Saturday, April 20, 2024
HomeNationalये बैंक सेविंग अकाउंट (Savings Account) पर ऑफर कर रहे हैं 7...

ये बैंक सेविंग अकाउंट (Savings Account) पर ऑफर कर रहे हैं 7 फीसदी तक ब्याज, जानिए पूरी डिटेल

Savings Account Interest Rate: अधिकतर लोगों के पास किसी भी बैंक में बचत खाता (Saving Account) होता है. लोगों को सेविंग अकाउंट के जरिए ब्याज पैसे की सिक्योरिटी समेत कई तरह के फायदे मिलते हैं. हालांकि जहां तक सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज की बात है तो ज्यादातर अग्रणी बैंक बचत खाते पर काफी कम ब्याज देते हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Banks) सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं. सामान्यतया देखा जाता है कि कस्टमर बैंकों में सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज को ज्यादा अहमियत नहीं देते हैं. हालांकि अगर मार्केट में सही विश्लेषण किया जाए तो कुछ बैंक मौजूदा समय में ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं. आइए इस रिपोर्ट में जानने की कोशिश करते हैं कि कौन से बैंक सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं.

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank): ग्राहकों को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग अकाउंट के ऊपर 7 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank): एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक बचत खाते पर 7 फीसदी तक की ब्याज ऑफर कर रहा है. बता दें कि इस बैंक के सेविंग अकाउंट में 2,000 से 5000 रुपये तक औसत मंथली बैंलेंस होना जरूरी है

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank): इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों को सेविंग अकाउंट के ऊपर 7 फीसदी तक की ब्याज पेशकश कर रहा है. बचत खाते में 2,500 से 5000 रुपये तक औसत मासिक बैंलेंस होना चाहिए
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank): सेविंग अकाउंट बचत खाते पर 6.25 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है. सेविंग अकाउंट में 2,000 रुपये का औसत मासिक बैंलेंस होना जरूरी हैबता दें कि बचत खाते के ऊपर सालाना 10 हजार रुपये तक के ब्याज पर टैक्स छूट मिलती है. वहीं 60 साल से ज्यादा की आयु वाले लोगों के पर यह टैक्स छूट 50 हजार रुपये है. हालांकि इस टैक्स छूट को पाने के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) में इसकी जानकारी देना जरूरी है.

HIGHLIGHTS

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग अकाउंट पर 7 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक बचत खाते पर 6.25 फीसदी तक ब्याज दे रहा है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments