Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowकोरोना संक्रमण : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 49 कोरोना संक्रमित, दो की...

कोरोना संक्रमण : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 49 कोरोना संक्रमित, दो की हुई मौत, दून में मिले 23 संक्रमित

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के मामले धीरे धीरे कम होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई और 49 नए संक्रमित मिले हैं। पांच जिलों में नया संक्रमित मामला नहीं मिला है। कुल संक्रमितों की संख्या 96722 हो गई है, जबकि 63 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 9845 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, पांच जिलों में 49 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 23 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 11, नैनीताल में छह, ऊधमसिंह नगर में चार, चमोली जिले में दो, टिहरी में एक, चंपावत में एक और पौड़ी में भी एक संक्रमित मिला है। जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में कोई नया मामला नहीं मिला है।

 

प्रदेश में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 68 वर्षीय महिला और मैक्स हॉस्पिटल में 62 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1678 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 63 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 93013 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 648 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.17 प्रतिशत हो गई है। इसी बीच नगर निगम के फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को शुक्रवार को भी कोरोना की वैक्सीन लगी। अभी केवल निगम के सफाई से जुड़े कार्मिकों को ही टीका लगाया जा रहा है। इसके बाद केंद्र के निर्देशानुसार अन्य कार्मिकों को टीके लगाए जाएंगे।

नगर निगम परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्मिकों को टीके लगाए। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि सफाई कर्मचारियों ने पूरे कोविड काल के दौरान शहर की साफ-सफाई सुचारू रखने में अहम योगदान दिया।

उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से उन लोगों की सूची जारी की गई, जिन्हें टीका लगना है। अन्य कार्मिकों को सरकार के निर्देश पर टीके लगेंगे। उन्होंने कहा कि टीके के बावजूद मास्क का इस्तेमाल समेत अन्य कोविड सुरक्षा मानकों का पालन जरूरी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments