मैक डोनाल्ड और केएफसी की फ्रेंचाइजी नाम फर्जी साइट बनाकर धोखाधड़ी, करोबारी को 35 लाख रुपये की चपत, । एसटीएफ ने गैंग के 4 आरोपी किये गिरफ्तार

देहरादून, फर्जी साइट बनाकर कारोबारी को ठगने का मामले का पुलिस ने खुलासा किया, मिली जानकारी के मुताबिक मैक डोनाल्ड और केएफसी की फ्रेंचाइजी देने के लिए फर्जी साइट बनाकर करोबारी को 35 लाख रुपये का चपत लगाने वाले गैंग साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन टीम ने खुलासा कर दिया। एसटीएफ की मदद से टीम ने गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार किए हैं।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर घटना के खुलासे की जानकारी दी। इसी तरह नेहरू मार्ग, आशुतोष नगर ऋषिकेश के पेट्रोप पंप व्यवसायी प्रशांत जमदग्नि चूना लगाया। उन्होंने मैक डोनाल्ड रेस्टोरेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी लेनी चाही। इसके लिए बीते दस जनवरी को गूगल पर सर्च किया। गूगल पर www.mcdonaldspartner.com नाम से साइट मिली। इस पर फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन किया। 16 जनवरी को तरुण जायसवाल नाम के व्यक्ति ने फोन किया। उसने खुद को कंपनी का रिलेशन मैनेजर बताया। कहा कि ऋषिकेश में फ्रेंचाइजी खोलने के लिए उनका आवेदन स्वीकार हो गया है। इसके बाद दस्तावेज जमा कराने को कहा गया। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए 2.65 लाख रुपये जमा कराए गए। यह रकम जमा की तो भारत सरकार की एनओसी के नाम पर 9.14 लाख रुपये जमा कराए गए। इसके बाद बीते सात फरवरी को साइट निरीक्षण के लिए 11 सदस्यीय टीम भेजने का झांसा देकर 23.60 लाख रुपये जमा कराए गए। रकम जमा करने के बात तय तिथि पर निरीक्षण के लिए कोई टीम नहीं पहुंची। इस दौरान जिन लोगों से फोन पर बात हुई, पीड़ित ने उन्हें फोन लगाया। वह नंबर बंद आए। दोनों मामलों में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन टीम ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर की। इस दौरान आरोपी सनी कुमार वर्मा निवासी न्यू कॉलोनी थाना मालसलामी पटना बिहार, सूरज कुमार वर्मा निवासी न्यू कॉलोनी, मालसलामी पटना बिहार, सनी कुमार निवासी गुल मैया सबलपुर पटना बिहार और चंदन कुमार उर्फ विकास निवासी जमुनापुर, चाईटोली पटना बिहार को बिहार गिरफ्तार किया है

 

अच्छी खबर : अब 26 मार्च से कोलकाता, गोवा और जम्मू समेत कई शहरों के लिए होंगी फ्लाइट संचालित

देहरादून, राज्य में अब जौलीग्रांट एयरपोर्ट से समर शेड्यूल के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने 26 फ्लाइट संचालित करने की अनुमति दे दी है। आगामी 26 मार्च से कोलकाता, गोवा और जम्मू समेत कई शहरों के लिए फ्लाइट संचालित की जाएगी। वहीं, देहरादून एयरपोर्ट पर पहली बार अकासा एयरलाइंस अपनी फ्लाइट उतारने जा रही है। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि समर शेड्यूल लागू होने के बाद जम्मू और कोलकाता की बंद पड़ी फ्लाइट दोबारा शुरू की जाएगी। वहीं गोवा के लिए देहरादून से पहली बार फ्लाइट शुरू की जाएगी। 26 मार्च से वर्तमान में संचालित की जा रहीं सभी फ्लाइटों के समय में भी कुछ बदलाव कर दिया जाएगा।