Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowब्रैकिंग : ओएनजीसी कर्मचारियों का चुनाव, फिर दूसरी बार विजयी हुई ओएनजीसी...

ब्रैकिंग : ओएनजीसी कर्मचारियों का चुनाव, फिर दूसरी बार विजयी हुई ओएनजीसी स्टाफ यूनियन

देहरादून, ओएनजीसी के कर्मचारियों के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में फिर दूसरी बार ओएनजीसी स्टाफ यूनियन ने 8 मतों से विजयी रही | कर्मचारियों की यूनियनों की देहरादून मुख्यालय में मान्यता को लेकर के श्रम कानूनों के तहत चुनाव में आज तीन स्थानों पर मतदान हुआ, तेल एवं प्राकृतिक गैस कार्पोरेशन लिमिटेड के देहरादून स्थित केडीएमआईपीई, आईडीटी और तेल भवन में मतदान सुबह 9.30 बजे से सायं 5 बजे तक चला |

ओएनजीसी के देहरादून में 545 कर्मचारियों में केडीएमआईपीई से 105, आईडीटी से 79 तथा तेल भवन से 341(11मत पोस्टल बेलेट) के साथ कुल 525 कर्मचारियों ने मतदान में हिस्सा लिया | कर्मचारियों की दो यूनियन जिनमें बीएमएस द्वारा समर्थित नेशनल यूनियन आफ ओएनजीसी इम्प्लाईज औरओएनजीसी स्टाफ यूनियन जिसे कांग्रेस के पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट लीड कर रहे थे के बीच मुकाबला था, पिछले एक महीने से अधिक समय से इस चुनाव को लेकर कर्मचारियों के कई गुट लामबद्ध हो रखे थे और अपने अपने पासे पलट रहे थे | इसी उतार चढ़ाव के बीच ओएनजीसी स्टाफ यूनियन से जुड़े एक गुट के नेशनल यूनियन आॕफ ओएनजीसी इम्पलाईज में जाने से चुनाव रोचकता आ गयी | दोनों यूनियनें अपनी अपनी जीत के दावे के साथ मैंदान में उतरी | मतदान के पश्चात सायं 6 बजे से तेल भवन में मतगणना शुरु हुई |

उतार चढ़ाव इस खेल में नेशनल यूनियन आंफ ओएनजीसी इम्प्लाईज को 258 और ओएनजीसी स्टाफ यूनियन को 266 मत मिले, जबकि एक मत अवैध घोषित किया गया | विजयी यूनियन के समर्थित कर्मचारियों ने तेल भवन में विजयी जलूस निकाल कर सभी का आभार व्यक्त किया | यूनियन के महामंत्री अनुराग प्रकाश, रजनीश छतवाल, सतेन्द्र सिंह नेगी आदि ने कर्मचारियों के हितों से सम्बन्धित मुद्दे की सार्थक पहल के साथ कर्मचारियों के सुझावों के अनुरूप अपना मैनिफेस्टों लेकर आयेगी |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments