Thursday, May 2, 2024
HomeTrending Now14वें दिन भी जारी रही एनएचएम कर्मियों की हड़ताल

14वें दिन भी जारी रही एनएचएम कर्मियों की हड़ताल

रुद्रप्रयाग। हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान देने समेत दो सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार 14वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों के पक्ष में कोई सकारात्मक कार्रवाई न होने से उनमें खासा रोष बना हुआ है। मंगलवार को कर्मचारियों का एक शिष्टमंडल स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से मिलेगा। सोमवार को भी एनएचएम कर्मचारी सीएमओ कार्यालय के सम्मुख एकत्रित हुए, जिसके बाद कर्मचारियों ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यबहिष्कार पर बैठ गए। जो 14वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग व शासन प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पिछले 17 वर्षो से स्वास्थ्य सेवाओं में पूरी ईमानदारी के साथ सेवाएं दी जा रही हैं। साथ ही कोविड महामारी के दौरान जहां कर्मचारियों ने दिन-रात कार्य किया, लेकिन आज उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। कर्मचारियों ने कहा कि मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से मिलने श्रीनगर गढ़वाल जाएगा। जिसके बाद ही प्रान्तीय कार्यकारिणी पर अग्रिम रणनीति पर विचार किया जाएगा। वहीं कर्मचारियों के बहिष्कार के चलते इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह प्रभावित हो गई है। इसके अलावा बाल स्वास्थ्य टीकाकरण, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण, कोविड सैंपलिग, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम भी प्रभावित हो गए हैं। इस अवसर पर एनएचएम संगठन के जिलाध्यक्ष विपिन सेमवाल, उपाध्यक्ष विपिन खन्ना, कोषाध्यक्ष कलम सिंह, डा. मनबर सिंह रावत, सुमन जुगरान, दीपक नौटियाल, विजय कुमार, नागेश्वर प्रसाद, जयवीर सिंह, मुकेश बगवाड़ी, हरीश चौधरी, पवन कुमार, उमेश जगवाण समेत कई कर्मचारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments