Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowतात्रिक आया पुलिस की गिरफ्त में, 42 लाख का माल बरामद, बड़ी...

तात्रिक आया पुलिस की गिरफ्त में, 42 लाख का माल बरामद, बड़ी हस्तियों संग फोटो दिखा कर बनाता था शिकार

ऋषिकेश, ज्वैलर्स की पत्नी से उपचार के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के आरोप में गिरफ्तार ठग योगी प्रियव्रत अनिवेश उर्फ महेंद्र उर्फ रोबिन खलीफा की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 42 लाख रुपए कीमत के और आभूषण बरामद किए हैं। यह वही ठग है, जिसने गिरफ्तारी से दो दिन पहले बीजापुर गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपनी पुस्तक का विमोचन कराया था। यहीं नहीं तांत्रिक बाबा के मुख्यमंत्री लेकर विधान सभा अध्यक्ष समेत कई हस्तियों से संपर्क भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है |

इसी माह की 10 जुलाई को कोतवाली ऋषिकेश में गढ़वाल ज्वैलर्स के मालिक हितेंद्र सिंह पंवार निवासी 45, देहरादून रोड ऋषिकेश ने तहरीर देकर बताया कि उनकी पत्नी की कुछ मानसिक समस्या है, जिसका फायदा उठाकर महिंद्र रोड उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेश द्वारा आध्यात्मिक इलाज से उपचार के बहाने कई बार उन्हें अपने घर में बुलाकर खाने की दवाइयां दी। बाबा ने उन्हें सम्मोहित कर दिसंबर 2019 से अब तक एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की चार अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ रुपए भी ले लिए।
पंवार की तहरीर पर कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने योगी प्रियव्रत अनिमेश शर्मा के खिलाफ धारा 386/504/506/420 में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके घर से सोने-चांदी का कुछ सामान भी बरामद किया। 17 जुलाई को पुलिस ने बाबा को पुलिस रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर ठगा हुआ अन्य सामान भी बरामद कर लिया।

नाम पता अभियुक्त
योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा पुत्र सुल्तान सिंह निवासी आजाद नगर, थाना मॉडल टाउन, पानीपत, हरियाणा हाल निवासी- नेचर विला, विला नंबर 21, लालतप्पड़, डोईवाला, देहरादून

कस्टडी रिमांड में बरामदगी का विवरण(अनुमानित कीमत 42 लाख रुपए)
1- बड़ी रुद्राक्ष की माला मय शिवजी की मूर्ति स्वर्ण
2- एक ब्रेसलेट स्वर्ण
3- एक रुद्राक्ष ब्रेसलेट मय ओम पेंडल स्वर्ण

पूर्व में बरामदगी का विवरण(अनुमानित कीमत नौ लाख रुपए)
1- चार सोने की अंगूठी
2- दो रुद्राक्ष की माला सोने की
3- एक बड़ी माला सोने की नाग के रूप में
4- शिव जी की चांदी की मूर्ति
5- चांदी की एक जोड़ा खड़ाऊ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments