Thursday, May 2, 2024
HomeTrending Nowमुनस्यारी : जिप सदस्य जगत की मेहनत, बनने लग गये आधार कार्ड,...

मुनस्यारी : जिप सदस्य जगत की मेहनत, बनने लग गये आधार कार्ड, 36 नये और 23 पुराने आधार कार्डो में हुआ संशोधन

मुनस्यारी,।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की मेहनत व आंदोलन की चेतावनी आखिरकार रंग लायी। डांक अधीक्षक से मिलने के तीसरे दिन से ही यहां डांकघर में आधार कार्ड बनने शुरु हो गए है. डांकघर में आज 36 नये व 23 पुराने आधार कार्ड पर संसोधन किया गया. क्षेत्रीय जनता को अब आधार कार्ड के लिए पिथौरागढ़ तक की 270 किमी की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.
दो साल पहले सीएससी सेन्टर से आधार कार्ड बनने बंद हो गए थे, उसके बाद से ही विकास खंड मुनस्यारी के तीन तहसीलो की जनता आधार कार्ड के लिए हर्जा व खर्चा करने को मजबूर थी.
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया डेढ़ साल पहले से आधार कार्ड का सेन्टर बनाने के लिए प्रयास में जुट गए थे. तत्कालीन जिलाधिकारी रविशंकर ने लीड़ बैंक अधिकारी से आधार कार्ड के लिए बंगापानी, मदकोट, मुनस्यारी, क्वीटी, नाचनी में आधार कार्ड सेन्टर खोलने के लिए आदेश दिए थे. बैक अधिकारियों ने इन प्रस्तावो को स्वीकार तो कर लिया, लेकिन तत्काल सेन्टर खोलने से हाथ खड़े कर दिए.

जिपं सदस्य मर्तोलिया के आंदोलन के दबाव में जिलाधिकारी के कड़े निर्देश के बाद एक साल पहले डांकघर मुनस्यारी में आधार कार्ड बनाने के लिए यंत्र पहुंच गए थे. विभाग की कमी व कोरोना के कारण सेन्टर शुरु नहीं हो पाया. अनलांकडाउन में जैसे ही आधार कार्ड बनने की छूट दी गई तो जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बीते वुधबार को डांक अधीक्षक ललित जोशी से मुलाकात कर इस समस्या के संदर्भ में बताते हुए एक सप्ताह के भीतर शुरु नहीं करने पर आंदोलन की धमकी दी थी.

मिलने के तीसरे दिन से ही दो साल के बाद. आधार कार्ड बनने शुरू हो गए है.
जिपं सदस्य मर्तोलिया ने बताया कि डांक विभाग की नाकामी व कोरोना महामारी के कारण जनता को दिक्कत हुई है. अब जनता को परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
क्षेत्रीय जनता व पंचायत प्रतिनिधियों ने आधार कार्ड सेन्टर पुनः शुरू करवाने के लिए जिपं सदस्य मर्तोलिया का आभार जताया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments