पिथौरागढ़ ( मुनस्यारी), जनपद के मुनस्यारी क्षेत्र में1.74 करोड़ रुपए की लागत से बन रही मुनस्यारी पेयजल योजना का तहसील के निकट बनी पानी की टंकी में रिसाव हो रहा है। इस योजना के घटिया किस्म के निर्माण की शिकायत की गई थी। जांच कमेटिया बनी।
जांच का क्या हुआ, उसका कोई अता पता नहीं है। जिप सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि हमारी शंका सत्य साबित हुई है उन्होंने आज ईमेल के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र लिखा है, पत्र में जिप सदस्य ने कहा कि इस योजना में पशुपालन विभाग तथा नया बस्ती के निकट बने पानी के टैंक इससे भी घटिया निर्माण सामाग्री से निर्मित किया गया है। इससे पानी का रिसाव इस तरह से न हो इसके लिए विभाग ने नये टैंक में बाहर व भीतर से प्लास्टर किया है। इसके उखड़ने के बाद इन दोनो टैंकों का यही हश्र होगा। उन्होंने कहा कि उक्त टैंक के रिसाव की फोटो तथा वीडियो का संकलन राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रभाव से कर लिया जाय। ताकि आगे यह प्रमाण जांच में सहायक हो सके।
इसकी पूर्व में चल रही जांच को भी तेज कर जांच रिर्पोट सार्वजनिक किया जाय |
Recent Comments