Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandकोरोना अपडेट : राज्य आज 24 घंटे में मिले 619 नए संक्रमित,...

कोरोना अपडेट : राज्य आज 24 घंटे में मिले 619 नए संक्रमित, 16 की हुई मौत, 2531 मरीज हुए स्वस्थ

देहरादून, उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 619 नए संक्रमित मिले और 16 मरीजों की मौत हुई है। जबकि 2531 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 333578 हो गई है। वहीं, सक्रिय मामले घटकर 17305 पहुंच गए हैं।

आज राज्य के देहरादून जिले में 127, हरिद्वार में 98, नैनीताल में 83, पिथौरागढ़ में 20, टिहरी में 29, चमोली में 42, अल्मोड़ा में 118, पौड़ी में 23, रुद्रप्रयाग में 10, ऊधमसिंह नगर में 31, उत्तरकाशी में 22, बागेश्वर में 09, चंपावत जिले में 07 कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक 6664 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 303659 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं।

सात जिलों की संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम

प्रदेेश में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार काबू में आ गई है। सात जिलों में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम होने के साथ ही बीते दो दिनों से देहरादून और हरिद्वार जिले को छोड़ कर बाकी जिलों में प्रतिदिन सौ से कम संक्रमित मामले मिल रहे हैं।

कोविड काल में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 3.33 लाख पहुंच गया है। इसमें तीन लाख से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को मात दी है। संक्रमित मामले घटने से स्थिति काबू में हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के दो जून तक के आंकड़ों के आधार पर उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम है।

जबकि छह जिलों में 5 से 10 प्रतिशत के बीच संक्रमण दर है। बीते दो दिन से देहरादून व हरिद्वार को छोड़ कर बाकी जिलों में प्रतिदिन 100 से कम संक्रमित मिले हैं। वहीं, संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा होने से रिकवरी दर में इजाफा हो रहा है। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 90 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज कुमार पांडेय का कहना है कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है लेकिन संक्रमण की रोकथाम और ठीक होने वाले मरीजों की दर में सुधार हुआ है। संक्रमित मामले कम होने के साथ ही रिकवरी दर और मृत्यु दर में सुधार हो रहा है।

प्रदेश में पांच प्रतिशत से कम संक्रमण दर वाले जनपद
जिला संक्रमण दर प्रतिशत में
उत्तरकाशी 4.62
टिहरी 4.16
देहरादून 3.96
बागेश्वर 3.45
चंपावत 3.40
हरिद्वार 2.35
ऊधमसिंह नगर 2.28

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments