Sunday, January 19, 2025
HomeTrending Nowतीलू रौतेली पुरस्कार : स्नेह, मानसी व एकता के नाम भी होते...

तीलू रौतेली पुरस्कार : स्नेह, मानसी व एकता के नाम भी होते तो बेहतर होता : हरीश रावत

देहरादून, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने टोक्यो ओलिंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाली भारतीय हाकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया को तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए चयनित किए जाने के प्रदेश सरकार के फैसले को सराहा है। साथ ही सवाल उठाते हुए कहा कि यदि इसमें क्रिकेट खिलाड़ी स्नेह राणा, मानसी जोशी व एकता बिष्ट के नाम भी इसमें शामिल होते तो बेहतर होता।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया में जारी पोस्ट में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्नेह राणा, मानसी जोशी व एकता बिष्ट ने हमारे गौरव को बढ़ाया। स्नेह ने तो हाल में भारत की इंग्लैंड पर जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यदि इनके नाम भी तीलू रौतेली पुरस्कार में सम्मिलित होते तो हमारी बेटियों को खेल के क्षेत्र में और जोश के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहन मिलता।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments