Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowसीडीएस जनरल बिपिन रावत के राष्ट्रहित के ऐतिहासिक निर्णयों को हमेशा किए...

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के राष्ट्रहित के ऐतिहासिक निर्णयों को हमेशा किए जाएगा याद: पूर्व मेयर मनोज गर्ग

— याद किया जनरल के बयान को याद, तिरछी टोपी वालों ने पाकिस्तान को छटी का दूध दिला था याद
— टीम जीवन और गोविंद घाट समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने गंगा घाट पर दी श्रद्धांजलि

हरिद्वार (कुलभूषण )। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के साथ सेना के कई जवानों के हेलीकॉप्टर में दुर्घटना में हुई मृत्यु पूर्व मेयर मनोज गर्ग के नेतृत्व में गोविंदघाट समिति और टीम जीवन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गोविंद घाट पर गंगा किनारे पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने देश और राष्ट्र हित में पूरा जीवन समर्पित कर दिया। वे हमेशा याद किए जाएंगे और दिलों में वास करेंगे। उनकी ख्याति हमेशा रहेगी। वे देश के सच्चे और बहादुर सपूत थे।
बृहस्पतिवार को गोविंदघाट समिति और टीम जीवन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गोविंद घाट पर गंगा किनारे पूर्व मेयर मनोज गर्ग के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन से पूरा देश शोक संतृप्त है। मनोज गर्ग ने कहा कि देश की सेना में जोश भरने और सेना में भर्ती करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने पाकिस्तान के तिरछी टोपी के ब्यान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनरल बिपिन रावत ने अपने वक्त्व में कहा था कि पाकिस्तान को तिरछी टोपी वालों ने छटी का दूध याद दिला दिया था।
समिति के प्रधान श्रवण गुप्ता और ठाकुर तेज सिंह ने कहा कि देश का इतिहास सपूतोें के बलिदान से भरा हुआ है। जनरल बिपिन रावत के ऐतिहासिक निर्णयों को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके विचार और आदर्श हमेशा सृष्टि में गूंजते रहेंगे।
इस मौके पर कृष्णलाल शर्मा, प्रमोद शर्मा, विनित अग्रवाल, माधविक मित्तल, रविश गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, महावीर मित्तल, कपिल पाल, मोहित अरोड़ा, प्रतीक गुप्ता, सुभाष चंद, नमित गोयल, अश्वनी धीमान, वैभव कौशिक, सीएम अमन अरोड़ा, सीए अनमोल गर्ग, राजकमल शर्मा, प्रीत कमल सारस्वत, राजीव जोशी, प्रफुल्ल ध्यानी, डॉ गजेंद्र त्यागी, महेश धीमान, अशोक गुप्ता, डॉ अजय, दर्शन लाल शर्मा, जेके मोंगा, नृपाल चौधरी, सचिन बंसल, राजीव शर्मा, जगमोहन सिंह नेगी, कृष्णलाल शर्मा, एचसी कुकरेजा, विनोद शर्मा, एसएस राणा, अनिल गुप्ता, राहुल शर्मा, हितेश अग्रवाल, राहुल गुप्ता, आरपी पंत, अंकुर पालीवाल, अमित शर्मा, दीपक तालियान आदि शामिल हुए।

 

मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में तीन हजार को लगायी गयी वैक्सीन

हरिद्वार (कुलभूषण )  मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव पर ऋषिकुल जम्बो कोविड-19 वैक्सीनेशन सेन्टर के अन्तर्गत हरकी पैडी, रेलवे स्टेशन एवं मनसा देवी मंदिर पर भी सभी आयु वर्ग के 3000 से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन डोज लगाई गयी जिसके लिये रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी की वैक्सीनेशन की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये जन समाज द्वारा विशेष सराहना की जा रही है।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कुमार खगेन्द्र सिंह के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी/रेडक्राॅस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान जोर शोर से चल रहा है । तीन दिवसीय मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के अन्तर्गत ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टरस के साथ हरकी पैड़ी, मनसा देवी एवं रेलवे स्टेशन पर भी 3000 से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई गयी जो कि जनपद हरिद्वार में अन्य सभी वैक्सीनेशन सेन्टरस से अधिकतम वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड है। उत्तराखण्ड शासन के संस्कृत शिक्षा सचिव विनोद कुमार रतूड़ी ने भी हरकी पैडी वैक्सीनेशन सेन्टर का भ्रमण किया और सेन्टर पर वैक्सीनेशन कार्य कर रहे रेडक्रॉस स्वयंसेवकों एवं रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी की समर्पित सेवा की विशेष सराहना करते हुए हौसला अफजाई की तथा सेन्टर पर उपस्थित वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों को आह्वान किया कि अपने आस पास रहने वाले नागरिकों को भी जागरूक करें जिनकी अभी द्वितीय डोज नहीं लगी है वे सभी समय से द्वितीय डोज वैक्सीन की अवश्य लगवाएं जिससे कि कोरोना महामारी की सम्भावित तृतीय लहर से स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें।डा0 नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के अन्तर्गत रेडक्रास की मोबाइल टीम भी कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगा रही है जो जहां भी सब्जी, फल एवं फास्ट फूड विक्रेता, आटो तथा ई-रिक्शा के चालक मिलते हैं उनको भी मोबाईल टीम वहीं पर रुक कर वैक्सीन लगाने के उपरान्त लाभार्थियों के वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र हेतु सत्यापन भी मौके पर ही करती है जिसके लिये सभी लाभार्थी विशेष रूप से रेडक्रॉस टीम की सराहना करते हैं हुए नहीं थकते हैं कि लाभार्थियों को रेडक्रॉस टीम द्वारा इतनी सुविधा प्राप्त हो रही है जिससे कि समय की भी बचत हो रही और काम भी बाधित नहीं होता है एवं कोविड-19 से भी सुरक्षित हो रहे हैं। डा0 नरेश  चौधरी   ने यह भी अवगत कराया कि समस्त क्षेत्र में माइकिंग के माध्यम से जन समाज को विेशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है कि अपनी कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज अवश्य लगवाएं इसके लिये किसी भी तरह की लापरवाही न करें क्योंकि वैक्सीन की द्वितीय डोज लगने के बाद ही लाभार्थी को कोरोना से लडने की प्रतिरोधक क्षमता  बनती है इसलिये किसी भी प्रकार की भ्रांति न रखें और साथ ही साथ कोविड-19 गाइडलाइन का पालन भी अवश्य करें। वैक्सीनेशन सेन्टरों पर सहयोग करने वाले रेड क्रास स्वयं सेवकों में  डा0 भावना जोशी ,डा0 रोहित ,डा0 अराधना , डा0 उर्मिला पाण्डेय, पूनम, डा0 मनीष बर्थवाल, डा0 अंजली, डा0 स्वप्निल मिश्रा, डा0 वैशाली, डा0 गणेश, गुड्डु, अजय भूषण, स्वाति, दिविष्ठ मेहरा,श्रुति सिंह, समता शर्मा, प्रीति रावत, सतेन्द्र सिंह नेगी,संतोष कुमार की सराहनीय भूमिका रही

 

श्रद्धाजंलि अर्पित कर शोक सभा में रखा गया दो मिनट का मौन

हरिद्वार (कुलभूषण ) । 08 दिसम्बर को तमिलनाडू के कुन्नूर में विमान क्रेश में देश के प्रथम चीफ आफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत सहित 13 अन्य वीर जवानों की आकस्मिक मृत्यु पर श्रद्धाजंलि देने के लिए एस.एम.जे.एन. काॅलेज में एक शोक सभा आयोजित कर मृतकों को भावुक क्षणों में अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि अर्पित की।
शोक सभा को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी ने जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी और दिवंगत आत्माओं की शान्ति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि देश के रक्षा प्रमुख उत्तराखण्ड के वीर सपूत जनरल बिपिन रावत देश के गौरव थे। श्री महन्त ने कहा कि जनरल बिपिन रावत ने सेना के आधुनिकीकरण के लिए अहम भूमिका निभाई। श्री महन्त ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व काॅलेज परिवार की ओर जनरल बिपिन रावत को भारत सरकार से भारत रत्न देने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि इसके लिए काॅलेज के छात्र-छात्राओं का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भी भारत सरकार को प्रेषित किया जायेगा।

शोक सभा में उपस्थित पूर्व कमाण्डर आमोध चौधरी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत सेना को खुलकर कार्यवाही करने का अधिकार दिलाने के लिए हमेशा मुखर रहे, जिसका असर सीमाओं पर प्रभारी रुप से नजर भी आया। उन्होंने भारतीय सेना में चार दशक की निस्वार्थ सेवा में असाधारण वीरता का परिचय दिया। श्री चौधरी ने भावुक मन से कहा कि उत्तराखण्ड का बेटा देश का पहला सीडीएस है, यह सोचकर ही हम सब उत्तराखण्डवासी गौरवान्वित हो जाते थे।
प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने अपनी अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि सीडीएस किसी भी देश के सम्पूर्ण सैन्यबल का कमाण्डर होता है। बिपिन रावत इस भूमिका का बहुत ही शानदार तरीके से निवर्हन कर रहे थे। सैन्य रणनीतिक लिहाज से उनकी महत्ता को देखते हुए उन्हें सेना की सर्वोच्च जिम्मेदारी मिली थी। डाॅ. बत्रा ने कहा कि श्री रावत ने उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिकों की समस्याओं, उनके पुनर्वास, शहीद आश्रितों के परिजनों की सहायता को लेकर काफी गम्भीरता से रिपोर्ट ली।

डाॅ. बत्रा ने कहा कि हमें इस महान सपूत पर सैदव गर्व रहेगा। पूरा काॅलेज परिवार सभी जवानों को अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित करता है। मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. सरस्वती पाठक व डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने संयुक्त रुप से कहा कि सीडीएस श्री रावत बहादुर सैनिक, कुशल रणनीतिकार कमाण्डर के साथ-साथ मानवीय व्यवहार से परिपूर्ण व्यक्ति भी थे। देश और सेना ने अपना बेहतरीन कमाण्डर खोया है और उत्तराखण्ड के लिए तो यह दोहरे दुःख की घड़ी है।
शोक सभा में डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, श्रीमती रिंकल गोयल, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, डाॅ. अमिता श्रीवास्तव, अन्तिम त्यागी, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, विनीत सक्सेना, डाॅ. प्रज्ञा जोशी डाॅ. पदमावती तनेजा, श्रीमती रिचा मिनोचा, वैभव बत्रा, मोहन चन्द्र पाण्डेय सहित काॅलेज के छात्र महक, निकिता, प्रियंका, शीतल सैनी, संकेत, सुहैल, पल्लवी, अरूण कुमार, दीपांशु बालियान, आयुष गुप्ता, शाहिद, कुणाल, राहुल कुमार, विपिन कुमार, ईशा शर्मा, भूमि रावत, हर्ष शर्मा, इशान सोनी, ललित वेद, जयति त्रिपाठी, पूजा प्रभा, रोमा सिंह सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। अंत में मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

दस दिसंबर को विश्व मानव अधिकार दिवस आयोजित

हरिद्वार (कुलभूषण ) राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति मुख्यालय हरिद्वार द्वारा दस दिसंबर विश्व मानव अधिकार दिवस पर गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय में आयोजित किये जाने वाला पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया है
यह जानकारी प्रेस को संस्था के वरिष्ठ सदस्य हेमंत नेगी ने दी उन्होंने कहा की कार्यक्रम आयोजन की तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments