Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowमास्क व सेनेटाइजर वितरित कर श्रद्धालुओं व लोगो को जागरूक कर रहे...

मास्क व सेनेटाइजर वितरित कर श्रद्धालुओं व लोगो को जागरूक कर रहे व्यापारी

हरिद्वार 11 अप्रैल (कुलभूषण) कुंभ मेला स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए फेस मास्क एवं सैनिटाइजर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा हरिद्वार के व्यापारियों को एवं कुंभ में स्नान करने आए श्रद्धालुओं को वितरित किए गए जिला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप ने बताया की मेला क्षेत्र में  आने वाले श्रृद्वालुओ को वितरीत करने के उददेषयसे   कुंभ मेला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना से बचाव को देखते हुए फेस मास्क सैनिटाइजर एवं हैंड ग्लव्स उपलब्ध कराए गए

जिसको जिलाए शहर एमहानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं साथियों की मदद से सभी व्यापारी प्रतिष्ठानों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में वितरित किए गए हैं मेला स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का सम्मान करते हुए प्रत्येक व्यापारी की जिम्मेदारी बनती है की खुद भी मास्क पहने एवं अपने प्रतिष्ठान पर आने वाले सभी ग्राहक एवं श्रद्धालुओं को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें इस लिए लगभग सभी व्यपारियो को मास्क वितरित किये गए ह

मास्क वितरण करने वाले साथियों में मुख्य रूप से मास्टर सतीश चंद शर्मा ठाकुर सुरेश राजीव भट्ट राजेंद्र विपिन शर्मा राजन कौशिक सनी मल्होत्रा गुरचरण सिंहएसतेंद्र बिष्ठ अमित शर्मा नीलम शर्मा आनंद बड़थ्वालदराहुल बंसल प्रदीप महेश वैश्य शानू गिरी शुभम जोशी नरेश शर्मा अजय अरोड़ा  विकास शर्मा बलकेश रजोरिया   गौरव सचदेवा     प्रमुख रूप से षामिल रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments