Sunday, January 26, 2025
HomeTrending Nowदूसरे दिन भी कर्मचारियों ने किया काली फीती बांधकर विरोध प्रकट

दूसरे दिन भी कर्मचारियों ने किया काली फीती बांधकर विरोध प्रकट

हरिद्वार 15 जुलाई (कुल भूषण) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड के प्रदेश व्यापी आंदोलन के प्रथम चरण के दूसरे दिवस भी काली फीती बांधकर विरोध प्रदर्शन किया ।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को गंम्भीरता से नही लिया जा रहा है जबकि माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड शासन द्वारा आदेश निर्देश देने के बाद भी महानिदेशकए निदेशक कुलसचिव द्वारा निर्देशो का पालन नहीं किया जा रहा है जो कि हिटलरशाही रवैया दर्शाता है जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी पीड़ा से अवगत कराएंगा।

जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह ने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य आयुर्वेद होम्योपैथी के कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है19 जुलाई तक काली फीती बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जल्द ही कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण न होने की दशा में उग्र प्रदर्शन भी किया जा सकता है जिसका उत्तरदायित्व भी संबंधित विभागों का होगा।
प्रदर्शन करने वालों में राकेश भँवर जीवन भगत सिद्धार्थ उमेश जितेंद पूरण सिंह घनश्याम कामेंद्र  दीपक धवन कमल दुर्गा सिंहए  अजय रानी  मुन्नी संतोष अनिता ममता  बाला मिथलेश विमलेश  सहित विभिन्न कर्मचारियो ष्षामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments