Thursday, May 2, 2024
HomeTrending Nowपुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की महत्ता एवं फिटनेस को लेकर कमेटी का...

पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की महत्ता एवं फिटनेस को लेकर कमेटी का गठन, अध्ययन कर सुविचारित नीति कमेटी करेगी प्रोपोज

देहरादून, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के कल्याणार्थ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य की महत्ता समझाने और उनकी फिटनेस को बढ़ावा देने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गयी है, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, पुलिस उप महानिरीक्षक, यातायात, पुलिस उप महानिरीक्षक, पी/एम, पुलिस उप महानिरीक्षक, अभिसूचना सदस्य हैं। उक्त कमेटी अन्य राज्यों के पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बलों में स्वास्थ्य व फिटनेस के सम्बन्ध में बनाये गये नियमों व एसओपी का भी अध्ययन कर सुविचारित नीति प्रोपोज करेगी। अक्सर देखने में आता है कि पुलिसकर्मी तनावपूर्ण, व्यस्त एवं अव्यवस्थित जीवनशैली के कारण अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते, जिससे वे असमय तनाव व बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। इसका प्रभाव उनकी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ता है। इस विषय की गंभीरता को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों से न केवल पुलिस कर्मियों को फायदा होगा बल्कि उनकी कार्यक्षमता में भी बढ़ोतरी होगी |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments