Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowनामदेव समाज ने किया डा. प्रदीप का स्वागत

नामदेव समाज ने किया डा. प्रदीप का स्वागत

हरिद्वार 06 फरवरी कुल भूषण  भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष डा0 प्रदीप कुमार का जमालपुर कंला में नामदेव समाज के व्यक्तियों द्वारा स्वागत किया गया। भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व मंडल अध्यक्ष अनीता वर्मा के सयोंजन में श्गोविंद कृपा कुटीरए दयाल एंक्लेव एजमालपुर कँला में आयोजित कार्यक्रम में शाल उढाकार कर स्वागत किया गया।
ओबीसी समाज की सैनी बिरादरी के वयोवृद्ध समाजसेवी साधु राम सैनी की अध्यक्षता तथा  संजय वर्मा नामदेव के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में ओबीसी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चे के नव नियुक्त जिला उपाध्यक्ष डा प्रदीप कुमार ने कहा कि भाजपा मे सभी जातियोए वर्गोए समुदायो और धर्मो के मानने वालो के हित सुरक्षित है।
भाजपा सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है।इस अवसर पर गज राम सिंह यादवए जय राम सिंह यादवए ओम पाल सिंह सैनीए नीरज नामदेवए गगन रूहेलाए दिनेश कश्यपए सतवीर चौधरीए झबरू सिंह शेखावतए सहित ओबीसी समाज के लोगों ने स्वागत किया।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments