Thursday, January 9, 2025
HomeStatesUttarakhandछोटी बिंदाल नदी पर बनी सड़क के खिलाफ प्रदर्शन, मौके पर पहुंचे...

छोटी बिंदाल नदी पर बनी सड़क के खिलाफ प्रदर्शन, मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री जोशी, स्थाई समाधान निकालने के दिये निर्देश

 

देहरादून, कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज राजेंद्र नगर में छोटी बिंदाल नदी पर बनी सड़क के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय निवासियों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनी ।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि राजेंद्र नगर में ओएनजीसी द्वारा बिंदाल नदी के ऊपर सड़क बनाई गई है जिसके कारण नदी के पानी की निकासी अवरुद्ध होती है और पानी नदी में जाने की जगह लोगों के घरों में पहुंचता है। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि सड़क निर्माण के समय नदी को छोटा कर दिया गया था और इस कारण बरसात के समय पानी बढ़ने पर नदी का पानी घरों में आ रहा है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें सड़क नहीं चाहिए व पूर्व की भांति नदी को खोलने की मांग रखी। वहीं ओएनजीसी के अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों की सहमति के बाद ही सड़क निर्मित हुई थी।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि स्थानीय निवासियों से उन्हें लगातार शिकायतें मिल थी जिसके बाद वह राजेंद्र नगर पहुंचे । मामले का संज्ञान लेते हुए उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को रिपोर्ट तैयार कर समस्या का स्थाई समाधान निकालने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस मौके पर पार्षद नंदिनी शर्मा, नगर आयुक्त अभिषेक रोहिला, उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सहित ओएनजीसी के अधिकारी व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments