Sunday, February 23, 2025
HomeStatesDelhiहडको तथा एमओएचयू के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

हडको तथा एमओएचयू के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

नई दिल्ली, हडको ने आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के साथ वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए मुख्य लक्ष्य स्थापित करने हेतु एक समझौता ज्ञापन(एमओयू) पर हस्ताक्षर किए । इस समझौता ज्ञापन पर  दुर्गा शंकर मिश्रा, सचिव, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) तथा  कामरान रिज़वी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको के बीच हस्तारक्षर,  एम नागराज, निदेशक (कॉर्पोरेट प्लाकनिंग) तथा  डी. गुहन, निदेशक(वित्ता) की उपस्थिति में किए गए ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments