हरिद्वार (कुलभूषण ) पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपक सेठ द्वारा आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायज़ा लेने हेतु हरिद्वार का दौरा किया गया। उक्त भ्रमण के दौरान डीजीपी महोदय द्वारा सर्वप्रथम सिडकुल क्षेत्रांतर्गत पहुँच कर विधिपूर्वक पूजा पाठ कर प्रस्तावित सिडकुल थाने का शिलान्यास किया गया।
महोदय द्वारा चारधाम यात्रा 2025 को सकुशल संपन्न कराने हेतु की गई तैयारियों का जायज़ा लेने हेतु स्थलीय निरीक्षण करने यात्री रजिस्ट्रेशन केंद्र ऋषिकुल मैदान पर जाकर यात्रियों से बात करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई साथ ही वहां पर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को ब्रीफ भी किया गया उनकी ड्यूटियों के बारे में जानकारी भी ली गयी तथा उनसे यात्रियों से शालिनतापूर्वक व्यवहार करने हेतु प्रेरित किया गया। तत्पश्चात चमगादढ़ टापू में बनाये गये यात्री विश्राम गृह एंव पार्किंग का निरीक्षण किया गया उक्त स्थान पर सुरक्षा एंव खानपान की उचित व्यवस्था हेतु अधिकारियों को प्रशासन से आवश्यक समन्वय बनाने हेतु निर्देशित किया गया क्योंकि किसी भी भीड में वर्दी वाला दिखाई देता है और जनता की अपेक्षा भी उससे ही रहती है जिससे की हमें हर विभाग से समन्वय बनाते हुए उक्त स्थानों पर आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करनी आवश्यक होगी।
तत्पश्चात महोदय द्वारा सीसीआर स्थित सभागार में आइजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एंव जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व सिटी क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष के साथ आगामी चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं हेतु तैयार की गई कार्ययोजना को परखने हेतु बैठक आयोजित की गई,
आयोजित बैठक में सर्वप्रथम एसएसपी हरिद्वार द्वारा सरल एवं सुगम चारधाम यात्रा हेतु अब तक की गई तैयारियों के संबंध में ड़ीजीपी महोदय को विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान ड़ीजीपी महोदय द्वारा अपने लंबे अनुभव के आधार पर हरिद्वार को चारधाम यात्रा का मुख्य द्वार बताते हुए सुगम यात्रा हेतु हरिद्वार पुलिस के मैनेजमेंट को महत्वपूर्ण बताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। हरिद्वार से ही हर यात्रि चारधाम के लिये अपनी पूरी तैयारी के साथ प्रस्थान करता है हमारा उद्देश्य यात्रा को सुगम बनाना है जिसके लिए कई स्तर पर कई सारे नंबर उपलब्ध कराए गए हैं जिनकी जानकारी सभी पुलिस कर्मियों को होनी चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर यात्रियों को उक्त महत्वपूर्ण नम्बर भी उपलब्ध कराये जाये।
प्रशासन द्वारा यात्रियों के पंजीकरण के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं जहाँ पर सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा जो समय- समय पर पंजीकरण केंद्रों की स्थिति से कंट्रोल रूम को अवगत कराएगा।
आकस्मिकता की स्थिति को देखते हुए समय-समय पर प्रभावी यातायात प्लान जारी किया जाएगा जिसकी जानकारी समन्धित जनपदों को होनी भी आवश्यक है जिससे की सम्बन्धित जनपद भी अपनी यहां की व्यवस्था भी बनायेगा। किसी भी अधिकारी या चारधाम कन्ट्रोल रुम में किसी भी प्रकार से यात्रियों की कॉल आती है तो उसका रेस्पॉन एवं उसका जवाब अवश्य उसको दिया जाए जिससे कि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।
जनपद में बनाये गये पर्यटन पुलिस केंद्र पर जो कर्मी नियुक्त है वह लाउड स्पीकर के माध्यम से यात्रियों को जानकारी प्रदान करते रहेंगे केवल बेठकर वहां पर टाइमपास न करें हम व्यवस्था बनाने के लिए है वह दूसरे को दिखनी भी चाहिए। जिन-जिन जनपदों में में चार धाम यात्रा चल रही है वहां के कंट्रोल रूम लगातार आपस में संपर्क करेंगे।
प्रत्येक जानकारी आईजी गढ़वाल कंट्रोल रूम को होना अनावश्यक है।
चार धाम यात्रा के जनपद नोडल अधिकारी आपस में संपर्क में रहेंगे किसी भी प्रकार का यातायात दबाव बढ़ता है तो सभी जनपद एक्टिव हो जाएंगे और उसी के अनुरुप यातायात प्लान जारी कर फोर्स को ड़िप्लोय करेंगे।
चारधाम यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर चलने वाली भ्रामक खबरों का जल्द से जल्द सही जानकारी कर सही खंडन किया जाए जिससे की छोटी से छोटी घटना बड़ा रुप लेने से बच सके जिस हेतु हमारी सोशल मीड़िया मॉनट्रिग सैल एक्टिव होनी चाहिए, एक कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक सभी की ज़िम्मेदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए कंधे से कंधा मिलाकर यात्रा को सफल बनाने में सभी का योगदान बहुत जरुरी है हम मिलकर ही सभी चुनौतियों का सामना कर सकते है ।
सभी अधिकारी फोर्स का सही प्रकार से यूटीलाइज करें उसके अनुभव के अनुसार उन्हें सही प्वांइट पर नियुक्त किया जाये हमें गर्मी बरसात में भी काम करना होगा इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है सभी अधिकारी फोर्स का मोटिवेशन करें उनकी समस्याओं का भी समाधान करें वह अपनी जिम्मेदारियों का जोश के साथ अवश्य निर्वहन करेगा।
मीटिंग के उपरान्त डीजीपी महोदय द्वारा कन्ट्रोल रुम का भ्रमण करते हुए सीसीटीवी केमरों के माध्यम से पूरी जनपद का जायजा लिया गया जिन स्थानों पर कुछ कमियां दिख रही थी उक्त के समाधान हेतु अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Recent Comments