Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowप्रकृति जीवन की मौलिक आवश्यकताएं पूरी करती है : चौहान

प्रकृति जीवन की मौलिक आवश्यकताएं पूरी करती है : चौहान

हरिद्वार 29 जुलाई (कुलभूषण)  गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा शिवकुमार   चैहान ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर आहवान करते हुए कहा कि प्रकृति मनुष्य जीवन का बहुमूल्य खजाना है। व्यक्ति के जीवन की मौलिक आवश्यकताए प्रकृति ही पूरी करती है। जीवन आरम्भ से मृत्यु प्रयन्त व्यक्ति प्रकृति की गोद मे सरंक्षण प्राप्त करके पूर्ण विकास कर सकता है। इसलिए प्रकृति के प्रति सभी को संवेदनशील एवं सचेत रहना जरूरी है।

सहारनपुर की संस्था विश्व जागृति मंथन के तत्वावधान मे आन लाईन आयोजित प्रकृति सबका जीवन आधार विषय पर प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। डा शिवकुमार चैहान ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण के लिए प्राकृतिक सम्पदा जल वायुए पेड पौधें पशु पक्षी सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से व्यक्ति मे विकास  क्रम से जुडी है। व्यक्ति को प्रकृति की इस सम्पदा का उपयोग करने के साथ प्रकृति के सन्तुलन को बनाये रखने मे अपनी भूमिका निश्चित करनी होगी। जिसके लिए व्यापक स्तर पर जागृति जरूरी है। गोष्ठी मे डा तपन दास  डा  सुधीर सिंह डा  रणजीत सिंह सहित पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments