Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowइण्टरनेंशनल मार्केटिंग पर व्याख्यानमाला का आयोजन

इण्टरनेंशनल मार्केटिंग पर व्याख्यानमाला का आयोजन

हरिद्वार, 17 दिसम्बर (कुल भूषण) गुरूकुल कागडी विश्वविद्यालय के प्रबन्धन संकाय में इण्टरनेशनल मार्केटिंग एन ओवरव्यू विषय पर आन लाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया इस मोैके पर जेम ग्रुप आॅफ कम्पनीस साईपरस के एमडी सुदीप मित्तल ने इस विषय पर विस्तार से चर्चा कर अपने अनुभव साझा किये । इस मौके पर गुरूकुल कांगडी के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर ‘शास्त्री ने इंटरनेशनल मार्केटिंग को कोविड 19 में अतिआवश्यक सेवाओ की आपूर्ति में मार्केटिंग के महत्व को समझाया संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो0 वी0के0 ंिसह ने इंटरनेशनल मार्केटिंग की गुणवक्ता और इसके प्रबन्धन पर प्रकाश डाला व्याख्यान माला में डा0 राजुल भारद्वाज डा0 आशीष आर्य डा0 मिहिर जोशी डा0 सुरेखा राणा डज्ञ0 पतिराज कुमारी डा0 पूनम पैन्यूली सहित विभिन्न शिक्षको व छात्रो ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments