Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandमुख्यमंत्री धामी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सरकार के मंत्री और विधायकों...

मुख्यमंत्री धामी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सरकार के मंत्री और विधायकों ने दी सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संग़ठन श्री अजेय जी कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं विधायक श्री हरवंश कपूर ने बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार, श्री राजेन्द्र भंडारी डॉ देवेंद्र भसीन , श्री कौस्तुबा नंद जोशी, विश्वास डाबर, मधु भट्ट , आदित्य चौहान, मनवीर सिंह चौहान विनय ग़ोयल आदि अन्य प्रदेश पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।

विधानसभा में भी दी गयी सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि

शीतकालीन सत्र के प्रथम दिवस पर आज सदन में प्रवेश करने से पूर्व उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, वन मंत्री हरक सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी विधायकों द्वारा सदन की गैलरी में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी|

वरिष्ठ पत्रकार एसपी सब्बरवाल के निधन पर विस अध्यक्ष ने व्यक्त किया शोक

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून के वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता एसपी सब्बरवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है| विधानसभा अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की है|
श्री अग्रवाल ने कहा कि एसपी सब्बरवाल एक कर्मठ व नेक दिल इंसान थे वे भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें चिरस्थायी रहेगी साथ ही पत्रकारिता के प्रति उनका समर्पण सदैव सभी को प्रेरणा देता रहेगा| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारिता जगत के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है| विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की है|

सीडीएस बिपिन रावत का निधन देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति : महाराज

देहरादून, तमिलनाडु के कुन्नूर क्षेत्र में हुए सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य लोगों की मृत्यु पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

श्री सतपाल महाराज ने कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

श्री महाराज ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत पौड़ी जनपद स्थित गांव सैण बमरौली के रहने वाले थे। उनकी मृत्यु देश के साथ साथ उत्तराखंड के लिए भी एक बड़ा आघात है। सीडीएस विपिन रावत की कई पीढियां सेना को अपनी सेवाएं देती आ रही हैं। उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत भी लेफ्टिनेंट जनरल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments