Thursday, April 25, 2024
HomeNationalअब जयपुर सिर्फ सवा घंटे का सफर, शुरू हुई डायरेक्ट फ्लाइट

अब जयपुर सिर्फ सवा घंटे का सफर, शुरू हुई डायरेक्ट फ्लाइट

देहरादून, उत्तराखंड में हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। दून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवाएं संचालित की जा रही हैं। एयरपोर्ट में सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसी कड़ी में एक अच्छी खबर ऊधमसिंहनगर जिले से आई है। यहां के पंतनगर शहर से जयपुर के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। शुरूआत में जयपुर के लिए न्यूनतम किराया करीब 3500 रुपये (अलग-अलग तिथियों में कम या ज्यादा) निर्धारित किया है। इस फ्लाइट के शुरू होने से अब पंतनगर से जयपुर के बीच की दूरी मात्र सवा घंटे में तय की जा सकेगी। इससे लोगों का सफर आसान बनेगा।
पंतनगर से जयपुर के बीच इंडिगो एयर आज से रोजाना नॉनस्टॉप फ्लाइट संचालन करेगी। इसके लिए इंडिगो ने फ्लाइट शेड्यूल जारी कर टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को करीब एक माह पूर्व पंतनगर-जयपुर के बीच हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। प्राधिकरण और कंपनी के बीच सभी नियम व शर्तों पर सहमति बन गई। जिसके बाद आज से हवाई सेवा की शुरुआत हो गई। इंडिगो इस हवाई मार्ग पर एटीआर-76 (76 सीटर) विमान का संचालन करेगी। इंडिगो की ये हवाई सेवाएं सामान्य उड़ान के तहत संचालित होंगी। इंडिगो द्वारा पंतनगर से दिल्ली के बीच भी हवाई सेवा का संचालन किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments