, औजस्वी वक्ता और प्रखर राजनेता थे। उन्होंने अपनी विलक्षण बौद्धिक प्रतिभा के बल पर भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनायी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा ने यूपी के मुख्यमंत्री तथा केन्द्र में मंत्री रहते हुए अनेक योजनाएं शुरू करवायी तथा प्रदेश हित के लिए कई कदम उठाये। वह पर्वतीय राज्यों के विकास के लिये सदैव तत्पर रहते थे, मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमवती नन्दन बहुगुणा हिमालय पुत्र थे और उनके इरादे हिमालय जैसे थे। उनके द्वारा किए गए कार्य हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।

अस्पतालों से हटाए कर्मचारियों का सीएम आवास कूच, समायोजन नहीं होने पर रोष

0

देहरादून, प्रदेश के अस्पतालों से कोरोनाकाल में रखे गए कर्मचारियों को हटाये जाने पर खफा इन कर्मचारियों ने सीएम आवास कूच किया और सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। हाथों में कोरोना योद्धा के पोस्टर लेकर चल रहे यह कर्मचारी देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली समेत कुमाऊं के अन्य जिलों से दून पहुंचे हैं।
उनका कहना है कि मंत्री ने उन्हें समायोजन एवं सेवा विस्तार का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार अभी तक पहली कैबिनेट भी नहीं कर पाई है, जिससे उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। वह लगातार एक महीने से आंदोलनरत है और रूम में बैठकर धरना दे रहे हैं। उनमें से कई कर्मचारी बीमार तक हो गए हैं। कर्मचारियों की कमी से अस्पतालों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत दून अस्पताल में 612 कर्मचारी हटाए जाने से हैं। यहां पर आईपीडी ओपीडी और आईसीयू ऑपरेशन थिएटर समेत तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इमरजेंसी में तो मरीजों को भर्ती तक नहीं किया जा रहा है। गंभीर मरीज यहां से लौटाए जा रहे हैं। कूच को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल यहां तैनात किया गया।

नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संभाला कार्यभार

0

“केदारनाथ यात्रा को बेहतर संचालित करवाना व स्थानीय जनसमुदाय की समस्याओं का समाधान रहेगी पहली प्राथमिकता”

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज जिले के 26वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया । सोमवार सुबह नवनियुक्त जिलाधिकारी ने कोषागार में वित्त से संबंधित चार्ज संभालने के बाद कलक्ट्रेट में अधिकारी कर्मचारियों से औपचारिक मुलाकात की। इसके तुरन्तु बाद जिलाधिकारी पत्रकारों से रूबरू हुये।
आज सुबह कार्यभार संभालने के बाद नवनियुक्त जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुये यात्रा का अच्छे ढंग से संचालन हो यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही केदारनाथ धाम में पुर्ननिर्माण कार्य को गति देना, केदारनाथ धाम में आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए जरूरी व्यवस्थाएं जुटाने पर विशेष फोकस होगा।
उन्होंने कहा कि जिले में जो भी परमानेंट नेचर के निर्माण कार्य चल रहे हैं उनपर निगरानी रखते हुए गति देने का कार्य किया जायेगा । नेशनल हाईवे, ऑलवेदर, रेलवे से जुड़े कार्यो को पारदर्शिता के साथ गति दी जाएगी। कहा कि स्वास्थ सुविधाएं बेहतर करने के अलावा आजीविका पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
स्थानीय जन समुदाय की हर समस्या के समाधान पर गंभीरता से कार्य होंगे। वर्तमान में वनाग्नि से हो रही दिक्कत को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश है सभी विभागों को एक साथ मिलकर कार्य करना है। वन क्षेत्र हो या सिविल क्षेत्र जहां भी आग लगी हो, उस पर नियंत्रण के लिए सामुहिक प्रयास किए जाएं। इसके लिए मंगलवार को बैठक रखी गई है। कहा कि सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी जंगलों की आग के प्रति सूचित करें। ग्राम प्रधान हो या कोई भी जनप्रतिनिधि हो आग के मसले पर आपसी समन्यवय से मिलकर कार्य करने में सहयोग दें। नवनियुक्त जिलाधिकारी कार्यभार संभालने के बाद यात्रा ब्यवस्थाओं का जायजा लेने सीधे केदारनाथ के लिए रवाना हुए।

कश्मीर मुठभेड़ में मारे गए जैश-आतंकी की पहचान पाक नागरिक के रूप में हुई

0

श्रीनगर ,।  दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में हुई है। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तान के निवासी सुल्तान पठान और जबीउल्लाह के रूप में हुई है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर क्षेत्र के महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, उन्हें कुलगाम-शोपियां जिले में 2018 से आतंकवादी की श्रेणी में रखा गया था।
पुलिस ने कहा कि कुलगाम के मिरहमा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में कुलगाम पुलिस के इनपुट के आधार पर, पुलिस और सेना द्वारा एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया।
जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की। इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
उनके पास से दो एके राइफल, सात एके मैगजीन और 9 हथगोले सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर: अगर इन दो नंबर से आए Call तो गलती से भी नहीं उठाएं,

0

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने यूजर्स को स्कैम (Scam) के खिलाफ चेतावनी दी है। ट्विटर पर ट्वीट कर SBI ने जानकारी दी है कि स्कैमर्स यूजर्स को केवाईसी के लिए एक “फ़िशिंग लिंक पर क्लिक करने” के लिए राजी कर रहे हैं जो उनकी ऑनलाइन सिक्सेयोरिटी से समझौता कर रहे हैं। चेतावनी एक रीट्वीट के रूप में आई थी शुरुआत में सीआईडी ​​असम ने इस फ्रॉड के बारे में जानकारी दी। जांच विभाग ने SBI यूजर्स दो मोबाइल नंबरों के खिलाफ चेतावनी दी है। ऐसा प्रतीत होता है कि असम में एसबीआई ग्राहकों को मुख्य रूप से इन फिश नंबरों से कॉल प्राप्त हो रहे हैं। हालांकि, अन्य राज्यों के यूजर्स को भी जागरूक रहने की जरूरत और किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल पर अपनी पर्सनल डिटेल्स नहीं शेयर करनी चाहिए। एक ट्वीट में, सीआईडी ​​असम ने कहा कि एसबीआई ग्राहकों को दो नंबरों – +91-8294710946 और +91-7362951973 से कॉल आ रहे हैं, और कॉल करने वाले उन्हें केवाईसी अपडेट के लिए फ़िशिंग लिंक पर क्लिक करने के लिए कह रहे हैं। ट्वीट में कहा गया है कि सभी एसबीआई ग्राहकों से अनुरोध है कि वे ऐसे किसी भी फ़िशिंग/संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।