Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowबिटियां के हत्यारों को मिले कठोरतम दण्ड: अन्नू कक्कड़

बिटियां के हत्यारों को मिले कठोरतम दण्ड: अन्नू कक्कड़

भाजपा पार्षद दल व मण्डल पदाधिकारियों ने चन्द्राचार्य चौक से ऋषिकुल तक कैण्डल मार्च निकालकर की आरोपियों को फांसी देने की मांग

हरिद्वार, (कुल भूषण) । हरिद्वार की बिटियां की जघन्य हत्या के आरोपियों को फांसी देने व बिटियां की आत्मा की शांति हेतु भाजपा पार्षद दल के उपनेता राजेष षर्मा के संयोजन में भाजपा पार्षद दल व भाजपा मण्डल पदाधिकारियों ने चन्द्राचार्य चौक से ऋषिकुल तक कैण्डल मार्च निकालकर की आरोपियों को फांसी देने की मांग की।
महिला मोर्चे की प्रदेष महामंत्री अन्नू कक्कड़ ने कहा कि बिटियां की निर्मम हत्या ने तीर्थनगरी को शर्मसार कर दिया है।

बिटियां के हत्यारों को कठोरतम दण्ड मिलना चाहिए।
भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल ने कहा कि दोषियों को इस जघन्य अपराध के लिए अतिषीघ्र फांसी की सजा मिलनी चाहिए जिससे भविष्य में कोई इस प्रकार की घटना करने की हिम्मत न कर सके।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए उसकी सम्पत्ति को जब्त किया जाये। यदि स्थानीय पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो भाजपा पार्षद दल प्रदेश के डीजीपी से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि इस घटना से तीर्थनगरी वासियों में काफी आक्रोश व भय का वातावरण व्याप्त है। पुलिस को विश्वास बहाली के लिए फरार आरोपी को गिरफ्तार कर दोषियों को अतिशीघ्र फांसी के फंदे तक पहुंचाना होगा।
इस अवसर पर प्रान्तीय भाजपा नेता सुभाष चन्द, भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, मयंक गुप्ता, राजकुमार अरोड़ा, पार्षद विनित जौली, अनिल वशिष्ठ, राधेकृष्ण शर्मा, रामेश्वर बड़ौदिया, योगेन्द्र सैनी, सपना शर्मा, ललित रावत, प्रशांत सैनी, नितिन माणा, पिंकी चौधरी, रेनू अरोड़ा, प्रीतकमल सारस्वत, आशा सारस्वत, विमला देवी, विवेक उनियाल, निशा नौडियाल, आनन्द सिंह नेगी, सुनील पाण्डे, हितेश कुमार, कमल बृजवासी, योगेन्द्र अग्रवाल, सुरेश शर्मा, सचिन अग्रवाल, विदित शर्मा, तरूण नैयर, दीपांशु विद्यार्थी, गौरव भारद्वाज, दीपक शर्मा, आई.पी. सिंह, महेन्द्र धामा, दिव्यम यादव, सन्नी गिरि, लोकेश गिरि, अनुज सैनी, रमित दत्ता, आदित्य गौड़, रणधीर गुर्जर, विकल राठी आदि समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments