Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowस्टार प्रचारक एवं हरियाणा के सीएम खट्टर ने थीम सॉन्ग किया रिलीज,...

स्टार प्रचारक एवं हरियाणा के सीएम खट्टर ने थीम सॉन्ग किया रिलीज, भाजपा प्रत्याशी जोगिंदर रौतेला के लिए किया प्रचार

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, भाजपा के प्रत्याशी जोगिंदर रौतेला के समर्थन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक जनसभा को संबोधित किया, तो वही लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र में मनोहर लाल खट्टर द्वारा भाजपा के प्रत्याशी मोहन बिष्ट के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार किया गया अपने संबोधन और मीडिया से बात करते हुए मनोहर लाल खट्टर की जनसभा मंगल पड़ाव स्थित एक निजी बैंकट हॉल में आयोजित की गई थी जनसभा में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुमाऊं के लोक देवता गोल्ज्यू को प्रणाम करते हुए उनके जयकारे के नारे लगाए और भाजपा प्रत्याशी जोगेंद रौतेला को वोट देकर चुनाव जिताने की अपील की अपने संबोधन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि में दोबारा से भाजपा की सरकार बने इसको लेकर वहां प्रचार में आए हैं प्रदेश की धामी सरकार ने कम समय में काफी अच्छे काम किए हैं तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देव भूमि उत्तराखंड का समय समय पर ध्यान दिया है चाहे वह केदारनाथ और बद्रीनाथ पुनर्निर्माण का काम हो या ऑल वेदर रोड ओं का निर्माण हो ऐसे बहुत से काम है जिससे प्रधानमंत्री द्वारा देवभूमि उत्तराखंड को दिया गया है जिससे राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है।

भीमताल सीट से दस प्रत्याशी मैदान में, एक ने नाम वापस लिया

भीमताल, नामांकन वापसी के बाद भीमताल सीट पर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गयी है। इस बार सीट पर भाजपा, कांग्रेस, यूकेडी, बसपा, सपा समेत निर्दलियों को मिलाकर 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सीट से एकमात्र आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि के तौर पर नंदा बल्लभ ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 14 फरवरी को 101288 मतदाता करेंगे। इस बार सीट पर 4 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं जो अपने क्षेत्र में लोगों के साथ अच्छी पैठ भी रखते। जिस प्रकार निर्दलीयों का चुनाव प्रचार चल रहा उससे साफ है कि यह राजनीतिक दलों के समीकरणों को काफी हद तक प्रभावित कर सकते हैं।

भीमताल सीट से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी

राम सिंह कैड़ा भाजपा
दान सिंह भंडारी कांग्रेस
हरीश चंद्र राहुल यूकेडी
भुवन आर्या बसपा
विक्रम सिंह सपा
सागर पांडे आप
मनोज साह निर्दलीय
लाखन नेगी निर्दलीय
सुरेश चंद्र निर्दलीय
प्रकाश आर्य निर्दलीय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments