Monday, January 13, 2025
HomeTrending Nowअखाड़ा  परिषद अध्यक्ष व महामंत्री ने की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

अखाड़ा  परिषद अध्यक्ष व महामंत्री ने की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

हरिद्वार 9 जुलाई (कुलभूषण ) हरिद्वार कुम्भ मेला 2021 के सकुशल समापन होने के बाद प्रयागराज कुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों ने चर्चा शुरू कर दी है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज एवं महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उन्हे 2024 में प्रयागराज में होने वाले कुम्भ मेला के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण चर्चा की। इस दौरान प्रयागराज कुम्भ को दिव्य और सुव्यवस्थित बनाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

गत दिवस अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महामंत्री ने  लखनऊ   स्थित यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय में उनसे भेंट कर उन्हे प्रयागराज में 2024 में होने वाली कुम्भ मेला के सम्बन्ध में चर्चा की। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि चूकि कुम्भ मेला प्रयागराज के आयोजन में मात्र ढाई साल का समय रह गया है मेले को सुव्यवस्थित और दिव्य भव्य बनाने के लिए अभी से योजना बनाकर उसे मूर्त रूप देने की जरूरत है। अखाड़ा परिषद के महामंत्री एवं श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा कि प्रयागराज में पूर्ण कुम्भ वर्ष 2024 में आयोजित होगा।

इसलिए अखाड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर उन्हे 2024 कुम्भ मेला के सकुशलएव्यवस्थित तथा सुनियोजित तरीके से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण सुझाव  दिये गये है । मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही इस सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देशित कर कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। इस दौरान अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं महामंत्री ने उत्तराखण्ड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री को भी दूरभाष के जरिये शुभकामनाएं देते हुए कांवड़ मेला कराने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments