Thursday, November 14, 2024
HomeTrending Nowओएनजीसी पीसीआरए का आयोजन : स्वास्थ्य, पर्यावरण और ईधन संरक्षण के लिए...

ओएनजीसी पीसीआरए का आयोजन : स्वास्थ्य, पर्यावरण और ईधन संरक्षण के लिए पैदल चलना आवश्यक : सीईओ तनु जैन

देहरादून, ओएनजीसी और पेट्रोलियम कंजर्वेसन एंड रिसर्च एसोशियेसन(पीसीआरए) और द्वारा रविवार 24 अप्रैल को हरित और स्वच्छ ऊर्जा अपनाये, आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं थीम को लेकर ओएनजीसी तेलभवन कैम्पस से पेट्रोलियम पदार्थो के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु “आओ पैदल चलें” कार्यक्रम आयोजित किया गया | मुख्य अतिथि छावनी बोर्ड की सीईओ सुश्री तनु जैन ने वाॕकथन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
स्वस्थ्य पर्यावरण और ईधन संरक्षण का संदेश को लेकर निकाली गयी इस पैदल रैली के लिए लोग प्रातःकाल 5 बजे से ही एकत्र होना प्रारंभ हो गए थे और उनमें गजब का उत्साह दिखाई पड़ रहा था। संरक्षता क्षमता महोत्सव के इस आयोजन में छावनी बोर्ड की सीईओ तनु जैन, प्रधान निगमित प्रशासन श्रीमती आर एस नारायणी, इंचार्ज स्पोटर्स एवं रैली आयोजक पवन कुमार, महाप्रबंधक एवं पीसीआरए समन्वयक जिलेसिंह अलारिया, अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी चित्रा के सोमन, पकिन्दर सिंह आदि ने पैदल रैली में सभी लोगों को पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण की प्रतिज्ञा दिलाते हुए कहा कि हमें अपने सभी कार्यालयों में पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत रहना होगा ताकि देश की प्रगति के लिए आवश्यक इन सीमित संसाधनों की आपूर्ति अधिक समय तक संभव हो सके।May be an image of 5 people, people sitting and people standing
इस अवसर पर मुख्य अतिथि छावनी बोर्ड की सीईओ तनु जैन ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के व्यर्थ उपयोग को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें जिससे भावी पीढ़ी के लिए एक बेहतर वातावरण सुनिशिचित कर एक नए व स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि ओएनजीसी और पीसीआरए ने रैली का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ओएनजीसी सामाजिक कार्यो के लिये हमेशा सकारात्मक पहल करने के साथ आर्थिक मदद भी प्रदान करता है, इस अवसर पर प्रधान निगमित प्रशासन श्रीमती आर एस नारायणी ने कहा कि देश की प्रगति के लिये आवश्यक इन सीमित संसाधनों की आपूर्ति अधिक समय तक संभव हो सके, हमें सिर्फ एक दिन की रैली तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि ईधन की बचत के लिए लगातार कार्य करना होगा, पीसीआरए
समन्वयक जिलेसिंह अलारिया ने कहा कि स्वास्थ्य और स्वच्छ पर्यावरण के लिए पैदल चलने को महत्वपूर्ण बताया।
इस अवसर पर ओएनजीसी के प्रधान निगमित प्रशासन आर एस नारायणी ने मुख्य अतिथि छावनी बोर्ड की सीईओ सुश्री तनु जैन का स्वागत और अभिनन्दन किया। May be an image of 1 person, standing and outdoorsरैली के आयोजक पवन कुमार के मुताबिक पैदल चाल रैली में हर उम्र के लोगों अपना पंजीकरण कर प्रतिभागिता निभायी, सुबह सात बजे आरंभ हुई पांच किमी की इस वाॕकथन रैली में 4 सौ से ज्यादा लोगों ने भाग लिया, जिसमें ओएनजीसी कार्मिक और विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के सेवानिवृत कार्मिकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, पैदल चाल रैली तेलभवन से शुरू हो कर मालरोड़, बिंदाल पुल, किशननगर चौक, कौलागढ़ रोड़ गढ़ी कैंट चौक से होते हुए वापस तेल भवन ग्राउड़ पर पहुंची ।

इस अवसर पर पीसीआरए सक्षम देहरादून के जिलेसिंह अलारिया, मुख्य महाप्रबंधक आर एस नारायणी, ओएनजीसी के एथलेटिक्स कोच पकिन्दर सिंह , महाप्रबंधक पवन कुमार, मनोज अत्री आदि सहित बड़ी संख्या ओएनजीसी अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे। अंत में रैली से वापस आकर अनेक प्रतिभागियों ने अपने विचार साझा किए और स्वस्थ रहने के लिए पैदल चलने को आवश्यक बताया | इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किये गये | पेट्रोलियम पदार्थों के संरक्षण को लेकर एक पखवाडे तक चलने वाले इस आयोजन ओएनजीसी और पीसीआरए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर रहा है |May be an image of 11 people, people standing and text that says '1-1 vÄরe ओएनजीसी মাা आज़ादी OnGC महोत्सव हरित और स्वच्छ ऊर्जा अपनाएं, आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाएं organised by औएनजीसी PCRA GC organised ओएनजीसी OnGo लगैसकँ ဝ'

May be an image of 6 people, people standing and outdoors

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments