Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowसंकटकाल में जरूरतमंद लोगों की सेवा करना हमारा लक्ष्य

संकटकाल में जरूरतमंद लोगों की सेवा करना हमारा लक्ष्य

हरिद्वार 25 मई (कुलभूषण ) भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक   द्वारा  निरंतर ग्यारहवें दिन अपने निज निवास पर हरिद्वार के जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन किट वितरित की  राशन किट में आटा चावल दाल सरसों तेल  चीनी चायपत्ती नमक मिर्च मसालों को जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध कराया गया
चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि कोरोना महामारी से हरिद्वार का व्यवसाय पूरी तरह  चैपट हो गया है जिस कारण हरिद्वार के कई परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है

ऐसे समय में पीड़ित परिवार समाज में अपने आत्मसम्मान को बनाए रखने के लिए अपनी व्यथा किसी से कह भी नहीं पा रहे हैं और संकोचवस किसी से कुछ मदद भी नहीं मांग पा रहे हैं  उन्होंने कहा कि इस संकट काल में हमारा यही प्रयास रहेगा कि कोई भी जरूरतमंद परिवार भोजन के अभाव में भूखा ना रहे हमारा धर्म संकटकाल में जरूरतमंद की सेवा करना है ना कि राशन लेते हुए उसकी फोटो लेकर उसके आत्मसम्मान व स्वाभिमान को कुचलना है
राशन वितरण में महंत रोहित गिरी कीर्ति कांत शर्मा चंद्रशेखर कौशिक शिवम कौशिकए प्रताप कन्याल जितेंद्र यादव अनुज मित्तल राकेश शर्मा विनोद गोयल मोहित भारद्वाज आदि ने सहयोग प्रदान किया!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments