Sunday, April 28, 2024
HomeTrending Nowआंदोलन जारी रहेगा वार्ता में नहीं हुआ सभी बिंदुओं पर फैसला

आंदोलन जारी रहेगा वार्ता में नहीं हुआ सभी बिंदुओं पर फैसला

हरिद्वार 29 जुलाई (कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड के पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम अनुसार महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया जिसमें प्रदेश के समस्त जनपदों के कर्मचारी सामूहिक सी एल लेकर महानिदेशालय में एकत्रित हुए और जोरदार नारेबाजी की महानिदेशक महोदय ने वार्ता के लिए बुलाया वार्ता में महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा, निदेशक डॉ एस के गुप्ता सहायक निदेशक डॉ तुहिन कुमार ,डॉ नरेश कुमार नपच्याल, संघ की और से प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंत,उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा, दीपक धवन, महामन्त्री सुनील अधिकारी संयुक्त मंत्री रविन्द्र सिंह द्विपक्षीय वार्ता हुई वार्ता में 50 प्रतिशत पदोन्नति पर सहमति बनी पर उद्यान विभाग के माली को टेक्निकल के भांति स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी को टेक्निकल होने पर सहमति न होने से कर्मचारियों ने आक्रोश उतपन्न हो गया जिसके कारण 30 जुलाई से बिना अन्न ग्रहण करे कर्मचारी अपना आंदोलन जारी रखेंगे वहीं दूसरी ओर आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ उत्तम शर्मा से द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसमें उनसे पदोन्नति, ए, सी, पी, पेंसन देयक, वेतन समय पर दिये जाने हेतु डी डी ओ कोड बहाल किया जाना जल्द नही हुआ तो आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा महामन्त्री सुनील अधिकारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गिरीश पंत, उपाध्यक्ष दीपक धवन नेलसन अरोड़ा ,प्रवक्ता शिवनारायण सिंह कहा कि कर्मचारियों की भावना को समझते हुए आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया है 30 जुलाई से कर्मचारी बिना अन्न ग्रहण किये अपनी ड्यूटी करेंगे।

जिलाध्यक्ष गुरुप्रसाद गोदियाल, जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी, महेंद्र पडियार, जिला अध्यक्ष पौड़ी नागेश नोडियाल,जिलाध्यक्ष बागेश्वर अजय भंडारी, जिलाध्यक्ष टिहरी मंगल लाल आर्य ,जिला अध्यक्ष नैनीताल गंगा राम ने कहा कि जब तक टेक्निकल घोषित किये जाने की मांग पूर्ण नही हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा अभी तक वार्ता की मिनट्स भी नहीं दिए गए हैं ऐसे में अभी आंदोलन स्थगित किया जाना सही नहीं है।

धरना प्रदर्शन में त्रिभुवन पाल, राकेश भँवर, रविन्द्र सिंह, अनुसूया प्रसाद जुगरान, विमल, अर्जुन पडियार, जागेन्द्र सिंह, राजेन्द्र रावत,भगत सिंह असवाल, देवेंद्र सिंह, जितेंद रावत, मनीष, जीत सिंह, रमेश चंद्र पंत, बिजेंद्र पाल, छत्रपाल सिंह, राकेश, चंद्र, आशुतोष गैरोला, जयनारायण सिंह, सुरेश, शीशपाल, मूल चंद चौधरी,विनोद गौड़, अर्जुन सिंह, त्रिलोकी, प्रवीण, बहादुर सिंह, भूपेंद्र, कुणाल, सतीश, राम सेवक, सुरेंद्र,शैलेन्द्र, राम प्रकाश भट्ट, प्रदीप, दिनेश सेमवाल, रोशन, मंगी लाल, आनंद मोहन, नितिन, गीतिका, मंजू, रेणु, सुमित्रा, सुनीता, कलावती, रेणुका, सुमिता, सुरती देवी, कमलेश, पवन सिंह इत्यादि थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments