Thursday, February 6, 2025
HomeNationalपेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार के राहत देने के बाद और किन राज्यों...

पेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार के राहत देने के बाद और किन राज्यों ने घटाया टैक्स

Petrol Price Today: मोदी सरकार सरकार ने शनिवार को पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: आठ रुपये एवं छह रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की घोषणा की थी। इससे कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है।

10 फीसदी बढ़ गया था घर का बजट

हाल के दिनों में पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ने से घर का बजट करीब 10 फीसदी बढ़ गया था। लोकल सर्कल की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी से केवल आने-जाने का ही नहीं बल्कि माल ढुलाई महंगी होने से सब्जी और खाने-पीने के अन्य सामान के साथरोजमर्रा के कई उत्पादों के दाम में उछाल देखा गया है।

इन राज्यों ने तेल पर वैट घटाया

महाराष्ट्र, राजस्थान एवं केरल ने रविवार को पेट्रोल-डीजल पर स्थानीय शुल्क वैट में कटौती की। महाराष्ट्र ने पेट्रोल पर वैट 2.08 रुपये और डीजल पर 1.44 रुपये प्रति लीटर घटाया है। राजस्थान ने पेट्रोल पर 2.48 रुपये और डीजल पर 1.16 रुपये घटाया। केरल पेट्रोल पर 2.41 रुपये और डीजल पर 1.36 रुपये कम किया।

इन पांच कारणों से घटाए दाम

बढ़ते तेल के दाम
खुदरा और थोक महंगाई की ऊंची दर
खाद्य महंगाई में तेज उछाल
बैंकों की ब्याज दरों में तेजी
आम आदमी को राहत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments