Thursday, April 25, 2024
HomeStatesUttarakhandराइका मणिपुर में स्वयं सेवियों ने वृहद सफाई कार्यक्रम के तहत मनाया...

राइका मणिपुर में स्वयं सेवियों ने वृहद सफाई कार्यक्रम के तहत मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस

रुद्रप्रयाग, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज मणिपुर के स्वयं सेवियों द्वारा विद्यालय प्रांगण व संपर्क मार्गों की वृहद सफाई की गई। तथा विद्यालय में वाद विवाद व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेश प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में समाजसेवा व राष्ट्रीयता की भावना का विकास होता है जो श्रेष्ठ राष्ट्र के निर्माण में बच्चों को भागीदार बनाता है। तथा बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना का विकास होता है। ओर डॉ वशिष्ठ ने यह भी बताया कि निश्चित रूप से इस प्रकार के आयोजनों से सेवा भाव के विकास के साथ साथ बौद्धिक स्तर भी बढ़ता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य एम एस रावत , दिनेश सजवाण, भारती कोहली, अंजेश कुमार , पूजा पाल, ललिता रौतेला,विनय करासी, अंकित रौथाण, पंकज गोश्वामी, अविनाश सिंह, पंकज कंडारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments