हरिद्वार 22 फरवरी (कुल भूषण) कुंभ मेला 2021 के पावन पर्व शाही स्नान के दौरान तीर्थ नगरी हरिद्वार में देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों श्रद्धालु पर राज्य सरकार द्वारा जटिल प्रक्रिया को संशोधित व सरलीकरण किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन के दूसरे दिन पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में कोटद्वार से देहरादून जाते समय चंडी चौराहे के समीप सिंचाई विभाग के बंगले में कैबिनेट मंत्री डॉण् हरक सिंह रावत से संयुक्त मोर्चे के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को अपना एक सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
इस अवसर पर संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉण् हरक सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड सरकार द्वारा कुंभ मेला 2021 के आयोजन में सख्ताई करने का उद्देश्य यह है कि अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों की वजह से कुंभ मेला यात्रा के दौरान कोरोना महामारी विकराल रूप ना लेलेंए इसीलिए सरकार की और से कुंभ मेले को लेकर यात्री प्रवेश पर सख्ताई बढ़ती जा रही हैए उन्होंने यह भी कहा संयुक्त मोर्चे की न्याय संगत मांगों पर आगामी कैबिनेट की बैठक में पुनः चर्चा की जाएगी
लघु व्यापार एसो के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा की व्यापारी प्रदेश के आर्थिक विकास की रीढ़ है और हरिद्वार का व्यापारी तो कोरोना में भी अपने दुख को भुल कर लोगों की सहायता करता रहा है पर अब व्यापारी की कमर टूट गई है 2019 अक्टूबर से अब तक हरिद्वार की दुकानो के ताले नही खुले है व्यापारी कुंभ मेला व सरकार की और आशा भरी नज़रों से देख रहा है ऐसे मे एसओपी मे लचीला पन लाया जाना बहुत ज़रूरी है।
हरिद्वार पहुँचे कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत से एसओपी में सरलीकरण किये जाने की मांग करते संयुक्त मोर्चे के संगठनों की और से ज्ञापन देते प्रवीण शर्मा सुमित अरोड़ा राजेंद्र पाल मंजू सिंह तोमर नितीश अग्रवाल दीपक मेहरा जयसिंह बिष्ट विशाल मूर्तिभट्ट आदित्य दारा पुष्पेंद्र गुप्ता आदेश मारवाड़ी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Recent Comments