नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए डिजिटल रूप से बचत खाता खोलने की सेवा प्रदान कर रहा है। अब आप IPPB के मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन घर बैठे अपना खाता खुलवा सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप के जरिए पोस्ट ऑफिस के खाताधारक आसानी से बेसिक बैंकिंग लेनदेन कर सकते हैं। कोई भी 18 साल का भारतीय नागरिक IPPB में बचत खाता खुलवा सकता है। IPPB की ऐप आधारित अकाउंट खोलने की सुविधा शुरु होने के बाद जहां एक ओर आपको पोस्ट ऑफिस जाने से और लंबी कतारों में लगने से छुटकारा मिलेगा तो वहीं आप मोबाइल के जरिए ही सारे ट्रांजैक्शन कर सकेगें। इस ऐप को आप किसी भी स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर या अन्य माध्यमों से डाउनलोड कर सकते हैं।
IPPB के तहत खुलने वाला बचत खाता केवल एक साल के लिए वैध होता है। खाता खुलवाने के एक साल के अंदर ही आपको बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पूरा करना होगा जिसके बाद इसे नियमित खाते में बदल दिया जाएगा। आपको अपना बचत खाता खुलवाने के लिए यह आसान तरीका फॉलो करना होगा।
IPPB के तहत आपको अपना बचत खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले IPPB मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आपको ऐप ओपन करके ‘Open Account’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस विकल्प में जाने पर आपको अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको अपनी मां का नाम, शैक्षिक योग्यता, पता और नॉमिनी आदि जानकारियों का विवरण देना होगा। यह सारी जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपका बचत खाता खुल जाएगा। मोबाइल ऐप के द्वारा ही इस बैंक अकाउंट का इंस्टेंट यूज किया जा सकता है।
Recent Comments