Tuesday, April 16, 2024
HomeStatesUttarakhandओएनजीसी संविदा कर्मचारी संघ ने किया कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सम्मानित

ओएनजीसी संविदा कर्मचारी संघ ने किया कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सम्मानित

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को संविदा कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराया गया है और केंद्रीय मंत्री ने उन्हें मांगों को पूरी करने का आश्वासन भी दिया : गणेश जोशी

देहारदून, ओएनजीसी संविदा कर्मचारी संघ द्वारा बुधवार को राजेंद्र नगर स्थित ओएनजीसी कम्यूनिटी सेंटर में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री को मोमेंटो व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया ।
कैबिनेट मंत्री ने मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे के साथ अपने उद्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को संविदा कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराया गया है और केंद्रीय मंत्री ने उन्हें मांगों को पूरी करने का आश्वासन भी दिया है । उन्होंने बताया कि किसी भी देश की ताकत उसके मजदूर होते हैं और पूरे हमारे प्रदेश के अंदर 3.5 लाख से ज्यादा संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं । उन्होंने कहा कि कई बार मैनेजमेंट द्वारा अन्य यूनियन खड़े किए जाते हैं जिससे यूनियन की एकता को तोड़ा जा सके । उन्होंने कर्मचारियों से अपील की, आप लोग अपनी एकता को बनाए रखें और साथ मिलकर अपने हितों के लिए काम करते रहे । उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि एक सेवक होने के नाते आपको यकीन दिलाता हूं, मेरा सदैव आपकी हर संभव मदद का प्रयास रहता है और आगे भी हमेशा आपके साथ खड़ा मिलूंगा । उन्होंने आगामी 19 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में समस्त कर्मचारियों को आमंत्रित किया ।
संघ अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि कैबिनेट मंत्री का सहयोग और मार्गदर्शन संघ को हमेशा मिलता रहता है । उन्होंने कार्यक्रम के दौरान 2012 में लागू फेयरवेज पॉलिसी को रिवाइज करने, कर्मचारी की मृत्यु पर आश्रितों को नौकरी देने, वार्षिक अवकाश पर वेतन मिलने, बोनस को मूल वेतन में ना जोड़ने, प्रमोशन पर वेतन को बढ़ाने, ओवरटाइम और कैजुअल लीव को पुनः लागू करने, आवास भत्ता लागू करने जैसी संघ की प्रमुख मांगो को रखा ।
कार्यक्रम में ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक विजय राज, संघ अध्यक्ष संदीप कुमार, महामंत्री धर्मपाल, संगठन मंत्री विकास केसला, कोषाध्यक्ष विपिन गहलोत, मंत्री प्रमोद कुमार, लीगल एडवाइजर विशाल, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पार्षद नंदिनी शर्मा आदि उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments