Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowभूस्खलन ने रोकी बदरीनाथ के यात्रियों की राह, कई जगह रोके गए...

भूस्खलन ने रोकी बदरीनाथ के यात्रियों की राह, कई जगह रोके गए एक हजार यात्री

(राजेन्द्र चौहान)

चमोली, बार-बार मलबा आने से बंद हो रहा बदरीनाथ हाईवे यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है। यहां खचड़ा नाले के साथ ही कई अन्य जगहों पर शुक्रवार से बंद बदरीनाथ हाईवे रविवार शाम को खोल दिया गया था, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन देर शाम सात बजे हाईवे लामबगड़ में बंद हो गया। ऐसे में करीब 1000 यात्रियों को यात्रा पड़ाव पांडुकेश्वर, गोविंदघाट, जोशीमठ में ही रोक दिया गया। बीते शुक्रवार रात 11 बजे भारी बारिश के दौरान बदरीनाथ हाईवे रड़ांग बैंड, बैनाकुली और खचड़ा नाले में मलबा और बोल्डर आने से बंद हो गया था। ऐसे में यहां सैकड़ों यात्री फंस गए थे, जबकि कुछ पैदल यात्रियों को सीढ़ी लगाकर वैकल्पिक रास्ते से दूसरी ओर भेजा गया। रविवार को शाम करीब चार बजे खचड़ा नाले में मलबा हटाने के बाद हाईवे को सुचारु किया गया, जिसके बाद जोशीमठ, पांडुकेश्वर और गोविंदघाट में रोके गए करीब 2500 तीर्थयात्रियों व स्थानीय श्रद्धालुओं को बदरीनाथ धाम भेजा गया। जबकि करीब 3000 तीर्थयात्री बदरीनाथ से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। वहीं देर शाम को सात बजे हाईवे लामबगड़ में मलबा आने से फिर बंद हो गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि रविवार दोपहर तक मौसम सामान्य होने के बाद खचड़ा नाले में मलबा गिरने का सिलसिला थमाए जिसके बाद यहां जेसीबी से मलबा हटाया गया। अब लामबगड़ में मलबा और पत्थर आने से हाईवे बंद हो गया है। हाईवे खोले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

खासपट्टी के छाम गांव में गुलदार की चहलकदमी, दो कुत्तों को बनाया निवाला

टिहरी, मणिकनाथ रेंज के अंतर्गत खास पट्टी के छाम गांव में फिर से गुलदार की दहशत और चहलकदमी शुरू हो गई है। गुलदार बीती देर शाम घर की आंगन में बैठे दो कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है। जिससे वह विभाग हरकत में आ गया है। विभाग की पेट्रोलिंग यूनिट क्षेत्र में पहुंचने की तैयारी में है।

आपको बता दें कि बीते वर्ष इसी दौरान एक गुलदार ने दुरोगी और छाम गांव में आतंक मचा कर गांव क्षेत्र में दो महिलाओं को मौत के मुंह मे पहुंचा दिया। जबकि एक महिला को गंभीर घायल कर दिया था। गुलदार की दहशत से पूरे क्षेत्र में लॉक डाउन जैसी स्थिति बन गई थी। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने रेंजर देवेंद्र पुंडीर की अगुवाई में गुलदार को शूट कर दिया,तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लेकिन फिर से इस बरसात के सीजन में गुलदार की चहलकदमी बढ़ गई है।

हालांकि अभी तक गुलदार ने सिर्फ मवेशियों पर ही हमला किया है। लेकिन बीते वर्ष की दास्तान को देखते हुए वन विभाग रेंजर देवेंद्र सिंह पुंडीर की टीम पूरी मुस्तैद हो गई है। रेंजर ने बताया कि गांव में पेट्रोलिंग की तैयारी की जा रही है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments