Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandप्रभारी मंत्री रेखा आर्या पहुंची टनकपुर, सड़क हादसे में घायल श्रद्धालुओं का...

प्रभारी मंत्री रेखा आर्या पहुंची टनकपुर, सड़क हादसे में घायल श्रद्धालुओं का जाना हालचाल

घायलों के समुचित उपचार के लिए जिलाधिकारी को दिए निर्देश, प्रशासन करेगा हर संभव मदद : रेखा आर्या

 

टनकपुर, चंपावत जिले के टनकपुर में हुई सड़क दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं का हालचाल लेने कैबिनेट मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या उपजिला चिकित्सालय पहुंची। यहां उन्होंने सड़क हादसे में घायल हुए लोगो का हालचाल जाना और उन्हें सरकार द्वारा हरसंभव मदद का भरोसा दिया।साथ ही प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी से वार्ता कर उन्हें इस घटना की विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार हेतु भी निर्देशित किया। वही उन्होंने माँ पूर्णागिरि से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कामना की।

बता दे कि टनकपुर स्थित ठूलीगाड़ पार्किंग में एक बस सो रहे श्रद्धालुओं के उपर चढ़ गई। हादसे में एक महिला समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए।सभी मृतक यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले थे।

 

पूर्णागिरि बस हादसे में 5 की मौत, घायल व मृतक श्रद्धालु यूपी के बदायूं और बहराइच जनपद के निवासी

(अनिल गुरु)

चंपावत, सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम मेला क्षेत्र में नवरात्र के दूसरे दिन हुआ दुखद हादसा, मेला क्षेत्र में स्थापित बस स्टेशन पर ही मेले में सवारी ढोने वाली यात्री बस ने अनियंत्रित हो तीर्थयात्रियों को कुचला, घटना में 3 तीर्थ यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई वही 2 तीर्थयात्रियों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है जिसके बाद मरने वालों की संख्या कुल 5 हो गई है वही घटना में 7 मेला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायल यात्रियों को उपचार हेतु टनकपुर उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है जहां से 2 घायल यात्रियों को अन्यत्र रेफर कर दिया गया है घटना में दो बच्चों के घायल होने की भी सूचना है हादसे का शिकार हुए यात्री उत्तर प्रदेश के बहराइच एवं बदायूं के रहने वाले बताए जा रहे हैं घटना आज सुबह की बताई जा रही है जब सवारी ढोने वाली बस अपने नंबर के लिए स्टेशन पर आ रही थी तो बस ने अनियंत्रित हो कई तीर्थ यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया घटना के प्रत्यक्षदर्शी रामस्वरूप के अनुसार वह लोग बस के इंतजार में खड़े थे कि अचानक बसने नियंत्रण खोकर उन लोगों को कुचल दिया वही घटना की जानकारी पर मरीजों का हाल जानने के लिए टनकपुर उप जिला चिकित्सालय पहुंचे जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने मामले में बस ड्राइवर की लापरवाही होना बताया है वही जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा पूरी मदद मुहैया कराई जाएगी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना पर रोष व्यक्त करते हुए घटना के शिकार हुए तीर्थ यात्रियों को हर संभव मदद दिए जाने के निर्देश जारी किए हैं।

घायल व मृतक श्रद्धालु यूपी के बदायूं और बहराइच जनपद के निवासी

 

टनकपुर(चंपावत), उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि के मेले में बृहस्पतिवार की सुबह नवरात्र के दूसरे दिन सुबह-सुबह ठूलीगाड़ पार्किंग में एक बस की चपेट में आने से पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत व सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। वही अब प्रशासन द्वारा घायलों व मृतकों की सूची प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है।
उक्त दुर्घटना के मामले में उपजिला चिकित्सालय टनकपुर के सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी ने बताया बुधवार की सुबह तीन मृतकों और नौ घायलों को अस्पताल लाया गया, जिनमें एक की उपचार के दौरान और एक महिला की रैफर के दौरान कुल पांच लोगो की मौत और सात लोग घायल है, घायलों का उपचार जारी है, वहीं मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है l
सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी ने बताया दुर्घटना में
नेत्रावती पुत्री वीर सिंह,उम्र बीस वर्ष ,निवासी उत्तर प्रदेश।
अमरावती पत्नी मोहन सिंह,उम्र 26वर्ष निवासी बदायूं उत्तरप्रदेश,
माया राम पुत्र बब्बू,उम्र 29वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश।
राम नारायण उर्फ़ बद्री पुत्र रामलखन उम्र 50 वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश।
रामदेई पत्नी तोताराम उम्र 30वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश की दर्दनाक मौत हो गयी।

 

यूपी के बहराइच व बदायूं के है मृतक व घायल तीर्थयात्री :

जबकि घायलों में कौशल्या देवी पत्नी श्री बद्री उम्र 40 वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश।
कुसुम देवी पत्नी श्री राम सूरत उम्र 59वर्ष निवासी, बहराइच उत्तर प्रदेश।
पार्वती देवी पत्नी श्री लालता प्रसाद उम्र 40 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश बहराइच।
सरोज पुत्री बद्री उम्र 4 वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश।
राधिका पुत्री बद्री उम्र 5 वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश।
प्रियांशी पुत्री मोहन सिंह उम्र 3 वर्ष निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश।
रामसूरत पुत्र अशर्फी उम्र 48 वर्ष निवासी बहराइच उत्तर प्रदेश सहित कुल सात श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है।

 

प्रदेश की डबल इंजन सरकार कर रही डबल रफ्तार से कार्य,ना हम रुकेंगे ना थकेंगे : रेखा आर्या

 

 

‘उत्तराखंड सरकार की एक साल नई मिसाल के अंतर्गत आयोजित ‘जनसेवा कार्यक्रम’ का चंपावत की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने किया शुभारंभ’

मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत के टनकपुर में आयोजित 10 दिवसीय सरस आजीविका मेला  2023 का किया
टनकपुर(चंपावत), उत्तराखंड सरकार की ‘एक साल नई मिसाल’ के अंतर्गत आयोजित ‘जनसेवा कार्यक्रम’ का जनपद चम्पावत की प्रभारी व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने सूचना विभाग की एक साल नई मिसाल विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस दौरान कार्यक्रम में आमजनमानस द्वारा मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण कार्यक्रमों को भी सुना गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री रेखा आर्या ने “सरस मेला”समारोह में लगाए गए बहुउददेशीय शिविर और स्टालों का निरीक्षण किया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित देवतुल्य जनता से जनसंवाद किया और प्रदेश सरकार की पिछले एक साल की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा। कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार का यह एक वर्ष समाज के सभी वर्गों के उत्थान एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित रहा है। कहा कि सरकार द्वारा एक वर्ष की अवधि में अनेक ऐतिहासिक फैसले लिये हैं जिनमें वंछित वर्ग के कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं से लेकर विभिन्न क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को संपादित किया है। इसके साथ ही सरकार भविष्य के लिए लक्ष्य तय करने का संकल्प लेते हुए उसको प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है।

प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारी सरकार ने विगत एक वर्ष में सक्त धर्मांतरण रोकथाम कानून, नई शिक्षा नीति को लागू करने, सरकारी नौकरियों में स्थानीय महिलाओं को ही 30 प्रतिशत का लाभ देने का रास्ता सुनिश्चित करने, गरीब वंछित परिवारों को 03 निःशुल्क गैस रिफिल योजना का लाभ देने तथा सक्त नकल विरोधी कानून लाने का काम किया है। समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए सरकार ने गंभीरता से कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि वृद्ध महिला व पुरूष दोनों को पेंशन देने का काम, अटल आवास योजना को पुनः प्रारंभ करने, नई पर्यटन नीति व नई खेल नीति खेल नीति लायी तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, होमस्टे योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सूक्ष्म नैनो स्वरोजगार योजना आदि योजनाओं को प्रारंभ किया है। वही कार्यक्रम के दौरान कई लोगो को सम्मानित भी किया गया।

मंत्री रेखा आर्या ने साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूर्ण की और सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।कहा कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ आज प्रदेश की महिलाएं ले रही हैं।

इस मौके पर कुमाऊं आयुक्त श्री दीपक रावत जी,कुमाऊं IG श्री नीलेश आनंद भरणे जी,डीएम श्री नरेन्द्र भंडारी जी,पुलिस अधीक्षक श्री अमित श्रीवास्तव जी,जिलाध्यक्ष श्री निर्मल मेहरा जी,प्रदेश मंत्री भाजपा श्रीमती हेमा जोशी जी,नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर श्री विपिन कुमार जी,नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा श्रीमती रेनू अग्रवाल जी सहित जनप्रतिनिधि व स्थानीय जनता उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments