‘स्वच्छता की चाबी’ किसी एक व्यक्ति विशेष को नहीं बल्कि पूरे स्कूल पूरे मोहल्ले पूरे वार्ड एवं पूरे शहर को मिली है : महापौर
देहरादून, स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के मापदंडों के तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों, प्रतियोगिताओं,जन जागरूकता कार्यक्रम के संचालन हेतु आज नगर निगम बोर्ड बैठक हॉल में सभी 50 स्वच्छता चैंपियंस को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
स्वच्छ सर्वेक्षण की विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा 6 श्रेणियों में स्वच्छता चैंपियंस से आवेदन हेतु आग्रह किया गया था । समस्त श्रेणियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के आवेदनों पर निगम द्वारा गठित समिति द्वारा विचार विमर्श करके रैंकिंग के निर्धारित मापदंडों के अनुसार परिणाम घोषित किया गया है। श्रेणियों को संस्थान, व्यापारी वर्ग, वेलफेयर एसोसिएशन , सरकारी परिसर एवं सामान्य नागरिक में बाटा गया है।
नगर आयुक्त श्री मनुज गोयल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि ‘सम्मान भले ही 50 स्वच्छता चैंपियंस का किया जा रहा है परंतु देहरादून शहर का समस्त नागरिक स्वच्छता चैंपियन है। सभी युवा वर्ग से अपील की कि यदि वह अपने अपने स्तर पर अपने घरों में खाद का उत्पादन करें तो एक विकट समस्या का हल हो जाएगा।’
महापौर श्री सुनील उनियाल गामा द्वारा नगर की स्वच्छता के लिए सभी स्वच्छता चैंपियंस द्वारा किये गये प्रयासों, जन जागरूकता कार्यक्रमों से अवगत होते हुए वर्तमान में भी अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखने की अपील की गई। सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘स्वच्छता की चाबी’ किसी एक व्यक्ति विशेष को नहीं बल्कि पूरे स्कूल पूरे मोहल्ले पूरे वार्ड एवं पूरे शहर को मिली है। सीमित संसाधन होने के उपरांत भी हम सभी देहरादून वासी नए मुकाम हासिल कर रहे हैं और हासिल करने का हौसला रखते हैं।’
संस्था श्रेणी से नेचर बडी, कॉलेज एवं इंस्टिट्यूट श्रेणी से डीआईडी यूनिवर्सिटी और रेजिडेंशियल कम्युनिटी सिद्धार्थ पैराडाइज, इको ग्रुप और सार्वजनिक उपक्रम में ओएनजीसी को ‘स्वच्छता की चाबी’ से सम्मानित किया गया |
सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता सेवा सम्मान पत्र, कचरे से बनी उपयोगी वस्तुएं एवं हर्रावाला स्वच्छता केंद्र में बनाई गई जैविक खाद देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 200 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया। आज के कार्यक्रम में देवेंद्र पाल सिंह, डॉक्टर संजय, डॉ. राकेश डंगवाल , नवीन कुमार सडाना,आदित्य , मिताली, सौरभ आदि मौजूद रहे |
Recent Comments