देहरादून, शहीद राज्य आंदोलनकारी पर टिप्पणी को लेकर नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा हो गया। जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों के बीच तीखी तकरार हुई और कांग्रेस पार्षद बैठक छोड़ बाहर निकल आए हैं। सोमवार को
वार्ड की सड़क का नामकरण करने पर कांग्रेस पार्षद ने शहीद आंदोलनकारी को लेकर टिप्पणी कर दी। इस पर भाजपा के पार्षद भड़क गए। उन्होंने उत्तराखंड आंदोलनकारियों के अपमान का आरोप लगाया। उधर नगर निगम सभागार में सोमवार सुबह 11 बजे बोर्ड बैठक शुरू हुई। बैठक में सेलाकुई स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट शिफ्टिंग के प्रस्ताव का कुछ पार्षदों ने विरोध किया। इसके अलावा भी वार्डों में स्ट्रीट लाइटें लगाने, सफाई व्यवस्था ठीक करने समेत कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास समेत अन्य पार्षद मौजूद रहे।
Recent Comments