Thursday, April 18, 2024
HomeStatesUttarakhandसंत निरंकारी मंडल ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 'मानव एकता दिवस' के...

संत निरंकारी मंडल ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, ‘मानव एकता दिवस’ के रूप में मनाया आज का यह दिन

देहरादून, हरिद्वार बाईपास रोड स्थित निरंकारी भवन में निरंकारी संगठन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्धाटन प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया। इस अवसर पर मंत्री ने निरंकारी मंडल के जोनल चीफ हरभजन सिंह की सराहना करते हुए कहा कि कोविड-19 किसी भी सामाजिक परिस्थितियों में सहयोग करने का कार्य निरंकारी समाज करता है। उन्होंने निरंकारी संगठन का धन्यवाद किया कि आज ही के दिन पूरे देश भर में 265 स्थानों पर आयोजित रक्तदान शिविर लगाए जाने से लाखों जिंदगियों को इसका लाभ मिलेगा। संत निरंकारी संगठन द्वारा आज का यह दिन मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर निरंकारी मंडल के जोनल चीफ़ हरभजन सिंह ने बताया कि हमारा लक्ष्य 500 यूनिट दान करने का है। इस अवसर पर सहित सैंकड़ों रक्तदाता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments