Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowदेश की एकता व अखण्डता हेतु सरदार बल्लभ भाई पटेल का योगदान...

देश की एकता व अखण्डता हेतु सरदार बल्लभ भाई पटेल का योगदान अविस्मरणीय- डॉ बत्रा

हरिद्वार 31 अक्तुबर (कुलभूषण) एसएमजेएन डिग्री कालेज परिसर में देश की एकता अखण्डता एवं सम्प्रभुता अक्षुण्ण रखने हेतु छात्र.छात्राओं को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर एकता दिवस की शपथ कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा द्वारा दिलायी गयी।
इस अवसर पर डा सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि देश की एकता व अखण्डता हेतु सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान को देश की आगे आने वाली कई पीढ़ियाँ निरन्तर स्मरण करती रहेंगी। विविध रियासतों वाले देश को एकसूत्र में बांधना और इसको एक महान राष्ट्र का स्वरूप देना कोई आसान कार्य नहीं था यह कार्य सरदार बल्लभ भाई पटेल के ही व्यक्तित्व के कारण सम्पन्न हो पाया। डा बत्रा ने छात्र.छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वे सक्षम तथा अखण्ड भारत बनाने के सरदार बल्लभ भाई पटेल के स्वप्न को पूरा करने में अपना योगदान दें।
कालेज के मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा तेजवीर सिंह तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार भारत के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर चण्डीघाट से सीसीआर टावर तक गंगा रन का आयोजन किया गया। इसमें कालेज छात्र.छात्रा नंदिनी सेठ मुस्कान यादव शिवानी अपराजिता मोंटी गौरव बंसल आयुष कटारिया युवराज सिंगल तथा जोनी कश्यप आदि ने प्रतिभाग कर गंगा रन को पूर्ण किया । गंगा रन में कालेज के छात्र जोनी कश्यप के द्वितीय स्थान करने डा तेजवीर सिंह तोमर खेलकूद प्रशिक्षक योगेश कुमार रवि व डा विजय शर्मा ने प्रशंसा की।
गंगा रन में कालेज के छात्र जोनी कश्यप के द्वितीय स्थान करने कालेज प्रबन्ध
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी ने भारत को एक सूत्र में बांधने के सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान का स्मरण किया और कहा कि देशी रियासतों का विलय सरदार बल्लभ भाई पटेल के साहस एवं चातुर्य के बिना भारत राज्य में नहीं हो सकता था। उन्होंने इस अवसर पर सरदार बल्लभ भाई पटेल को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इस अवसर पर डा मन मोहन गुप्ता डा तेजवीर सिंह तोमर डा जे सी आर्य डा रूचिता सक्सेना डा मोना शर्मा डा लता शर्मा डा विनीता चौहान डा आशा शर्मा रिचा मिनोचा रिंकल गोयल डा सुगन्धा वर्मा कु आस्था आनन्द डा पूर्णिमा सुन्दरियाल विनीता सक्सेना सहित कालेज के अनेक छात्र.छात्रा उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments